Road Traffic Rules Signs and Symbols in Hindi – भारत में सड़क यातायात के नियम व चिन्ह

भारत में सड़क दुर्घटना के नियमो की जनकारी रखने वाले और उनका पूर्ण रूप से पालन करने वाले लोगो की संख्या बहुत काम है। इसलिए आये दिन एक्सीडेंट के किसी न किसी से हाथ धोना पड़ता है। आज हम इस आर्टिकल में Road Traffic Rules Signs and Symbols in Hindi – भारत में सड़क यातायात के नियम व चिन्ह के बारे जानेंगे। यह आर्टिकल बच्चो एवं बड़ो को सड़क यतत के नियमो और चिह्नों के बारे में जागरूकता प्रदान करेगा।

भारत में सड़क दुर्घटना के कुछ फैक्ट्स

  • 2017 में कुल 4.64 लाख रोड एक्सीडेंट रिकॉर्ड हुए। उनमे 4.7 लाख लोग घायल व 1.47 लाख लोगो की मौत हुई।
  • 2017 में रोड एक्सीडेंट की वजह से हर 10 मिनट में 3 व्यक्तियों की मौत हुई।
  • इनमे से 35,975 लोगो की मौत हेलमेट न पहनने से व 28,896 लोगो की मृत्यु सीट बेल्ट न पहनने की वजह से हुई।
  • रोड सेफ्टी 2018 पर ग्लोबल स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार, भारत में सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाले घातक परिणाम के बढ़ते ही जा रहे हैं।

Road Traffic Rules in Hindi – भारत में यातायात के नियम

Road Traffic Rules

1. हमेशा लेफ्ट साइड चले

भारत में वाहन चलाने और पैदल चलने के लिए लेफ्ट साइड का Road Traffic Rules है। यह सभी देशो में अलग अलग है।

2. ओवरटेक

हमेशा ध्यान रखे की ओवरटेक अपने राइट साइड से ही करे।

3. ओवरटेक निषेध

इन कुछ स्थितियों में ओवरटेक करना निषेध है :

  • वहा ओवरटेक करने की कोशिश न करे जहाँ पर आपको आगे का एकदम साफ न दिख रहा हो। जैसे – घुमाव में , बड़े वाहन के कारण आदि।
  • उस समय ओवरटेक ना करे जब आपको कोई दूसरा वाहन ओवरटेक कर रहा हो।
  • ओवरटेक तभी करे जब आपसे अगले वाहन का ड्राइवर आपको सिग्नल दे दे।

4. पैदल यात्री

पैदल यात्रियों को जेब्रा क्रॉसिंग से रोड क्रॉस करने का हक़ है।

5. इमरजेंसी वाहन

यह आपका दायित्व है की इमरजेंसी वाहन को रास्ता दे और आगे जाने दे। यह एक महत्वपूर्ण Road Traffic Rules है। जिसका पालन हमे किसी दंड के प्रावधान के कारन नहीं बल्कि मानवता के कारण भी करना चाहिए।

6. “U” Turn

  • यू टर्न तभी किया जा सकता है जब :
  • जब वहां कोई यू टर्न निषेध का वार्निंग चिन्ह ना हो।
  • यू टर्न लेने से पहले ड्राइवर के द्वारा अन्य वाहनो को आवश्यक सिग्नल दिया जाये।
  • जब आपके वाहन के आसपास को ट्रैफिक नहीं है और यू टर्न लेना एकदम सेफ है।

7. इंडीकेटर्स

यह एक नार्मल सा परन्तु काफी उपयोगी Road Traffic Rules है। रोड पर सीधे चलने के अलावा कोई भी अन्य गतिविधि करने से पहले इंडीकेटर्स का प्रयोग जरूर करे।

8. पार्किंग

जब आप अपने वाहन को पार्क करे तो यह सुनिश्चित करले की वहां कोई ‘नो पार्किंग’ का बोर्ड नहीं लगा हुआ है।

9. One Way Road (वन वे रोड)

वन वे रोड का मतलब होता है की वाहन एक ही दिशा में चल सकते है। आप उनसे विपरीत दिशा की और नहीं जा सकते है। इसलिए ध्यान रखे की जिस रोड पर आप जा रहे है और अगर वह रोड वन वे है तो उसी दिशा में जाये जिस दिशा में जाने का संकेत है।

