5 Best Live Tv Dekhne Wala Apps, मोबाइल में फ्री टीवी देखने वाले App

पहले हम केवल TV पर ही Live shows देख सकते थे परन्तु आज का युग, टेक्नोलॉजी का युग है और इस बदलते ज़माने में स्मार्टफोन और इंटरनेट के आने के बाद हम अपने मोबाइल पर ही फ्री लाइव टीवी देख सकते है। आजकल लाइव टीवी देखने के लिए कई सारे Free Live Tv App देखने को मिल जाते है।

Live Tv Dekhne Wala App – अपने मोबाइल फ़ोन में Tv कैसे देखे ? आज हम आपको Best Live Tv देखे वाले Apps के बारे में बतायेंगे।

हम सभी का कोई न कोई पसंदीदा Show होता है या Cricket Match, जो की TV पर आता है। जब कभी कभी हम किसी काम से घर से बहार चले जाते हैं या लाइट नहीं आती या फिर अन्य किसी कारण से हम हमारा पसंदीदा Show या Cricket Match देख नहीं पते हैं। तब हम अपने मोबाइल पर Live Tv App के बारे में सर्च करते है ताकि Live TV देख सके।

और Google पर Live Tv Dekhne Wala App, Live Tv Kaise Dekhe Mobile Par, Mobile Par Tv Dekhne Wala App Kaun Sa Hain? , Free Tv Kaise Dekhe, Mobile Me Free Tv Kaise Dekhe, आदि के बारे में Search करते रहते हैं।

इन्ही समस्याओ के लिए आज हम आपको अपने मोबाइल में लाइव टीवी ( Tv Television ) देखने वाले Best App के बारे में बतायेंगे। जिससे आप कभी भी और कहीं पर भी अपने मोबाइल से Live Tv देख सकते हैं। वो भी एक दम फ्री में।

Live Tv Dekhne Wala App

Android Phone में Live Tv देखने के लिए आपको Play Store पर बहुत सारे एप्स देखने को मिल जाते है, लेकिन लगभग सभी ऐप्स ऐसे है जो की paid होते है मतलब की उनका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है और कुछ तो ऐसे ऐप्स भी है जिन पर सभी प्रीमियम चैनल नहीं आते। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको 5 Best Free Live Tv App के बारे में बता रहे है, जिनसे आप फ्री में टीवी देखकर आनद ले सकते हैं।

अपने Mobile में Live Tv देखने के लिए आपके पास Android Phone, Internet का होना जरुरी हैं। जिससे आप अपने मोबाइल में Live Channel देख सकते हैं। चलिए अब जानते हैं। Best Live Tv Dekhne Wala App कौन कौन से हैं।

1. Jio Live Tv App

आजकल के डिजिटल युग में, Live Tv देखने के तरीके भी बदल चुके हैं। अपने मोबाइल फ़ोन में Live Tv देखने के लिए Jio Tv App बेस्ट एप हैं। यहाँ पर आप अपने मन पसंद टीवी चैनल देख सकते हैं। Jio Tv में आपको Star Tv और Zee Tv के सारे चैनल मिल जायेंगे। Jio Tv App से आप अपने मोबाइल में कही पर भी Live Cricket Match, News, Movie, Shows आदि बहुत कुछ देख सकते हैं।

Jio Live Tv App की विशेषताएं:

  • चैनल की भरमार: जियो टीवी में स्टार टीवी, ज़ी टीवी और भी बहुत सारे चैनल्स मिलेंगे।
  • लाइव स्ट्रीमिंग: कहीं भी, कभी भी लाइव क्रिकेट मैच, न्यूज़, मूवी, शोज़ देख सकते हैं।

जियो टीवी ऐप ने Google Play Store पर 4.0 स्टार्स की रेटिंग प्राप्त की है और आप जानकर हैरान होंगे कि इसे 10 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है। इसका मतलब है कि यह ऐप बहुत ही पॉपुलर है और लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है।

जिओ लाइव टीवी एप का उपयोग करने के लिए कुछ स्टेप्स हैं:

