Quora से पैसे कैसे कमाए? Quora Partner Program क्या है?

Quora से पैसे कैसे कमाए? Quora Partner Program क्या है? कुछ साल पहले की बात करे तो सिर्फ Google और YouTube ही ऐसे प्लेटफार्म थे जहा से कोई भी ऑनलाइन earning कर सकता था। इसके बाद Facebook ने Monetization शुरू किया। इनके साथ साथ Quora ने भी शुरुआत की है की वहाँ प्रश्न पूछकर पैसे कमा सकता है। आज हम बात करेंगे की How to earn money with quora?

आपने कभी न कभी तो Quora के बारे में सुना ही होगा या जब कभी google पर कुछ सर्च किया होगा तब Quora के answer पढ़े होंगे। यह भारत में काफी से फेमस हो रहा है। तो चलिए सबसे पहले जानते है की Quora क्या है।

Quora क्या है? Quora से पैसे कैसे कमाए?

क्वोरा एक सवाल-जबाब की वेबसाइट है, जहाँ कोई भी अपने प्रश्न पूछ सकता है और जबाब दे सकता है। यह एक पब्लिक मंच है जहाँ दुनियाभर के लोग सवालो और मुद्दों पर खुली चर्चा करते है।

Simple शब्दों में कहा जाये तो Quora एक Question Answer वेबसाइट है।

Quora एक अमेरिकन कंपनी है जो की 2009 में Adam D’Angelo, Charlie Cheever ने शुरू की थी। ये दोनों पहले फेसबुक में काम करते थे। 2010 में यह काफी फेमस होना शुरू हुई और आज तो worldwide एक ब्रांड बन गयी है। और भारत में हिंदी में 2018 में शुरू हुआ है। Quora की ग्लोबल रैंक 84 है और लगभग 500 मिलियन monthly traffic है।

Quora-से-पैसे-कैसे-कमाए-stats

Quora Partner Program (QPP) क्या है:

यह एक ऐसा प्रोग्राम है जो आपको ऑनलाइन पैसा कमाने का प्लेटफार्म देता है, आप इसके माध्यम से ऑनलाइन एक्स्ट्रा earning कर सकते है। आइये इसके बारे में अच्छे से जानते है।

जिस तरह से यूट्यूब, blogging, फेसबुक पर अकाउंट बनाने के बाद तथा कुछ कंडीशंस पूरी करने के बाद absence के लिए अप्लाई करके पैसे कमा सकते है। वैसे ही quora ने भी एक Quora Partner Program (QPP) की शुरुआत की है। जिसमे हम Quora पर अकाउंट बनाने के बाद कुछ कंडीशंस पूरी करने के बाद खुद क्वोरा हमें अपने पार्टनर प्रोग्राम में invite करता है।

अभी यह monetization सभी क्वोरा मेंबर्स के लिए लागु नहीं हुआ है बस उन्ही के लिए जिन्हे quora खुद invite करता है। अभी यह सिर्फ प्रश्न पूछने पर ही लागु है और यह निर्भर करता है की आप कितने ज्यादा क्वोरा पर एक्टिव है और कितने अच्छे सवाल पूछते है।

दूसरे शब्दों में कहा जाते तो क्वोरा आपको सिर्फ सवाल करने के लिए ही पैसे देता है, जबाब देने के नहीं। वो भी काफी अच्छे प्रश्न होने चाहिए की users उनका जबाब देने और जबाब पढ़ने के लिए प्रोत्साहित हो।

क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम कैसे Join करें :

अगर आप क्वोरा के प्रोग्राम से जुड़ना चाहते है तो आपको अपने अकाउंट को बेहतर बनाना होगा जिसके लिए निचे कुछ टिप्स दिए है :

  • सबसे पहले तो क्वोरा अकाउंट बनाना होगा। (quora account कैसे बनाये? इसके बारे में निचे बताया गया है )
  • अपनी प्रोफाइल को कम्पलीट करे।
  • Bio में knowledge और एक्सपीरियंस तथा सभी जबाबो को सही से भरे।
  • क्वोरा पर उन प्रश्नो जिनके बारे में आपको अच्छी जानकारी हो।
  • ऐसे Question पूछे जो लोगो को जबाब देने और पढ़ने के लिए प्रेरित करे।
  • ऐसी कोई लिंक ना लगाए जिसकी जरुरत न हो।
Quora-से-पैसे-कैसे-कमाए-earning

Quora पर Account कैसे बनायें:

आप क्वोरा पर अकाउंट बनाने के लिए Quora Website या Quora app का इस्तेमाल कर सकते है। क्वोरा पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है।

यहाँ पर अकाउंट आप मोबाइल नंबर, ईमेल और फेसबुक से बना सकते है जो की काफी सिंपल है। इसके बाद अपनी प्रोफाइल अपडेट करे और अपनी सारी जानकारी भर दे।

