online paise kaise kamaye, मोबाइल से पैसे कैसे कमाए, online paise kaise kamaye app in hindi,paise kamane ke tarike: आज के समय में सबसे सस्ता इंटरनेट प्लान इंडिया में मिल रहा है तो ऐसे में online paise कमाने वालो के लिए यह समय Golden Opportunities से कम नहीं है। अगर आप एक स्टूडेंट है और आप पढाई से साथ साथ ऑनलाइन earning करना चाहते है या आप अपना carrier Digital Marketing में ढूंढ रहे है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है।
अगर आप दिनभर Social Media जैसे Instagram, Facebook,Whats app में लगे रहते है या ओर कुछ activity रहते है तो अगर में आपको बताऊ की आप यही सब करते हुए भी पैसे कमा सकते है तो क्यों न पैसे ही कमा लिए जाये।
Table of Contents
घर बैठे paisa kamana hai ?
तो नीचे जो पैसे कमाने के तरीके बताएं गए है उनसे ghar baithe paise kamaye जा सकते है। उनमें से कुछ तरीके तो ऐसे हैं जिनसे आप तुरंत पैसा कमा सकते हैं और कुछ तरीके ऐसे हैं जिनमें आपको मेहनत करनी पड़ेगी।
अगर किसी चीज में मेहनत करते हैं तो उसमें फायदा भी होता है तो ऐसे ही कुछ तरीके हैं जिनमें आप अगर अच्छे से मेहनत करते हैं तो आप उनसे काफी अच्छा अमाउंट कमा सकते हैं।
In Other Words तुरंत पैसा कमाने का मतलब यह नहीं है कि आप आप कुछ भी करेंगे और आपको पैसे मिल जाएंगे पैसे उसी चीज के मिलते हैं जब आप किसी को सर्विस देते हैं कुछ सामान बेचते हैं या कुछ सामने वाले कुछ वैल्युएबल चीज देते हैं तभी तो आपको पैसा देगा।
फास्ट earning के लिए आप अपनी क्वालिटी का यूज कर सकते हैं कि आप में क्या स्किल है उससे आप घर बैठे पैसा कमाने का तरीका में बदल सकते हैं।
यहाँ इस आर्टिकल में आपको बतऊँगा की कैसे आप Fast earning या part time काम करके अपनी earning को बढ़ा सकते है, Online Paise Kaise Kamaye in hindi में जानकर।
Mobile se paise kaise kamaye [ मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ]
पहले ये जाने की google se paise kaise kamaye ? मैं आपको बता दूं कि गूगल से पैसे कमाने के लिए कोई भी टेक्निकल स्किल या डिग्री की आवश्यकता नहीं है आप बिना इन सबके भी गूगल से पैसे कमा सकते हैं।
गूगल की ऐसी कई सारी चीजे है जिनमे किसी भी टेक्निकल स्किल की आवश्यकता नहीं है और हम अपनी सर्विस देकर पैसे कमा सकते है .
बस आपको थोड़ा बहुत Internet के बारे में जानकारी होना जरूरी है. साथ ही कुछ Computer की Knowledge होनी चाहिए.
घर बैठकर online पैसे कमाने के तरीके निचे हिंदी में दिए गए है आप उन्हे Follow करके घर से ही online earning कर सकते है .
Online Paise Kaise Kamaye
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होगी:-
- इंटरनेट कनेक्शन
- एंड्राइड मोबाइल फोन या एक लैपटॉप और कंप्यूटर
- सबसे महत्वपूर्ण चीज आपको पेशेंस ( धैर्य )रखना होगा
1.Online Survey करके ऑनलाइन कमाई करे
दोस्तों Online Survey का काम आपने पहले भी कभी किया होगा। कभी Rating तो दी ही होगी। पर आपने यह नहीं सोचा होगा कि आपको इस बात के भी पैसे मिल सकते हैं। जो काम आपने फ्री में किया वह काम आप पैसे में तो कर ही सकते है। और यह आपका ऑनलाइन कमाई के साधन बन जायेगा।
दोस्तों मैं आपको कुछ Websites बताऊंगा जिन पर आप सर्वे करके आसानी से 1$ से 2$ कमा सकते हैं।
उनमें पूछी गई सभी जानकारियों का जवाब देने पर आपको पैसे मिलते हैं और टास्क दिए जाते हैं वह पूरे करने होते हैं और वह सारे Online Survey से रिलेटेड ही होता हैं।
ये कुछ वेबसाइट है जो इंडिया में ऑनलाइन सर्वे करवाती हैं और उसके बदले पैसे देती हैं । Toluna India, Viewfruit India, OpinionWorld India, Valued Opinions India, ySense, PrizeRebel India, Timebucks, Online Panel NET, TGM Panel India, Surveytime.