स्टेप 1: Google Play Store से ऐप को डाउनलोड करें या निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी इस एप को डाउनलोड कर सकते है।

स्टेप 2: ऐप को इंस्टॉल करके ओपन करें।

स्टेप 3: इसके बाद आपको अपने मोबिने नंबर से एप में sign up करना है। यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है।

स्टेप 4: इसके बाद अपने पसंदीदा चैनल चुनें और देखना शुरू करें।

इस तरह, आप लाइव टीवी मोबाइल में ही देख सकते है और वो भी बिना किसी रुकावट के। अब आप अपने स्मार्टफोन में ही घर बैठकर टेलीविजन का आनंद उठा सकते हैं।

2. NexGTv Hd: Mobile Tv, Live Tv

आज के डिजिटल युग में, लाइव टेलीविजन देखने के तरीके बदल गए हैं। मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए टेलीविजन देखना अब और भी आसान हो गया है। NexGTv App भी Live Tv देखने के लिए सबसे अच्छा एप हैं। जो फ्री लाइव टीवी एप्प इंडिया की दुनिया में अपना अपना महत्वपूर्ण स्थान बना चुका है।

लाइव टीवी देखने के लिए इस एप्लीकेशन को बहुत लोग पसंद करते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको Live News, Movies, Tv Shows, Sports, Music आदि बहुत कुछ देख सकते हैं।

NexGTv: Live TV App

मल्टिपल कॉंटेंट ऑप्शन्स: NexGTv एप्प की खासियत यह है कि इस ऐप में कई सारे चैनल जैसे लाइव समाचार, मूवीज़, टेलीविजन शो, खेल, संगीत और भी बहुत कुछ फ्री में देखने को मिलते है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आपको हर किसी के लिए कुछ ना कुछ मिलेगा।

रेटिंग और पॉपुलैरिटी: इस एप्प को Google Play Store पर 3.7 स्टार की रेटिंग मिली है और यहीं नहीं, 50 लाख से अधिक बार यह एप्प डाउनलोड किया गया है। इसका मतलब है कि इसे लोग काफी पसंद करते हैं।

NexGTv Hd App कैसे डाउनलोड करें:

स्टेप 1: सबसे पहले Google Play Store से इस एप को डाउनलोड करे, इसको निचे दिए गए डाउनलोड बटन से भी डाउनलोड कर सकते है।

स्टेप 2: NexGTv को ओपन करके, अपने मोबाइल नंबर से साइनअप करे।

स्टेप 3: अपना मनपसन्द चैनल चुनकर, Live Tv देखे।

3. YuppTv- Live Tv App

बहुत से लोग अपने Mobile में Live Tv देखने के लिए इस App का उपयोग करते हैं। इस एप की लाइव स्ट्रीम क्वालिटी बहुत ही अच्छी है इस एप्लीकेशन में लाइव स्ट्रीमिंग बहुत ही अच्छी हैं इसलिए अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन धीमा है, तो भी आप बिना रुकावट के लाइव टीवी देख सकते हैं।

साथ ही साथ इस App में आपको काफी सारे न्यू फीचर्स देखने को मिलते है। हालांकि, मुफ्त में सिर्फ कुछ ही चैनल्स देख सकते हैं। अगर आप Free Live Tv देखना चाहते हैं, तो आप इस एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बनाये और अपने दोस्तों या परिवार वालो को रेफरल करते हैं, तो आपको 50-60 क्रेडिट मिलते हैं। जिससे आप फ्री में Live Tv देख सकते हैं।

इस App को Google Play Store पर 3.5 स्टार मिले हैं और इस एप्लीकेशन को 10 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है। अब आप सोच सकते हैं। ये App कितना अच्छा Tv देखने वाला App हैं।

YuppTv- Live Tv App को आप Google Play Store से या निचे दी गयी Link पर क्लिक करके भी आप अपने Phone में Install कर सकते हैं।

4. Airtel Xstream – Best Live Tv App

स्मार्टफोन्स आने के बाद Live TV देखने के तरीके ही बदल गए। अगर आप एयरटेल के यूजर है तो कहीं भी, कभी भी अपने मनपसंद शो या खेल देख सकते हैं।

