MP की Full Form क्या है ? What is the full form of MP

अगर आप एक स्टूडेंट है और खासकर जब आप किसी सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे हो तो GK काफी मायने रखता है। एमपी के बारे में जानकारी ऐसी एक महत्वपूर्ण चीज है जो कि आप को काफी फायदा पहुंचा सकती है क्योंकि एमपी सामान्य काम में आने वाले शब्द है परंतु इसके बारे में अधिक जानकारी बहुत कम लोगों को पता है। अगर आप MP की Full Form क्या है? और उसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

हमने पिछली पोस्ट में बताया था कि MLA की फुल फॉर्म क्या है ? उसकी योग्यता है, MLA कैसे बने और एमएलए के कर्तव्य जिम्मेदारियां। मुझे आपकी पोस्ट पसंद है आई होगी तो चलिए आज बात करते हैं MP के बारे में की MP की Full Form क्या है? एमपी कैसे बने एमपी के कर्तव्य।

MP Full Form

MP की Full Form क्या है?

MP की Full Form Member of Parliament होती है और हिंदी में MP की Full Form “संसद का सदस्य” है।

वैसे तो MP की कई सारी फुलफॉर्म है जो की हम दैनिक जीवन में काम में लेते है। उनके बारे में निचे बताया गया है। इनके अलावा एक महत्वपूर्ण फुलफॉर्म और भी है जो की काफी आम है। वह है Madhya Pradesh (मध्यप्रदेश) .

MP कौन होता है ? MP कैसे बने?

जैसा की हमने ऊपर बताया की MPMember of Parliament (संसद का सदस्य) होता है। संसद के बारे में तो आपने सुना ही होगा। संसद में दो सभाये होती है –

  • लॉक सभा
  • राज्य सभा

राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव राज्य की विधान सभा के चुने हुए सदस्यों द्वारा होता है। लोक सभा के सदस्‍यों का चुनाव आम चुनावों के माध्‍यम से वयस्‍क मताधि‍कार के आधार पर होता है। लोक सभा का सदस्‍य होने के लि‍ए कि‍सी व्‍यक्‍ति ‍को भारत का नागरि‍क होना चाहि‍ए तथा 25 वर्ष से कम आयु का नहीं होना चाहि‍ए।

तो इन प्रक्रियाओं से MP का चुनाव किया जाता है और फिर वे संसद के सदस्य बनकर राज्य सभा या लोक सभा में सम्मिलित होते है।

MP के बारे में जानकारी (वीडियो देखे)

Mp (संसद के सदस्य) की योग्यता

  • वह भारत का नागरिक हो
  • लोक सभा के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष और राज्य सभा के लिए 30 वर्ष
  • मतदाता सूचि में नाम हो
  • पागल व दिवालिया न हो।

Mp (संसद के सदस्य) सदस्यों के वेतन एवं भत्ते

एक हजार चार सौ रूपये प्रति मास की पेंशन, 500 रूपये प्रतिमास का वेतन, 3000 रूपये मासिक का निर्वाचन क्षेत्र और 1000 रूपये कार्यालय खर्चा मिलता है। फ्री में 28 एयरोप्लेन की यात्राएं और फ्री रेलवे द्रारा यात्राएं, निशुल्क मकान और चिकित्सा सेवाएं।

सदस्यों को जो अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती हैं उनमें आशुलिपिक तथा टंकण पूल, आयकर में राहत, कैंटीन, जलपान और खानपान, क्लब, कामन रूम, बैंक, डाकघर, रेलवे तथा हवाई बुकिंग तथा आरक्षण, बस परिवहन, एल पी जी सेवा, विदेशी मुद्रा का कोटा, लॉकर, सुपर बाजार आदि शामिल है। संसद परिसर में एकमात्र सदस्यों के लिए एक सुसज्जित प्राथमिक चिकित्सा अस्पताल भी है।

कुछ अन्य Full forms of MP

1 Madhubani Painting (artwork; India)
2 Magic Points (gaming)
3 Magnetic Pressure
4 Mail Protocol
5 Mana Points (role playing games)
6 Management Partner
7 Mandatory Present
8 Master Pattern
9 Medical Progress
10 Medium-Power
11 Mental Pain
12 Message Personnel (French: Personal Message)
13 Message Processor
14 Message Protocol
15 Middle Point
16 Mini Process
17 Minimum Phase
18 Modulation Parameter
19 Module Processor
20 Movement Planner
21 Movement Projection (software)
22 Moxie Points
23 Muscularity Points
24Main Process
25Main Processor
26Main Program
27Main Propulsion
28Man Power
29Management Plan
30Market Place
31Maximum Parsimony
32Maximum Power
33Mazda Protege (automobile)
34Measurement Point
35Measuring Point
36Mechanical Pencil
37Media Player
38Medical Physics
39Medida Provisória (Brazil)
40Medium Pressure
41Meeting Point
42Mega Pixel (digital cameras)
43Melrose Place (TV show)
44Melting Point
45Member of Parliament
46Member of Parliament (also seen as MoP)
47Messenger Plus!
48Metal Particle (recording technology)
49Metal Products (various locations)
50Methylprednisolone
51Metroid Prime (game)
52Metroid Prime (video game)
53Metropolitan Police
54Mexican Peso (currency)
55Microphone
56Mid-Point
57Milepost
58Military Police
59Miljöpartiet de Gröna (Swedish political party)
60Ministério Público (Brazil)
61Ministerio Público (Spanish)
62Missing Person
63Monetary Policy
64Money Purchase (type of qualified retirement plan)
65Moneypenny (Jane Moneypenny, fictional James Bond character)
66Monitoring Plan
67Monthly Payment
68Monty Python
69Moorpark
70Motion Picture
71Motor Pool
72Multi Purpose
73Multilink Protocol
74Multiple Path
75Multi-Point
76Multi-Port
77Multiprocessor
78Multi-Protocol
79Muscle Pharm
80Music Producer

Conclusion

सामान्य ज्ञान के स्टूडेंट्स के साथ साथ MP के बारे में सभी की ध्यान होना चाहिए। आज हमने इस आर्टिकल में जाना की MP की Full Form in Politics और MP की अन्य सभी फुल फॉर्म जो की दैनिक जीवन में काम आती है।

मप फुल फॉर्म के साथ में जाना की MP कैसे बने और योगयता क्या होनी चाहिए और MP का वेतन कितना होता है।

यहाँ रतिकाल आपको कैसा लगा कमेंट करके बताये और अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here