आप इन वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं व Online Paise Kaise Kamaye जान सकते है।
2. Writing Articles [Content Writing]
अगर आपको लिखने का शौक है तो आपकी यह रूचि आपको Earning में हेल्प कर सकती है।
Content Writing से आप एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इंडिया में कई वेबसाइट है, कई प्लेटफार्म है जहां Content Writing की Demand काफी ज्यादा है ऐसे में अगर आप उनके लिए Content लिखेंगे तो उसके बदले में आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
ऐसा नहीं है कि आप किसी भी तरह का कंटेंट लिखकर पैसा कमा सकते हैं, देखिए मार्केट आपको तभी पैसा देगा जब आप उसे कुछ वैल्युएबल चीज प्रोवाइड करवाओगे।
कंटेंट राइटिंग के लिए आपको कुछ मेहनत भी करनी पड़ेगी :-
- अधिक से अधिक पड़ना
- लेखन में कोई गलती नहीं हो
- कंटेंट पर रिसर्च
- पॉइंट्स में लिखना
- Easy to Read and Understand.
कुछ websites जहा आप कंटेंट राइटिंग आवेदन कर सकते है :
- india.writerbay.com
- prospectsolution.com
- worknhire.com
- writingcreek.com
- indiastudychannel.com
- writersdepartment.com
3. Online Teaching se Paise Kamaye : ऑनलाइन टीचिंग से पैसे कमायें
अगर आप किसी स्कूल या कॉलेज में पढ़ा रहे हैं या फिर ट्यूशन सेंटर चला रहे हैं अथवा आपकी पढ़ाने में रुचि है, आपको पढ़ाना अच्छा लगता है तो यह ऑनलाइन पैसे कमाने का आपके लिए सबसे अच्छा तरीका है ।
यदि आपको लगता है कि आपके किसी विषय पर अच्छी पकड़ है तो आप ऑनलाइन ट्यूटर बनकर पैसे कमा सकते है। अगर आप Online Teaching कर पैसे कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।
पिछले कुछ समय से इंडिया में Online Teaching बढ़ रही है इसमें फायदा यह है कि ना तो टीचर को कही जाना पड़ता है और ना ही इस स्टूडेंट को। इसने घर बैठे, घर से ही पढ़ाया व पढ़ा जा सकता है।
यह भी पढ़े :
- 5 Best Video Banane Wala Apps Download 2020
- 5 Best Online Movie Dekhne Wala Apps 2020
- How to increase (बढ़ाये) Instagram followers in Hindi
Online Teaching के लिए योग्यता
- ऑनलाइन टीचिंग के लिए आपको उस सब्जेक्ट में काफी अच्छी पकड़ होनी चाहिए जिसे आप ऑनलाइन पढाना चाहते हैं।
- आपको कंप्यूटर और इंटरनेट की थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए।
ऑनलाइन टीचिंग शुरू करने के लिए आपको अधिक निवेश की आवश्यकता नहीं है आप किसी ऐसी Websites से जुड़ सकते हैं जो कि Online Teaching की सुविधा देती है।
आप अगर इसे अपना Profession बनाना चाहते हैं तो आप अपनी Website भी बना सकते हैं।
मैं नीचे कुछ Websites बता रहा हूँ, जो कि ऑनलाइन टीचिंग की सुविधा देती है और आप उनसे जुड़कर ऑनलाइन टीचिंग के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप खुद की Website बनाने का सोच रहे हैं तो इसमें आपको थोड़ा संघर्ष करना पड़ेगा, उस Website को स्टूडेंट्स तक पहुंचाने के लिए।
जो Websites ऑनलाइन टीचिंग की सुविधा देती है उनसे जुड़ने की भी कुछ कंडीशन होती है। उसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा, उनको अपनी पूरी इंफॉर्मेशन देनी पड़ेगी।
Online Teaching की सुविधा देने वाली कुछ Websites :
यहां मैंने कुछ वेबसाइट के नाम बताए हैं इनके अलावा भी कई वेबसाइट हैं जिन पर आप ऑनलाइन टीचिंग करके Earning कर सकते हैं।
इनके अलावा Online Paise Kaise Kamaye app in hindi इसके बारे में निचे और बताया गया है।
4. Fiverr Se Paise Kamaye
अगर आप ऑनलाइन अर्निंग करना चाहते हैं तो फाइबर एक बेस्ट वेबसाइट जिसमें विक्रेता और ग्राहक का सीधा सौदा होता है जिसमें विक्रेता अपनी स्किल से सेवाएं देता और उसके बदले ग्राहक उसे पैसे देता है।
यह कंपनी 2010 में शुरू हुई थी और आज विश्व में काफी बड़े पैमाने पर ऑनलाइन मार्केट के रूप में उभरी है।
आज इसके करोड़ों यूज़र्स है और हर दिन वेबसाइट से करोड़ों का लेनदेन होता है
Fiverr से पैसे कैसे कमाए
