Whatsapp Dark Mode Feature Kaise On kare: पिछले कुछ समय से सभी बड़े एप्स में Dark Mode Feature लाने का काम जोरों शोरों से हो रहा है।
अभी फेसबुक ने Instagram के बाद Whatsapp में भी Dark Mode Feature को लॉन्च कर दिया है। यह फीचर अभी हाल ही में मार्च के महीने में लाया गया है जो कि Android और ios दोनों के लिए है।
व्हाट्सएप ने डार्क मॉड अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया है। अब इसे एंड्रॉयड और ios यूजर्स अपने स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर पाएंगे ।
इस मोड के जरिए आप Whatsappp की Theme बदलकर उसे Dark कर सकते हैं । इसका यह फायदा है कि इससे आंखों पर ज्यादा असर नहीं पड़ता।
Whatsapp Dark Mode Feature Kaise On kare

अगर आप व्हाट्सएप का डार्क मोड फीचर का उपयोग करना चाहते हैं तो अपने व्हाट्सएप को गूगल Play Store से अपडेट करना होगा तभी आप व्हाट्सएप में डार्क मॉड फीचर को इनेबल कर सकते हैं।
Android पर Dark Mode कैसे इनेबल करें:
अगर आप एंड्राइड 10 के यूज़र है तो आपको सिस्टम में ही डार्क मॉड का ऑप्शन दिया जाता है ।
इससे आप पूरे स्मार्टफोन में डार्क मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
इसके साथ-साथ इंस्टाग्राम, फेसबुक में भी डार्क मोड थीम एक्टिव हो जाएगी।
Dark Mode एक्टिव करने की Steps :
- व्हाट्सएप ओपन करे,
- अब मेन्यु (Menu) पर जाये, जो ऊपर की और राइट साइड में तीन बिंदु पर टैप करके मिलेगा,
- इसके बाद सेटिंग (setting) पर टैप करें,
- यहां पर चैट्स (chats) के ऑप्शन टैप करें,
- थीम (Theme) पर जाएं यहां डार्क (Dark) थीम चुनें,
- व्हाट्सएप पर लौट आए और डार्क मॉड का मजा ले।

यह भी पढ़े :
- Instagram में Dark Mode कैसे चालू करे?
- Instagram Followers कैसे बढ़ाये? टिप्स & ट्रिक्स .
- 5 Best Online Movie Dekhne Wala Apps 2020
ios पर Whatsapp Dark Mode Feature Kaise On kare :
आईओएस 13 यूजर्स को उनकी फोन सेटिंग में डार्क मॉड इनेबल करने का ऑप्शन मिल जाता है।
इस सेटिंग से ही व्हाट्सएप पर डार्क मॉड इनेबल हो जाएगा।
अगर यूजर के पास आईओएस 13 अपडेट नहीं है तो यूजर डार्क मॉड फीचर का उपयोग नहीं कर पाएगा।
आईओएस 13 में ऐसे करे Dark Mode इनेबल :
- Phone की सेटिंग (setting) में जाएं
- डिस्प्ले एंड ब्राइटनेस पर टैप करें (Display & Brightness)
- डार्क (Dark) पर टैप करें।
Whatsapp डार्क मॉड के फायदे:
- व्हाट्सएप डार्क मॉड फीचर से आंखों पर ज्यादा असर नहीं होता होता।
- डार्क मॉड फीचर से बैटरी की खपत कम होती है।
- अंधेरे में बिना किसी परेशानी के व्हाट्सएप इस्तेमाल कर सकता है सकते हैं।
In Conclusion
हमने आपको सरल भाषा में बताया कि Whatsapp Dark Mode Feature Kaise On kare,
इसके सभी स्टेप्स भी बताएं जोकि एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए डार्क मॉड फीचर इनेबल कर सकते हैं।
मैं आशा करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा।
अगर आपको डार्क मॉड एक्टिव करने में कोई समस्या आ रही है तो हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम आपकी समस्या का जल्दी से जल्दी निवारण करने की कोशिश करेंगे।
धन्यवाद।
यह भी पढ़े :
- Instagram में Dark Mode कैसे चालू करे?
- 5 Best Video Banane Wala Apps Download 2020
- Game खेलकर online पैसे कैसे कमाये?
[…] Whatsapp Dark Mode Feature Kaise On kare […]
[…] Whatsapp Dark Mode Feature Kaise On kare […]
[…] ? पिछले पोस्ट में हमने बताया था कि कैसे व्हाट्सएप में डार्क मॉड चालू कर सकते हैं जिससे रात में आपकी आंखों […]
[…] Whatsapp पर Dark Mode कैसे चालू करे? […]
I read a good deal of interesting posts here. You spend a whole lot of time writing, Thanks for sharing!
King regards,
Demir Schneider