1K Means और 1M Means in Hindi क्या होता है? – 1K और 1M का मतलब क्या होता है?

आजकल हर कोई सोशल मीडिया चलाता है। आप भी चलाते होंगे। तो आपने देखा होगा कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स और लाइक 1k और 1m में दिखते है। यूट्यूब पर भी ऐसा ही था परंतु हाल ही में आए यूट्यूब के नए अपडेट में उन्होंने वीडियो के व्यूज, लाइक और सब्सक्राइबर को भारतीय भाषा में हजार, लाख और करोड में बदल दिया है। आज हम जानेंगे की 1K Means in Hindi और 1M Means in Hindi क्या होता है ?

1k Means in Hindi

1k Means in Hindi – 1K का मतलब हिंदी में

1k Means in Hindi
1k

देखिये K का सभी जगह मीनिंग अलग अलग है। K एक symbol है जिसका अलग अलग उपयोग होता है। आज हम K का मीनिंग सोशल मीडिया में और मैथ में क्या है वह जानेंगे।

“K” काफी पुराण word है। इसका use ग्रीक भाषा में होता था और यह Kilohi या Kilo के नाम से जाना जाता था।

यहाँ पर K का meaning “1000 Units” से है। तो ऐसे में 1K का मीनिंग हुआ 1000 Units.

1K means = 1000 होता है
5K means = 5000 होता है
10K Means = 10000 होता है
100K Means = 1,00,000 होता है

इनका अधिकतम उपयोग सोशल मीडिया साइट्स – Facebook, Instagram, Twitter पर likes, share, comments और friends या followers के लिए किया जाता है।

यह भी देखे : 5 Best Video Banane Wala Apps Download 2020

1M Means in Hindi – 1M का मतलब हिंदी में

1M Means in Hindi
1 Million

जिस प्रकार से K एक यूनिट है जिसका मतलब 1000 होता है।

उसी तरह से M भी एक यूनिट है M का meaning होता है – Million (मिलियन) .

यूनिट मापने की इस इकाई का प्रयोग भारत में नहीं किया जाता है बल्कि western countries में अधिक किया जाता है। पर अब समय के साथ साथ और सोशल मीडिया में M का प्रयोग लाइक, कमेंट, शेयर और फ्रैंड्स या फॉलोवर्स को नापने (counting) के लिए किया जाता है।

1M means = 10 लाख
10M Means = 100 लाख
100M Means = 1000 लाख (1 बिलियन) ( 10 करोड़ )

यह भी जाने : MLA Ka Full Form Kya Hai – Full Form of MLA in HIndi

1B Means in Hindi – 1B का मतलब हिंदी में

1B Means in Hindi
1 Billion

यहाँ पर B का मतलब Billion (बिलियन) होता है। 1 बिलियन में 100 मिलियन या 10 करोड़ होते है।

1B means = 10 करोड़ (100 मिलियन)
10B Means = 100 करोड़ (1 अरब)
100B Means = 1000 करोड़ (10 अरब)

यह भी जाने :
MP की Full Form क्या है ? What is the full form of MP
Road Traffic Rules Signs and Symbols in Hindi

Video में देखे 1K, 1M aur 1B meaning in Hindi

What is 1k 1m 1b?

1k means 1,000
1m means 10,00,000 (10 लाख)
1b means 10,00,00,000 (10 करोड़)

Which is bigger M or K?

K मतलब हज़ार होता है और M मतलब दस लाख। तो इसके अनुसार M बड़ा होता है।

What 10m means?

10M Means = 100 लाख

conclusion

K और M का प्रयोग सोशल मीडिया पर और आजकल आम भाषा में प्रयोग। इस आर्टिकल में आपने जाना की 1K Means in Hindi और 1M Means in Hindi क्या होता है ? मुझे उम्मीद है की आपके सभी सवालो का जबाब आपको मिल गया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कमेंट करके बताये और सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here