फाइबर से पैसे कमाने के लिए आपकी किसी क्षेत्र में योग्यता होनी चाहिए। सब की किसी न किसी क्षेत्र में कुछ न कुछ योग्यता तो होती ही है आप उसके द्वारा पैसे कमा सकते हैं।
आपको किसी क्षेत्र में अच्छा काम आना चाहिए ताकि आप वह सर्विस ग्राहक को दे सके और उससे पैसे कमा सके।
आप यहां राइटिंग, वेब डिजाइनिंग,एप डेवलपमेन्ट, फनी वीडियोस, वीडियो एडिटिंग, फोटोशॉप से फोटो एडिट कर सकते हैं।
इसके अलावा सबसे Easy टाइपिंग (Typing) तो हर कोई कर सकता है जिसको कंप्यूटर का थोड़ा बहुत नॉलेज हो तो आप टाइपिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं।
इसमें पहले काम के लिए आपको $5 दिए जाएंगे जो कि आप उससे क्षेत्र में माहिर होने के बाद अपना रेट बढ़ा सकते हैं। इसमें आपको प्वाइंट्स मिलेंगे जो कि आपको उस क्षेत्र में विशेषज्ञता (Expert) दिखता है।
आपको फाइबर से पैसे कमाने के लिए फाइबर की Official Website पर जाना है वहां पर आपको अपना अकाउंट बनाना है और सारी इनफार्मेशन एकदम सही-सही भरनी है और आपको अपनी एक्सपर्टीज (विशेषज्ञता) बतानी होगी कि आप किस क्षेत्र में काम करते हैं।
आपको वहां पर अपनी ओरिजिनल फोटो भी देनी होगी। आपको अपनी प्रोफाइल ऐसी बनानी है कि जो ग्राहक है वह आपकी प्रोफाइल देखकर समझे कि यह एक सही सर्विस देने वाला है।
जाने Fiverr में किन कामो को करके Online Paise kaise kamaye जा सकते है :
- टाइपिंग कर सकते है
- वीडियो बना सकते है
- फोटो एडिटिंग कर सकते है
- लोगो बना सकते हैं
- इमेज एडिट कर सकते हैं
- फोटोशॉप कर सकते हैं
- कोई आर्टिकल राइटिंग कर सकते हैं
- टाइपिंग कर सकते हैं
- सोशल मीडिया मार्केटिंग कर सकते हैं
- किसी के लिए वेबसाइट बना सकते हैं
- वेब डिजाइनिंग कर सकते हैं
- वेबसाइट का ऐसो कर सकते हैं
- फनी वीडियो बना सकते हैं
- एनीमेटेड वीडियो बना सकते हैं
- विज्ञापन की वीडियो बना सकते हैं
5. Youtube se Online Paise Kamaye
यूट्यूब के बारे में तो आप सबको पता होगा ही कि इससे पैसे कमाए जा सकते हैं और लोग कितना कितना पैसा कमा रहे हैं। यूट्यूब एक ऐसे सोशल मीडिया है जिस पर प्रतिदिन 1 billion hours के वीडियोस देखे जाते है।
आप इस पर अपनी वीडियोस बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं। हां यह एक के ऐसा तरीका नहीं है जिससे आप शॉर्ट टर्म में पैसे कमा सके इसके लिए आपको फुल डेडीकेशन फुल मेहनत से काम करना होगा।
देखिये जिन चीजों में मेहनत ज्यादा होती है वह चीजें long-term में आपको बहुत अच्छा फायदा देती है तो आप यूट्यूब चैनल बनाकर भी पैसे कमा सकता है।
In Conclusion: आपने इस Artical में पढ़ा की Online Paise Kaise Kamaye. इसके लिए आपको ऊपर 5 तरीके बताये गए है। आप इन सब में कई किसी भी एक से या सभी से पैसे कमा सकते है। बस आपको थोड़ी इंटरनेट की जानकारी होनी चाहिए। और अगर आप जल्दी पैसे कमाना चाहते है तो में आपको Fivrr recommend करूँगा, जहां से आप रोज़ earning प्राप्त कर सकते है।
यह भी पढ़े :
[…] 2020 में Online Paise Kaise Kamaye [ 5 बेस्ट तरीके ] […]
[…] 2020 में Online Paise Kaise Kamaye [ 5 बेस्ट तरीके ] […]
[…] 2020 में घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए […]
[…] 2020 में Online Paise Kaise Kamaye [ 5 बेस्ट तरीके ] […]
[…] घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कैसे कमाए… […]
[…] ऑनलाइन काम करके आपैसे कैसे कमाये? […]
[…] YouTube ही ऐसे प्लेटफार्म थे जहा से कोई भी ऑनलाइन earning कर सकता था। इसके बाद Facebook ने Monetization शुरू […]
[…] 2020 में Online Paise Kaise Kamaye [ 5 बेस्ट तरीके ] […]
[…] लिखते हैं , आप अपनी वेबसाइट के लिए या आर्टिकल लिखकर पैसा कमाते हैं या फिर Quora पर पैसे कमाने के लिए हिंदी […]
[…] ऑनलाइन काम करके पैसे कैसे कमाए proof के सा… […]
[…] 2020 में Online Paise Kaise Kamaye [ 5 बेस्ट तरीके ] […]
[…] 2020 में Online Paise Kaise Kamaye [ 5 बेस्ट तरीके ] […]
when-is-rahava/
[…] 2020 में Online Paise Kaise Kamaye [ 5 बेस्ट तरीके ] […]
[…] 2020 में Online Paise Kaise Kamaye [ 5 बेस्ट तरीके ] […]