Bina Call Kiye Kaise Pata Kare Ki Number Busy Hai Ya Nahi : जब हम किसी को कॉल करते है और सामने वाला किसी दूसरे कॉल पर होता है, मतलब किसी और से बात कर रहा होता है तब हमारा कॉल वेटिंग में जाता है या Busy बताता है। तो आज कुछ ऐसे तरीके जानेंगे, जिनसे बिना कॉल किये यह पता लगाया जा सके की Number Busy Hai Ya Nahi .
जब रिलेशनशिप में होते है तब कई बार यह शक होता है की आपका साथी, प्रेमी / प्रेमिका या कोई अन्य किसी और से बात करते है और ऐसे में आप दोखा खाने से बचने के लिए यह जानना चाहते है की क्या सच में वो किसी दूसरे से घंटो busy रहते है। ऐसे में यह तो पता नहीं लगाया जा सकता की वो किसके साथ बात कर रहे है। परन्तु यह तो पता लगाया जा सकता है की नंबर busy है या नहीं।
Table of Contents
Kaise Pata Kare Ki Number Busy Hai Ya Nahi
निचे बताई गयी ये 3 ट्रिक आपको दोखा खाने से बचा सकती है और आपको यह जानने में मदद कर सकती है कि सामने वाला अन्य कॉल पर व्यस्त है? या नहीं और नंबर बिजी है या नहीं।
अगर आपको किसी पर शक हो रहा है तो Call busy hai ya nahi यह जानने के लिए हम यहाँ आपको 3 तरीके बता रहे है। यहाँ पर आप इन तीनो तरीको को अपना सकते है और एक एक करके तीनो Try कर सकते है जिससे की सामने वाले को कोई शक भी नहीं होगा की आप उनके शक कर रहे है।
1. Whatsapp से Call Busy Hai Kaise Pata Kare
जीवन में अक्सर वो लम्हा आता है जब हमे लगता है की क्या साथी या प्रेमी/प्रेमिका इस समय किसी दूसरे से बात कर रहे हैं? तो इस ब्लॉग पोस्ट में विस्तार से बताएँगे की Whatsapp से Call Busy Hai या नहीं Kaise Pata Kare ? अगर आप उनको सीधे कॉल नहीं करना चाहते तो ऐसे में आप व्हाट्सप्प से पता कर सकते है की नंबर बिजी है या नहीं।
व्हाट्सप्प का एक फीचर है की यदि कोई व्यक्ति कॉल पर किसी से बात कर रहा है तो ऐसे में WhatsApp कॉल करने पर ‘Call on Hold’ लिखा हुआ दिखाई देता है। ऐसे में जब भी आपको लगे की वह व्यक्ति, किसी दूसरे के साथ कॉल पर busy है तो आप WhatsApp कॉल करके देख सकते हैं। अगर वह सच में बिजी है, तो WhatsApp कॉल पर ‘Call on Hold’ दिखाई देगा और इस तरीके से आप पता लगा सकते हैं कि नंबर Busy है या नहीं।
ध्यान दे : Whatsapp Call का नुकसान यह भी है की अगर आप बार-बार कॉल करते है तो सामने वाले को यह थोड़ा अजीब लग सकता है। यह भी हो सकता है कि आपके साथी को यह लगे कि आप उनकी जासूसी कर रहे हैं। इसलिए सावधानी बरतें और उनके गोपनीयता का ख्याल रखें।
दूसरा नुकसान यह भी है की अगर सामने वाला इंटरनेट बंद करके कॉल पर बात कर रहा है तो हमारे द्वारा व्हाट्सएप कॉल पर ‘Call on Hold’ दिखाई नहीं देगा। ऐसे में आप निचे दिए गए अन्य तरीके अपना सकते है।
ऊपर दी गयी इन दोनों कंडीशंस में आप Whatsapp से Call Busy Hai या नहीं ? यह पता नहीं कर सकते है। इसके लिए आपको निचे 2 तरीके और बताये गए है जिनकी सहायता से आप यह जानकारी प्राप्त कर सकते है की Kaise Pata Kare Ki Number Busy Hai Ya Nahi ?