10. Stop Lines

ध्यान रखे की अगर आपको स्टॉप लाइन्स दिखती है तो आपको उस से पहले रुकना होता है।

11. Towing (घिसना)

Towing करना स्वीकार्य नहीं है जब तक की :

  • कोई वाहन ख़राब ना हो जाये।
  • पूर्ण रूप से न बना हुआ वाहन हो।
  • Registered trailers हो।

12. Noise आवाज़

ड्राइवर को यह नहीं करना चाहिए :

  • फालतू हॉर्न बजाना
  • हॉर्न निषेध क्षेत्र में हॉर्न बजाना जैसे हॉस्पिटल और स्कूल क्षेत्र में
  • हॉर्न बहुत ज्यादा तेज़ , चिड़चिड़ा नहीं हो
  • ऐसे वाहन का उपयोग ना करे जो ज्यादा आवाज़ करता हो
  • बिना silencers के वाहन का उपयोग

13. ट्रैफिक लाइट

लगभग हर चौराहे पर लगी हुई लाल, पिली और हरी बत्ती का पालन करना अनिवार्य है। इसके बारे में निचे विस्तार से बताया गया है।

14. दुरी बनाये रखे

जब आप रोड पर होते है तो वहां बहुत सारे वाहन होते है। जो वाहन आपसे आगे चल रहे है उनसे निश्चित दुरी बनाये रखना जरुरी है ताकि किसी situation में एक्सीडेंट होने से बचा जा सके।

15. Essential Documents (जरुरी डाक्यूमेंट्स)

एक ड्राइवर के द्वारा वाहन चलते वक़्त यह साथ रखना अनिवार्य है :

a.  Driving license
b.  Registration certificate of the vehicle
c.  Taxation certificate
d.  Insurance certificate
e.  Fitness certificate
f.  Permit

यह भी पढ़े :

Traffic Light Signs in HIndi ट्रैफिक लाइट चिन्ह

1. Red Light : रेड लाइट का सिग्नल हमें जेबरा क्रॉसिंग से पहले रुकने का संकेत देता है।

ताकि ज़ेब्रा क्रॉसिंग पर से पैदल यात्री रोड क्रॉस कर सके व दूसरी तरफ का ट्रैफिक क्लियर हो सके।

Red light Road Traffic Rules
Red Light Sign

2. Green Light : ग्रीन लाइट हमे संकेत देती है की हम आगे बढ़ सकते है। परन्तु उस से पहले अपने आस पास जरूर देख ले।

Green light Road Traffic Rules
Green Light Sign

3. Yellow Light : पिली लाइट का मतलब चलने को तैयार होआ होता है अर्थात जब पिली लाइट लाइट दिखे तो समझ जाये की अब थोड़ी ही देर में लाइट हरी होने वाली है।  

Yellow light Road Traffic Rules
Yellow Light Sign

ये तीनो सिग्नल आपको लगभग सभी चौराहो पर मिल जाते है। इनका पालन करके आप सड़क दुर्घटना से बच सकते है।

Road Traffic Signs in HIndi – यातायात चिन्ह

कुछ प्रमुख यातायात चिन्ह का विवरण निचे दिया गया है। ये चिन्ह आपको सामान्यता देखने को मिल जाते है।

