Instagram se Photo aur Video kaise Download kare

Instagram se Photo aur Video kaise Download kare : Instagram आज के समय में काफी तेज़ी से पॉपुलर होने वाला सोशल मीडिया है। जो की आपके Fans Followers के साथ Photos और Videos शेयर करने वाला एक Platform है।

2020 के statics के अनुसार Instagram पर 1 billion monthly active users है और यहाँ रोज़ाना 100 million+ photos और videos पोस्ट होती है।

Instagram-Monthly-Active-Users
Instagram-Monthly-Active-Users

अगर आप instagram use करते है तो आपने notice की होगी किआप यहाँ से photos और videos को download नहीं कर सकते। हां आप इन्हे instagram में ही सेव कर सकते है परन्तु अपने मोबाइल या phone gallery में download नहीं कर सकते।

आज हम आपको आपकी इसी प्रॉब्लम का Solution बतायेगे। आज हम बताएंगे की Instagram से Photo और Video कैसे डाउनलोड करे. निचे बताई गयी ट्रिक से आप अपनी phone gallery में instagram की photos aur videos को डाउनलोड करके save कर पाएंगे।

Instagram se Photo aur Video kaise Download kare

इंस्टाग्राम में 2 प्रकार के एकाउंट्स होते है :

  1. Public Account (पब्लिक अकाउंट)
  2. Private Account (प्राइवेट अकाउंट)

Instagram Public account वो अकाउंट होते है जिनकी photos और videos आप बिना उस अकाउंट को Follow किये देख सकते है।

Instagram Private Account वो अकाउंट होते हिअ जिनकी photos और videos को देखने के लिए आपको पहले उस अकाउंट को फॉलो करना पड़ता है। Privacy को ध्यान हुए यह फीचर लांच किया गया था।

Public account की pics और videos download करना तो सभी को आता होगा ,इसके लिए तो कई सरे apps भी मिल जाते है। जिनकी हेल्प से आप पब्लिक अकाउंट से डाउनलोड कर सकते है।

So दोस्तों आज हम आपको public और private दोनों अकाउंट से फोटोज और वीडियोस डाउनलोड करने के बारे में बताएंगे।

Instagram Public account ki photos aur videos kaise download kare

इसके लिए आपको उस अकाउंट को फॉलो करने की जरुरत नहीं है। निचे बताये गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़कर आप जान पाएंगे की instagram se photo kaise download kre :

अगर आप इंस्टाग्राम के लिए Android App का use करते है तो यह तरीका आपके लिए बेस्ट है। बस निचे बताये गए Steps को follow करें :

स्टेप1 : Play Store से Fastsave App डाउनलोड करे। या यहाँ से डाउनलोड करे।

स्टेप2 : App को Open करे और FastSave Service पर क्लिक करें।

स्टेप3 : Open Instagram वाले बटन पर क्लिक करें।

How-to-download-instagram-photo-video

स्टेप4 : आपका Instagram App open हो जायेगा। अब जिस भी Public Account की फोटो या वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है वह Open करले।

स्टेप5 : उस फोटो या वीडियो के ऊपर की तरफ Right Side में 3 Dots पर क्लिक करे और Copy Link पर क्लिक करें।

Instagram-se-Photo-aur-Video-kaise-Download-kare

स्टेप6 : अब आप अपने नोटिफिकेशन में देखेंगे की वह फोटो या वीडियो डाउनलोड हो रही है। आप उसे अपने फ़ोन की gallery में भी देख सकते है।

अगर आप Instagram चलाने के लिए किसी Browser का उपयोग करते है तो यह तरीका बेस्ट है। निचे बताये गए steps से आप डाउनलोड कर सकते है :

स्टेप1 : आप जिस भी ब्राउज़र में इंस्टाग्राम चलते है उसमे वो photo या video को open करले और Address bar में से उसका URL copy करलें।

स्टेप2 : URL को कॉपी करने के बाद https://downloadgram.com/ वेबसाइट पर जाकर अपनी photo या video की Link को पेस्ट करदें।

स्टेप3 : Link को Paste करने के बाद Download button पर क्लिक करें अब यहाँ आपके सामने स्क्रीन पर download option आ जायेगा और आप उस option पर क्लिक करके simply अपनी photo या video को download कर सकते है।

So Guys हमने आपको बताया की कैसे आप बिना Android App के इंस्टाग्राम की फोटो और वीडियो डाउनलोड कैसे करें।

Instagram Private account ki फोटो और वीडियो कैसे डाउनलोड करे

Attention : private account की पिक्स या वीडियोस डाउनलोड के करके उनका उनका use करना illegal है। वैसे तो इंस्टाग्राम से किसी भी दूसरे अकाउंट की pics डाउनलोड करना और उनका बिना permission के use करना आपको मुसीबत में डाल सकता है।

How to Download images from instagram हम आपको यहाँ बस कुछ तरीके ही बताएंगे। जो भी तरीका निचे बताया गया है वो एकदम verified है। जो की आपकी प्रॉब्लम solve कर देगा और किसी दूसरे तरीके की जरुरत ही नहीं पड़ेगी।

अगर आप इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट की फोटो और वीडियो कैसे डाउनलोड करे, यह जानना चाहते है तो निचे बताई गयी कुछ ट्रिक्स आपके काम आ सकती है।

सबसे पहले तो आप जिस भी प्राइवेट अकाउंट की पिक्स डाउनलोड करना चाहते है तो उस Account को follow करें।

स्टेप1 : सबसे पहले उस account को Follow करने की request करे जिसकी pic या video आपको डाउनलोड करनी है। और ध्यान दे की आप तभी डाउनलोड कर सकते है जब आपकी request accept हो गयी हो।

स्टेप2 : अब आपको एक Browser app डाउनलोड करना है। (निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करे)

स्टेप3 : Download app को इनस्टॉल करे और ओपन करें।

स्टेप4 : अब यहाँ पर अपना instagram account Login करें। जिसमे आपकी स्टेप1 में भेजी गयी request accept हो गयी है। और वो फोटो या वीडियो ओपन करे जो आप डाउनलोड करना चाहते है।

स्टेप5 : ओपन हुई फोटो या वीडियो पर डाउनलोड का sign (चिन्ह) आ रहा होगा उस पर क्लिक करें। अब downloading शुरू हो जाएगी। और वो आपकी गैलरी में सेव हो जाएगी।

अगर आप सिर्फ फोटो ही डाउनलोड करना चाहते है तो आप उसका screenshot भी ले सकते है।

आप यह पढ़ कर सोच रहे होंगे की ये तो सबको ही पता है। जी हाँ दोस्तों, पर जैसा की मेने बताया की यह सब legal नहीं है तो हमने बस वही तरीका बताया है जो की आपको कोई मुसीबत में ना डालें।

ऊपर बताया गया Method #1 वाला तरीका आपकी हमेशा हेल्प करेगा। उस एक method के अलावा आपको किसी दूसरे तरीके की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी।

In Conclusion :

So Guys आज हमने आपके साथ वो Tricks शेयर की है जिससे आपको पता चला की Instagram se Photo aur Video kaise Download kare. हमने बताया की आप कैसे Instagram Private/Public account ki photos aur videos download kaise kare. अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा या अभी भी कोई समस्या आती है तो आप हमें comment करके बता सकते है। हम आपकी समस्या को जल्द से जल्द solve करने की पूरी कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़े :

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here