शुरू में यह अकाउंट इंग्लिश में बनता है। अगर आप इसे हिंदी में बनाना चाहते है तो इसके लिए अलग से ऑप्शन मिलता है अपनी भाषा चुनने का। इसमें बस आपकी भाषा बदलती है जबकि अकाउंट वही रहता है।

Quora के फायदे (Benefits of Quora):

  • इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की सवाल जबाब करने से जानकारी प्राप्त होता है। काफी कुछ नया सीख सकते है।
  • आपको पढ़ने का शौक है तो यह प्लेटफार्म आपके लिए काफी अच्छा है। यहाँ आप जो चाहे उस विषय के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • एक फायदा यह है की आप Quora Partner Program को join करके ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते है जिसके लिए आपको बस प्रश्न पूछना है।
  • अगर आप यूट्यूब वीडियो बनाते है या फिर आपका कोई ब्लॉग है तो आप यहाँ से अपना ट्रैफिक अपनी वीडियोस या ब्लॉग पर भेज सकते है।
  • अगर आप ब्लॉगर है तो आपको यहाँ से high quality backlinks भी मिलती है। जो की आपकी वेबसाइट को बूस्ट करने का काम करती है।
  • आप कोई बिज़नेस चलाते है तो यहाँ से उसका प्रमोशन भी कर सकते है, लोगो तक पहुंचा सकते है।
  • अगर आप affiliate marketer है तो यह से आप अपनी ऑडियंस के माध्यम से अपना प्रोडक्ट sell भी कर सकतेहै और प्रमोट करके पैसा बना सकते है।
  • आप इसपर अच्छे जबाब देकर अपने followers बना सकते है और popular हो सकते है, अपनी एक पहचान बना सकते है।

FAQs

Quora से पैसे कैसे मिलेंगे?

इसके लिए आपके पास Paypal Account होना जरुरी है जिसमे आपको पैसे भेजे जायेंगे।
यह राशि हर माह के पहले सोमवार को भेजी जाती है। जो की आपको Paypal अपनी transfer fees काटकर आपके बैंक अकाउंट में सेंड कर देता है।

Quora का मिनिमम पेआउट कितना है?

इसका मिनिमम पेआउट 10 डॉलर है। जो की आप 10 डॉलर होने पर Paypal से बैंक अकाउंट में भेज सकते है।

क्या Quora हिंदी में उपलब्ध है?

जी है, 2018 में Quora भारत में हिंदी भाषा में उपलब्ध हो गया था।

Quora में हर प्रश्न के कितने रुपये मिलते है?

इसके लिए कोई निश्चित सिमा नहीं है। जितने लोग आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न के जबाब को देखेंगे और जितने उस प्रश्न में एड दीखते है उनके अनुसार आपको पैसे मिलते है। कोशिश कीजिये की आपके प्रश्न पर ज्यादा से ज्यादा answer आये।

किन प्रश्नों के लिये नहीं मिलेंगे पैसे ?

इन टॉपिक्स पर : adult content, content associated with violence, abuse, or terror, and other potentially controversial topics.

In Conclusion

आज हमने आपको बताया कि Quora से पैसे कैसे कमाए? Quora Partner Program क्या है? आप इसके माध्यम से सवाल जबाब करके कैसे पैसे बना सकते है। उम्मीद है आपको आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको इसके बारे में कोई भी सवाल पूछना है तो आप कपंमेंट कर सकते है। हम आपकी समस्या का जल्द से जल्द निवारण करने की कोशिश करेंगे।

23 COMMENTS

  1. Hindi me partner programme invitation milne par Kya ham English quora se bhi questions poochh kr paise kama sakte hai? Hame English quora se space me likhne ko bhi kha hai. Hamne space create bhi kr liya hai. Kya space se bhi income hoti hai?

    • Hello Anju, अगर आपको Quora के हिंदी या इंग्लिश किसी भी पार्टनर प्रोग्राम से इनविटेशन मिलता है तो वह दोनों (हिंदी और इंग्लिश) के लिए होता है। आप इंग्लिश में भी प्रश्न कमा सकती है।
      अगर आपको space create करने का ऑप्शन मिल रहा है तो यह यह अच्छा है। इस से आप ज्यादा शेयर कर सकती है और ज्यादा पैसे कमा सकती है।

  2. आपके वेब साइट पहेली बार मैंने पढ़ा और मुझे ाचा लगा ,आपके दिए गए इनफार्मेशन की। प्लीज आप ऐसे टॉपिक्स करते रहिये।

  3. Apke dwara Di gayi jankari bahut achchhi lagi Quora se paise bhi kama sakte h ye jankari mujhe aaj hi pata chali. thanks

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here