10 Best Automatic Call Recorder Apps

10 Best Automatic Call Recorder Apps: आज की दुनिया में आप अपने कॉल को रिकॉर्ड कर सकते है और अपने मोबाइल, कम्प्यूटर में save रख सकते है। इसके किये google play store पर आपको बहुत सारी apps मिल जाएगी।

कुछ Call Recording Apps फ्री होते है और कुछ paid होते है। जिनका उपयोग करके आप अपने इनकमिंग कॉल और आउटगोइंग कॉल रिकॉर्ड कर सकते है।

10-Best-Automatic-Call-Recorder-Apps

आजकल तो ऐसे Apps भी है जिनसे आप अपने whatsApp call, Messenger calls भी रिकार्ड्स कर सकते है।

आज हम आपको ऐसे ही 10 Best Automatic Call Recorder Apps के बारे में बताएंगे। जिनमे आपको बेहतर सुविधाएं, रिकॉर्डेड कॉल और अन्य महत्वपूर्ण सुविधाएं मिलेंगी।

ध्यान देने योग्य बात: कुछ देशो में कॉल रिकॉर्डिंग करना अवैध और क़ानूनी जुर्म है। अतः हम इनमें से किसी एक ऐप का उपयोग करने से पहले अपने देश के कानूनों को देखने की सलाह देते हैं।

एंड्राइड के लिए बेस्ट Call Recorder Apps

ये एंड्रॉइड के लिए कुछ ऑटो कॉल रिकॉर्डर ऐप हैं। अगर आप किसी android call recorder की तलाश में है तो ये कुछ apps को आप try कर सकते है।

1. Cube Call Recorder ACR

Cube Call Recorder ACR एक बेहतरीन कॉल रिकॉर्डिंग एप है। इस एप के प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके है।

यह एप सिर्फ फोन कॉल ही नहीं, बल्कि स्काइप, व्हाट्सएप, फेसबुक, लाइन और विभिन्न एप के अन्य वॉयस कॉल को भी रिकॉर्ड कर सकता है।

best_call_recorder_for_android

Features

  • इसमें की गयी कॉल रिकॉर्ड को ऑनलाइन भी सेव किया जा सकता है। फ़ोन में सेव करने का ऑप्शन तो होता ही है।
  • आप अपनी इच्छा के अनुसार कुछ कॉल्स को रिकॉर्ड करना चाहे या सिर्फ कुछ कॉल को रिकॉर्ड नहीं करना चाहे तो ऐसा भी कर सकते है।
  • यह एप सिक्योरिटी पिन की सुविधा भी देता है। जिससे केवल आप एप को एक्सेस करके रिकॉर्डिंग सुन सकते है।
  • इस एप में एड नहीं होते है तो आप बिना किसी असुविधा के इसका इस्तेमाल कर सकते है।
  • सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की यह एप एकदम फ्री है।

यह भी पढ़े :

2. Call Recorder – ACR

ACR Call Recorder एंड्राइड बेस्ट फ्री कॉल रिकॉर्डर में से एक है। जो की लगभग सभी डिवाइसों पर काम करता है। अन्य एप की तरह ही यह भी इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स को रिकॉर्ड करता है। इसके प्ले स्टोर से 10 मिलियन+ डाउनलोड हो चुके है। यह ऐप ड्रॉपबॉक्स, गूगल ड्राइव, वनड्राइव सहित कई क्लाउड स्टोरेज पर सेव कर सकता है ।

ato-call-record-apps

Features

  • यह आटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा देता है।
  • इसमें आपको पासवर्ड की सुविधा मिलती है जिससे की केवल अधिकृत (authorise) व्यक्ति ही रिकॉर्ड की हुई कॉल रिकॉर्डिंग सुन सके।
  • डिलीट की हुई रिकॉर्डिंग्स का भी बैकअप मिल जाता है।
  • इसमें रिकार्डेड कॉल्स को ट्रांसफर करने की सुविधा भी मिलती है।

3. Automatic Call Recorder

यह कॉल रिकॉर्डिंग के लिए एक और अच्छा कॉल रिकॉर्डर एप है। इसमें ऑटो कॉल रिकॉर्ड का फीचर पहले से आता है। अगर आप मैन्युअल करना चाहते है की कोनसा कॉल रिकॉर्ड हो और कोनसा नहीं तो वो भी आप इसकी सेटिंग में से कर सकते है। यह एक पॉपुलर एप है। Automatic Call Recorder एप को 100 मिलियन से भी ज्यादा बार प्ले स्टोर से इनस्टॉल किया जा चूका है।

Best-automatic-call-recorder-apps

Features

  • यह आटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा देता है।
  • आप इसे purchse करके इसमें आने वाले ads को हटा सकते है।
  • यह एंड्राइड 4.0 से बाद के सभी version को सपोर्ट करता है।

4. RMC: Android Call Recorder

Android call recorder apk है जो आपके Android फोन पर सभी इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल रिकॉर्ड करता है। best call recorder for android यह रिकॉर्डिंग को 3GP फाइलों में सेव करता है। आप इसमें रिकॉर्ड की गयी कॉल को मैसेंजर,ईमेल,व्हाट्सप्प,से भी ट्रांसफर कर सकते है। इसमें रिकॉर्डिंग्स डिलीट भी कर सकते है। यह भी एंड्रॉइड के लिए एक अच्छा स्वचालित कॉल रिकॉर्डर ऐप है।

call-recording-in-jio-phone

Features

  • इसकी भी खास बात यह है की यह app फ्री में उपलब्ध है।
  • आप इसको purchase करके इसमें आने वाली विज्ञापनों को हटा सकते है।
  • यह आपको पासवर्ड की सुविधा भी उपलब्ध करवाता है। जिससे अपनी फाइल्स आपतक ही रहती है।