Airtel Xstream App की मुख्य विशेषताएं :

विभिन्न कंटेंट : इस एप्लीकेशन को आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Install करके, आप आसानी से अपने मोबाइल में News, Cricket, Serial, Natak, Discovery आदि Live Tv देख सकते हैं।

रेटिंग और पॉपुलैरिटी : इस ऐप का गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग 3.4 है, जो इसकी पॉपुलैरिटी को दर्शाता है। अधिक बात करें तो, इसे 10 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है।

Airtel Xstream App का उपयोग कैसे करे :

स्टेप 1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके एप को इनस्टॉल करके ओपन करे।

स्टेप 2. इसके बाद मोबाइल नंबर से साइनअप करना है।

स्टेप 3. यहाँ आपको बहुत सारे चैनल मिलेंगे और मनपसंद चैनल पर आप Live Tv देख सकते है।

5. Hotstar Tv ( Live Tv देखने वाला App )

Hotstar का नाम आप सभी ने कभी ना कभी तो सुना ही होगा। यह एप्लीकेशन Live Tv देखने के लिए बहुत जी ज्यादा पोपुलर हैं। इसमें आप सभी चैनल देख सकते हैं। यहाँ पर आपको बच्चो के लिए भी कार्टून देख सकते हैं या अपने लिए News, Movies, Tv Shows आदि बहुत कुछ देख सकते हैं।

लोकप्रियता और डाउनलोड

Hotstar एक बेहद लोकप्रिय एप्लिकेशन है जिसका उपयोग लाखों लोग करते हैं। Google Play Store पर इसे 4.2 स्टार की रेटिंग मिली है और सबसे चौंकाने वाली बात तो ये है कि इसे 50 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।

सुविधाएं और कंटेंट

  • टेलीविजन शो: आप यहाँ सभी प्रकार के टेलीविजन शो देख सकते हैं।
  • कार्टून: बच्चों के लिए भी इसमें कई विकल्प हैं।
  • मूवीज और न्यूज: नवीनतम मूवीज और ताजा न्यूज भी आप इस पर देख सकते हैं।

Hotstar Live Tv App कैसे डाउनलोड करें?

इस एप्लीकेशन को आप Google Play Store से या निचे दी गयी Link पर क्लिक करके भी आप अपने Phone में Install कर सकते हैं।

Hotstar एप पर आप बहुत सारी चीजें देख सकते हैं, जैसे कि टीवी शो, मूवीज, न्यूज और कार्टून। यह इतना पॉपुलर है और रेटिंग के बावजूद भी, इसे डाउनलोड करना बेहद आसान है। तो आप भी इसे डाउनलोड करके Free Live Tv का मजा उठा सकते हैं।

यह जरूर पढ़े:-

  1. Hollywood Movie Download Karne Ki Website
  2. News Dekhne Wala Apps
  3. 5 Best Online Movie देखने वाला Apps
  4. Photo Par Song Kaise Lagaye App
  5. Jio Phone Me Movie Maker Online Se Video Kaise Banaye

Conclusion:-

इस तरह आप भी अपने मोबाइल में Live Tv Dekhne Wala App Download कर सकते हैं। आज आप Android Phone में Online Live Tv चलाना सिख गए होंगे। आपको बताये गए Best 5 Free Live Tv App देखने वाले आप में से कोई भी App अपने फ़ोन में डाउनलोड करके आप आसानी से कभी भी Tv देख सकते हैं। वो भी एक दम फ्री में अगर आपको Live Tv देखने में कोई समस्या आती हैं, तो आप हमें Comment करके बता सकते हैं।

हम आपकी समस्या का समाधान करके की पूरी कोशिश करेंगे। ऐसे ही नयी जानकारी जानने के लिए हमारी साईट में हमेशा आते रहे। हम यहाँ पर रोज कुछ ना कुछ सिखाते रहते हैं। अगर आपको ये Post अच्छी लगी हैं, तो आप इसे अपने दोस्तों, परिवार वालो या सोशल मिडिया पर जरुर शेयर करें। जिससे हमारी बहुत सहायता होगी।…धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here