15 स्टेप में ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई कैसे करे

आज हम आपको बताएंगे कि ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाया जा सकता है। अपने फोन या कंप्यूटर से 15 स्टेप में ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई कैसे करे ?

देखिए गाड़ी चलाने के लिए लाइसेंस अनिवार्य होता और यह 18 की उम्र के बाद बनाया जाता है। जब कोई गाड़ी चलाने वाला बाली हो जाता है तब अगर आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो मैं आज आपको कुछ स्टेप्स बताऊंगा जिनकी मदद से आप भी ना किसी दूसरों की मदद के सीधे खुद से घर बैठे अपने फोन से ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते हैं यह फॉर्म भरने के बाद आपको ट्रायल के लिए जाना पड़ेगा जब आप ट्रायल में पास हो जाते हैं तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस बन जाता है।

15 स्टेप में ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई कैसे करे

इस आर्टिकल आपको बताएंगे की आप कैसे खुद से अपने मोबाइल या लैपटॉप से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है।

हम जल्दी से लाइसेंस प्राप्त करने करने के लिए एजेंटो की मदद लेते है और वो इसके लिए काफी कमिशन ले लेते है और कई बार तो फ्रॉड होते है जो की पैसे लेकर निकल जाते है।

तो आज आपकी इन परेशानियों को ध्यान में रखते इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की आप खुद से कैसे बिना किसी एक्स्ट्रा फीस दिए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई कर सकते है।

Driving Licence के लिए Eligibility (पात्रता)

15 Steps में Driving Licence Kaise Banaye यह जानने से पहले यह जानते है की Driving licence के आवेदन करने के लिए पात्रता की होने चाहिए :

सामान्य आवश्यकता
(General Requirement)
आवेदनकर्ता को traffic rules and regulations का पता होना चाहिए और आवश्यक डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।
बिना गियर वाली Motorcycleआवेदनकर्ता की आयु मिनिमम 16 वर्ष होनी चाहिए। अगर आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से कम है तो उसके पेरेंट्स की सहमति होनी चाहिए।
Motorcycles gear के साथआवेदनकर्ता की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
Heavy Vehicles and Transport Vehiclesआवेदनकर्ता की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए (या कुछ राज्यों में ये सीमा minimum age limit 20 years होती है)

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने की 15 Steps

1. ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए सबसे पहले आपको https://parivahan.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाना है।

2. अब आपको Online Services वाले कॉलम में जाना है और फिर यह से Driving License Related Services पर क्लिक करना है।

driving-licence-website

3. अब आपको यहाँ केवल एक ऑप्शन मिलता है, State Name (राज्य का नाम) सेलेक्ट करने का। इसमें आप अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करे।

driving-licence-kaise-banaye-online

4. राज्य का नाम सेलेक्ट करते ही एक नया पेज ओपन होता है। जिसमे लेफ्ट साइड में आपको एक मेनू दिखाई देती है। इसमें से Apply Online पर क्लिक करे और New Learners Licence के ऑप्शन को सेलेक्ट करे।

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई

5. अब एक नए पेज ओपन होता है जिसमे बताया जाता है की Driving Licence का फॉर्म भरने के लिए ये 5 स्टेप्स है। आपको बस Continue पर क्लिक करना है।

6. अब इस नये पेज में आपको category सेलेक्ट करनी है। अगर आप Diplomat (Foreigner) / Repatriate / Refugees / Foreigners (But not Diplomats) / Ex-Servicemen / Physically Challenged है तो सेलेक्ट करे। इसके बाद अगर आप पहली बार ड्राइविंग लाइसेंस बनवा रहे है तो Applicant does not hold Driving/ Learner Licence को सेलेक्ट करे और अगर कोई अन्य स्थिति है तो वो सेलेक्ट करके पूछी गयी लाइसेंस संख्या डाले और submit पर क्लिक करे।

driving-licence-form

7. अब आपके सामने एक पूरा form आ जाता है इसको भरना पड़ेगा। ध्यान रखे की form भरते समय जो इनफार्मेशन आप भर रहे है वह एकदम सही हो। इसके लिए आप अपने डॉक्यूमेंट साथ लेकर बैठ सकते है। ताकि कोई गलती न हो।

ध्यान रखे की जिस कॉलम के आगे ” * ” हो उसे तो आपको भरना ही है। वर्ना आपका फॉर्म सबमिट नहीं होगा। फॉर्म में बस आपको अपना नाम , पिता का नाम , लिंग , जन्म तारीख के साथ में मोबाइल नंबर और एड्रेस डालना है। इनके अलावा आपको यह भी सेलेक्ट करना है की आपको ड्राइविंग लाइसेंस 4 व्हीलर या 2 व्हीलर या किसी ट्रक, ऑटो के लिए चाहिए। यह सब भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करना है।

8. सबमिट कर देने पर एक acknowledgement मिलती है उसका प्रिंट लेले या सेव करले और Next पर क्लिक करदे।

9. उसके बाद upload document पर क्लिक करना है और Proceed पर क्लिक कर देना है। यहाँ आपको सभी डिटेल्स जो आपने भरी थी दिख जाएँगी उनको Check कर ले और ok पर क्लिक करे।

10. अब एक नया पेज ओपन होगा। यहाँ आपको सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने है। फिर Proceed पर क्लिक कर देना है।

11. इसके बाद fee payment का ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करके proceed पर क्लिक करना है और payment कर देना है।

12. अब अगली स्टेप में LL Slot Book ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद Proceed पर क्लिक कर देना है।

13. पेमेंट हो जाने के बाद नए पेज पे Test के लिए calendar और टाइम का ऑप्शन दिखता है। यहाँ आपको वो तारीख और समय सेलेक्ट करना है जब आप Test देने जायेंगे। सेलेक्ट करना के बाद Book Slot ऑप्शन पर क्लिक कर दें और confirm to slot book पर क्लिक करे।

14. इतना सब करने के बाद आपका Driving License के लिए आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा। अब एक नए पेज में आपको 2 ऑप्शन मिलते है Save As PDF और Print का। अब अगर आपके पास print करने का कोई ऑप्शन नहीं है तो save as PDF वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और इसे सेव करले और किसी शॉप पर जाकर print निकलवा ले।

15. जब आप निर्धारित की गयी तारीख और समय पर Test देने जाये तब यह प्रिंट, अपने सभी डॉक्यूमेंट और 6 पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ लेकर जाये।

Conclusion:

आपने ऊपर जाना की आप कैसे 15 स्टेप में ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई कर सकते है।

पूरी प्रक्रिया और फोटोज समझाया गया है। अगर कोई समस्या आती है तो आप comment करके बता सकते है।

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे share करना ना भूले।

यह भी पढ़े :

8 COMMENTS

  1. Hello there, just became aware of your blog through Google, and found that
    it is really informative. I’m gonna watch out for brussels.
    I will appreciate if you continue this in future.
    Many people will be benefited from your writing. Cheers!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here