S.No.यातायात चिन्हचिन्ह का नामचिन्ह का अर्थ
1no-entry-sighNo Entry
(प्रवेश निषेध)
इस चिन्ह का अर्थ होता है की आपको गाड़ी के साथ आगे जाने की आज्ञा नहीं है। दूसरा रास्ता चुने।
2one-way
one-way2
One Way
एक तरफ का रास्ता
इसका मतलब है की सड़क पर ट्रैफिक एक तरफ ही जाता है। दोनों तरफ नहीं।
3no-rright-turnNo Right
दाहिने मोड़ना निषेध
इसका अर्थ है की आप वाहन को दाहिने नहीं मोड़ सकते है।
4no-left-turn-traffic-rule-signNo Left
बाहिने मोड़ना निषेध
आप वाहन को बाहिने नहीं मोड़ सकते है
5no-u-turn-signNo U turn
यू मोड़ना निषेध
इसका मतलब है की आप वाहन को यहाँ से यू टर्न नहीं ले सकते है।
6no-overtaking-sighNo Overtaking
आगे निकलना मना
दूसरे वाहनों से आगे निकलना मना है।
7no-parking-ruleNo Parking
पार्क करना निषेध
जहाँ यह बोर्ड लग रहा है वह पार्किंग करना निषेध है।
8no-truck-ruleNo Truck
ट्रक निषेध
यहाँ ट्रक का आना जाना निषेध है।
9no-pedestrianNo Pedestrian
पैदल यात्री निषेध
इस रोड पर पैदल चलना निषेध है। केवल वाहन को चलाने की अनुमति है।
10no-cycle-signNo Cycle
साइकिल निषेध
इस क्षेत्र की रोड पर साइकिल चलना निषेध है।
11no-all-motor-vehicalNo All Motor Vehicle
सभी वहां निषेध
यहाँ किसी भी प्रकार का वाहन के आने की अनुमति नहीं है।
12give-wayGive Way
रास्ता दे
जो भी वाहन आपके दाए हाथ पर है उन्हें जाने दे।
13no-horn-area No Horm
हॉर्न न बजाये
इस क्षेत्र में हॉर्न ना बजाये।
14speed-limit-50 Speed Limit 50
गति सिमा 50
वाहन की गति की सीमा 50 तक सिमित रखे।
15stop Stop
रुके
यहाँ ठहरे। यहाँ चिन्ह आपको टोल प्लाजा पर मिलता है।
Road Traffic Rules signs in hindi

India में Road Traffic Sign के प्रकार in Hindi

1. Mandatory sign (अनिवार्य संकेत)

Mandatory Road Traffic Rules sign
Mandatory traffic sign chart in hindi
Mandatory Road Traffic Rules sign
Mandatory traffic sign chart in hindi

जैसा की नाम से आपको इसका मतलब पता चल गया होगा। Mandatory traffic sign वे Road signs है जिनका की सख्ती से पालन करना अनिवार्य (compulsory) है। सरकार ने इनका पालन नहीं करने वलोके लिए दंड का प्रावधान किया हुआ है। जो की हाल ही में काफी ज्यादा बढ़ाया गया है क्योंकि नियमो का पालन सख्ती से नहीं किया जा रहा था और इसकी वजह से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी होती जा रही थी।

2. Cautionary signs (सावधानी के संकेत)

Cautionary signs Road Traffic Rules
Cautionary traffic signs chart in hindi
Cautionary signs
Cautionary traffic signs chart in hindi

सड़क उपयोगकर्ताओं को सड़क पर संभावित खतरों या सुरक्षा खतरों का एहसास कराने के लिए इन यातायात संकेतों की आवश्यकता होती है। ये संकेत, एक तरह से, ड्राइवर को सावधानी बरतने के लिए उपयोग करते हैं जो उसे किसी स्थिति को संभालने के लिए तैयार करने के लिए आवश्यक कदम उठाते हैं।

3. Informatory Signs (सूचनात्मक संकेत)

Informatory Road Traffic Rules
Informatory traffic signs chart in hindi
Informatory Road Traffic Rules
Informatory traffic signs chart in hindi

ये वो ट्रैफ़िक संकेत हैं, जिनका उपयोग रोड का उपयोग करने वालो को दूरियों, पेट्रोल स्टेशनों, पास के हॉस्पिटल, सार्वजनिक सुविधा आदि जानकारी के बारे में बताने के लिए किया जाता है।

Conclusion

इस आर्टिकल में आपने पढ़ा :

  • Road Traffic Rules in Hindi (driving rules in hindi)
  • Road Traffic Signs and Symbols in Hindi
  • India में Road Traffic Sign के प्रकार
  • भारत में सड़क दुर्घटना के कुछ फैक्ट्स
    और भी बहुत सी जानकारियाँ पढ़ी है। जो की आपके दैनिक जीवन में काफी ज्यादा काम आने वाली है।

यह सभी जानकारी सरल भाषा में बताई गयी है की अगर आप स्टूडेंट है तो आपको आसानी से समझ आ जाएगी और पूरा आर्टिकल है की आपको कही और नहीं जाना पड़ेगा। ट्रैफिक sign के बारे में सभी इनफार्मेशन को एक जगह लेकर आपके सामने रख दिया गया है।

उम्मीद है की यह आर्टिकल Road Traffic Rules in Hindi (driving rules in hindi) आपको पसंद आया होगा।

इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर share करना ना भूले और विजिट करते रहिये आपकी अपनी वेबसाइट HindiSol.com .

यह भी पढ़े :

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here