5. Call Recorder Automatic

यह एप आटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग के लिए उपयुक्त है। यह भी आपको अपने फ़ोन पर रिकॉर्डिंग करने की सुविधा देता है। इसमें आप यह चुन सकते है की आप कोनसे नंबर से आने वाले अथवा जाने वाले कॉल्स की रिकॉर्डिंग्स करना चाहते है।

best-call-recording-app

Features

  • Call Recorder Automatic app ऑटो पायलट पर आपके सभी कॉल्स की रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।
  • इसमें आप की गयी रिकॉर्डिंग्स को short list कर सकते है। dates और names के आधार पर।
  • यह unknown (अनजान) कॉल्स की id का पता भी खुद से लगा लेता है।

6. Call Recorder – Automatic Call Recorder – callX

यह ऑटो कॉल रिकॉर्डर Android के लिए अच्छा फोन कॉल रिकॉर्डर। यह सैमसंग के गैलेक्सी मोबाइल्स के लिए एकदम सही रिकॉर्डिंग एप है। यह 10 बेस्ट Automatic Call Recorder Apps में से एक है।

इसे 10 मिलियन से भी अधिक बार प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा चूका है और इसकी रेटिंग 4.2 है जो की काफी अच्छी मानी जाती है।

call-recording-in-android-phone

Features

  • इसमें हमें मैनुअल और ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग दोनों सुविधाएं मिलती है।
  • यह रिकॉर्ड की गयी कॉल्स को उच्च गुणवत्ता HD,MP3 और WAV ऑडियो में सेव करता है।
  • इसमें फाइलों को Dropbox, Google Drive, SMS, Whatsapp आदि के द्वारा शेयर किया जा सकता है।

7. Truecaller

आपके truecaller का नाम तो सुना ही होगा और इसका उपयोग भी किया होगा। यह एक बहुत ही लोकप्रिय पॉपुलर कॉलर आईडी एप है। जो की किसी unknown नंबर से आई हुई कॉल की आईडी की पहचान करता है।

आप truecaller से भी कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है। यह कल रिकॉर्डिंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाता है परन्तु यह इसके free version में नहीं है। Truecaller से कॉल रिकॉर्डिंग के लिए इसका प्रीमियम वर्जन चाहिए, जिसके लिए आपको भुगतान करना होगा।

प्रीमियम वर्जन में आपको निम्न सेवाएं मिलती है :

  • आप इस से कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है। Android pie वर्जन के अलावा।
  • आप देख सकते है की किसने आपकी Truecaller Profile को देखा है।
  • प्राइवेट प्रोफाइल देख सकते है।
  • इसके अलावा इसमें विज्ञापन नहीं दिखते।

8. Call Recorder

यह एप भी आपको Automatic Call Record करने की सुविधा देता है। आप अपनी इच्छानुसार नंबर का चुनाव कर सकते है की कौनसे नंबर से आने वाली एवं जाने वाली कॉल की रिकॉर्डिंग करना चाहते है। आप इसकी रिकॉर्ड की गयी फाइलो को कहा सेव करना चाहते है एवं ट्रांसफर भी कर सकते है।

Features

  • इसमें आपके कॉल्स को आटोमेटिक रिकॉर्ड callrecod करने की सुविधा देता है।
  • यह एकदम फ्री है।
  • फाइलो को नाम और date के अनुसार short list किया जा सकता है।

9. All Call Recorder

यह एप उपयोग करने में एकदम सरल है। यह भी इनकमिंग और आउटगोइंग सभी कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकता है। यह रिकॉर्डिंग को mp3 में सेव करता है। यह 10 बेस्ट Automatic Call Recorder Apps में से एक है।

आप ई-मेल, किसी भी क्लाउड स्टोरेज, मैसेंजर, ब्लूटूथ, आदि के माध्यम से रिकॉर्डेड कॉल भेज सकते हैं।

इसके फ्री वर्जन में ad दीखते है जिन्हे आप प्रीमियम वर्जन लेकर हटा सकते है।

10. Call recorder

कॉल रिकॉर्डर समान नाम और समान फ़ंक्शन के साथ एक और ऐप भी है। आप सभी इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल के लिए स्वचालित कॉल रिकॉर्डिंग के लिए इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं। इसमें भी आपको पासवर्ड का विकल्प मिलता है जिसका उपयोग करके आप अपनी रिकॉर्डिंग्स को सुरक्षित रख सकते है।

Features

  • इसमें मैन्युअल के साथ आटोमेटिक रिकॉर्डिंग call recorde का विकल्प मिलता है।
  • इसमें date , time और duration के अनुसार short list कर सकते है ,

यह भी पढ़े :

Conclusion :

आज हमने आपको बताया की अपने एंड्राइड फ़ोन में किन एप की मदद से आप कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है वो भी फ्री में। 10 Best Automatic Call Recorder Apps के बारे में हमने डिटेल में बताया गया है। उम्मीद है की आपको पसंद आएगा। jio phone call recording, call recording in jio phone भी कर सकते है। अगर आपको यहाँ कोई समस्या या कोई सुझाव देना हो तो आप निचे कमेंट कर सकते है। हम आपकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here