पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था की 15 स्टेप में ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई कैसे करे । जब हम अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए लर्निंग लाइसेंस का आवेदन करते हैं तो उस समय हमें Form 1 Self Declaration For Learning Licence भर के जमा कराना पड़ता है।
सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म इन हिंदी और इंग्लिश दोनों में आता है और ” Self Declaration Form For Learning Licence एवं Form 1 Self Declaration For Driving Licence” दोनों के लिए एक ही फॉर्म आता है।
ऐसे में कई लोगों को दिक्कत आती है कि वह यह Declaration Form Kaise Bhare ?
इस फॉर्म के बिना लर्निंग लाइसेंस का फॉर्म जमा नहीं होता है।
तो आज हम इस फॉर्म वन सेल्फ डिक्लेरेशन के बारे में बात करेंगे की यह कैसे भरा जाता है।
Table of Contents
Form 1 Self Declaration Download कैसे करे ?
फॉर्म को भरने के लिए सबसे पहले इसे डाउनलोड करना पड़ेगा।
यह है आप सीधे Parivahan Seva की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
या फिर हमने जो नीचे लिंक दिया है आप इस पर क्लिक करके भी फोन को डाउनलोड कर सकते हैं।
डाउनलोड किए जाने के बाद अबे आपको इसका प्रिंट लेना पड़ेगा।
जो कि आप स्वयं या किसी प्रिंट आउट की दुकान पर जाकर प्रिंट करा सकते हैं।
फॉर्म भरने की विधि या जानकारी नीचे दी गई है आप उसे पढ़ कर आसानी से फॉर्म भर सकते हैं।
Self Declaration Form Kaise Bhare ?
Form 1 Self Declaration को ऑनलाइन नहीं भरा जाता है। इसे पहले पीडीएफ फाइल में डाउनलोड किया जाता है।
फिर इसे इसका प्रिंट निकाला जाता है। इसे भर के वापस स्कैन करके जमा / सबमिट कराया जाता है।
तो यह फॉर्म कैसे भरा जाता है ? इसके बारे में नीचे दिया गया है। आप वह पूरा पढ़ कर जान सकते हैं कि यह फॉर्म कैसे भरे ?
1. Name of the applicant : इस कॉलम में आपको आपका नाम भरना है और एकदम सही भरना है। वही नाम जो कि आपके सभी डाक्यूमेंट्स से मिलता हो।
2. Son/Wife/Daughter of : अगर आप पुरुष हैं तो आपको यहां अपने पिताजी का नाम भरना है।
अगर आप स्त्री है तो आपके लिए दो कंडीशन है :
a) अगर आप विवाहित है तो अपने पति का नाम भरें
b) अगर आप अविवाहित है तो अपने पिताजी का नाम भरें।
3. Permanent address : यहां पर आपको अपना स्थानीय पता भरना है। ध्यान रखे की पता वही हो जो आपके अन्य डाक्यूमेंट्स में है। अगर आपके पास कोई आपका स्थाई पता नहीं है तो नीचे दिया गया कॉलम को भर सकते हैं जहां आप का ऑफिस है या जहां आप रहते हैं।
4. Temporary address Official address (if any) : इस कॉलम में आपको अपने ऑफिस का पता देना है। यदि कोई न हो तो यह भरना आवश्यक नहीं है। आप इसे खाली छोड़ सकते हैं।
5. (a) Date of birth : इस कॉलम में आपको अपनी जन्म दिनांक भरनी है वर्ष एवं महीने के साथ।
5. (b) Age on date of application : आज जब आप यह फॉर्म भर रहे हैं तो आपकी उम्र कितनी है। यह इस कॉलम में भरें।
6. Identification marks : इस कॉलम में शरीर पर कोई पहचान चिन्ह (Birth Mark) है तो वह भरे। अगर कुछ ना मिले तो कोई चोट के बारे में बता सकते हैं।
कुछ अन्य प्रश्न जिनका जबाब आपको Yes / No पर टिक करके देना है :
निचे दिए गए प्रश्न आपको Form 1 Self Declaration में मिलेंगे। आपको इनको पढ़कर अपने अनुसार जबाब देना है। जिसमे बस आपको हाँ / ना पर टिक करना है।
(a) क्या आप मिर्गी से पीड़ित हैं या किसी से चेतना या गरिमा के नुकसान के अचानक हमलों से
कारण?
(b) क्या आप 25 की दूरी पर अच्छे दिन की रोशनी में मीटर (चश्मे के साथ, अगर पहना जाए) मोटर कार नंबर प्लेट प्रत्येक आंख से ठीक से देखने में करने में सक्षम हैं या एक आंख के साथ ?
(c) क्या आप हाथ या पैर खो चुके हैं या आप किसी भी हाथ या पैर की मांसपेशियों की शक्ति के किसी भी दोष से पीड़ित हैं ?
(d) क्या आप आसानी से वर्णक रंगों, लाल और हरे रंग में अंतर कर सकते हैं?
(e) क्या आप रतौंधी से पीड़ित हैं?
(f) क्या आप साधारण ध्वनि संकेत सुनने में असमर्थ हैं (और यदि आवेदन एक हल्के मोटर वाहन चलाने के लिए है,) श्रवण सहायता के साथ या बिना ?
(g) क्या आप मोटर वाहन चलाने के कारण किसी अन्य बीमारी या विकलांगता से पीड़ित हैं
जनता के लिए खतरे का एक स्रोत होने के लिए, यदि हां, तो विवरण दें।
Signature or thumb impression of the Applicant : यहां आपको अपने सिग्नेचर करने हैं।
यदि आप सिग्नेचर नहीं करते हैं तो यहां आपको अंगूठा लगाना है।
ऊपर बताये गए सभी कॉलम को भरने और सिग्नेचर करने पश्यत यह Form 1 Self Declaration पूरा भर जाता है और जमा कराने के लिए तैयार है।
आपको अब इसे स्कैन करना है और साइट पर अपलोड कर देना है।
अगर आपके पास स्कैनर है तो आप खुद फ़ोन से भी स्कैन कर सकते है। इसके लिए प्लेस्टोर पर कई सारे apps मिल जायेंगे।
Conclusion :
आप यह पोस्ट पढ़कर जान गए होंगे की “ड्राइविंग लाइसेंस के लिए Self Declaration Form Kaise Bhare” और इसके लिए हमने आपको Form 1 Self Declaration Download करने के बारे में भी बताया है और एक लिंक दिया है जिससे आप सीधे ही डाउनलोड कर सकते है।
उम्मीद है की आपको आपको Form 1 Self Declaration कैसे भरे यह समझ में आ गया होगा।
अगर अभी भी आपको कोई समस्या आती है तो करके हमसे पूछ सकते है।
इस जानकारी को सोशल मीडिया और अपने दोस्तों के साथ share करना ना भूले।
यह भी पढ़े :
8959532984