2. Truecaller से Kaise Pata Kare Ki Number Busy Hai Ya Nahi
क्या आप जानना चाहते हैं कि कोई दूसरी कॉल पर व्यस्त है या नहीं ? तो आप यह truecaller का उपयोग करके पता कर सकते है। कई लोग यह सर्च करते है की How To Know Someone Is Busy On Another Call using Truecller ? अगर आप भी Truecaller से जानना चाहते है की Number Busy Hai Ya Nahi तो निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे।
आजकल हर किसी के फ़ोन में Truecaller इनस्टॉल होता है। अगर सामने वाले (जिसके बारे में पता लगाना चाहते है) के फ़ोन में Truecaller है तो आप आसानी से पता लगा सकते है की उनका फ़ोन बिजी है या नहीं, वो भी बिना कॉल किये।
Truecaller से Kaise Pata Kare Ki Number Busy Hai Ya Nahi : Step by Step
स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Truecaller App इनस्टॉल करे।
स्टेप 2. इसके बाद अपने नंबर से आप पर रजिस्टर कर ले।
स्टेप 3. अब, आपको app के contacts वाले ऑप्शन में जाना है। यहाँ आपके फ़ोन में जो भी नंबर save है उनकी लिस्ट मिल जाएगी।
स्टेप 4. जिसके बारे में पता करना है उसके नंबर पर क्लिक करे और अगर वह नंबर कॉल पर बिजी होगा तो वहा ‘On a Call’ लिखा हुआ दिखाई देगा।
वह पर ‘On a Call’ दिखाई देने का मतलब है की वह नंबर अभी किसी दूसरे कॉल पर व्यस्त है। इस तरह से आप truecaller से पता लगा सकते है की नंबर बिजी है या नहीं। अगर आप truecaller से भी पता नहीं लगाना चाहते, तब निचे एक और विधि दी गयी है। जिससे आप किसी भी नंबर के बारे में पता कर सकते है की वह नंबर कॉल पर बिजी है या नहीं।
3. How To Check Call Busy Without Truecaller
अगर आपको ऊपर दिए गए दोनों तरीके पसंद नहीं आते है तो हम आपके लिए एक तरीका और लेकर आये है जिससे आप 100% जान पाएंगे की नंबर बिजी है या नहीं।
इस तरीके में आपको निचे एक ऐसा एप दिया हुआ है जिससे आप फ्री कॉल कर सकते है। आपको बता दे की इस एप से कॉल करने पर आपका रियल नंबर नहीं जाता है बल्कि एक नया नंबर जाता है। इस तरह से कोई भी आपको नहीं पहचान पायेगा। अगर आपको यह तरीका पसंद आया हो तो निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे।
How To Check Call Busy Without Truecaller :
स्टेप 1. निचे दिया हुआ एप डाउनलोड करे और ओपन कर ले।
स्टेप 2. यहाँ आपको बहुत से ऑप्शन मिलते है जिनसे क्रेडिट earn कर सकते है। (Credit से ही कॉल होगी)
स्टेप 3. निचे की तरफ आपको कॉल करने का ऑप्शन मिलता है। उसपर क्लिक करे।
स्टेप 4. अब India सेलेक्ट करे, नंबर लिखे और कॉल करे। (जिस पर कॉल करना है)
जैसे ही आप कॉल करेंगे तो अगर सामने वाला किसी अन्य नंबर पर बिजी होगा तो आपको कॉल व्यस्त बता देगा। इस तरह से सामने वाले को आपका पता भी नहीं चलेगा की आपने कॉल किया है क्योंकि जैसा की हमने ऊपर बताया की इस एप से कॉल करने से सामने वाले के पास कोई random नंबर जाते है। तो अगर आपका नंबर नहीं जायेगा तो, किसी को यह पता नहीं चल पायेगा की आपने कॉल किया है।
कैसे पता करने के लिए किसी को truecaller के बिना किसी अन्य कॉल पर व्यस्त है ?
यहाँ इस पोस्ट में आपको truecaller के अलावा 2 ऐसे तरीके बताये गए है जिनसे आप पता लगा सकते है की Number Busy है या नहीं।
Call Busy Hai Kaise Pata Kare ?
इस पोस्ट में आपको 3 ऐसे तरीके बताये गए है, जिनसे आप पता लगा सकते है की Call Busy Hai या nahi .
How To Know Someone Is Busy On Whatsapp Call ?
अगर आप जानना चाहते है की कोई Whatsapp Call पर busy है या नहीं तो पोस्ट में ऊपर बताई गयी स्टेप्स को फोलो करे।
How To Check Call Busy Without Truecaller ?
यहाँ इस पोस्ट में आपको truecaller के अलावा 2 ऐसे तरीके ओर बताये गए है जिनसे आप पता लगा सकते है की Number Busy है या नहीं।
How To Check If Someone Is Busy On Whatsapp Call ?
अगर आप जानना चाहते है की कोई Whatsapp Call पर busy है या नहीं तो पोस्ट में ऊपर बताई गयी स्टेप्स को फोलो करे।
आपको “बिना कॉल करे Kaise Pata Kare Ki Number Busy Hai Ya Nahi” की जानकारी कैसी लगी ? यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों परिवार, सोशल मिडिया पर Share करें, और हमारी मदद करें। यदि आपको “कैसे पता करे की नंबर बिजी है या नहीं | How To Know Someone Is Busy On Another Call” इस आर्टिकल में बताई गयी स्टेप्स के बाद भी कुछ परशानी आती हैं तो आप हमें Comment करके आपकी समस्या बता सकते हो। हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी समस्या का समाधान निकालने की।
से ही नयी जानकारी जानने के लिए हमारी Site पर रोज आते रहे। और आप हमेशा कुछ अच्छा और नया Daily सीखते रहे। धन्यवाद !
Kon