बैंक बैलेंस कैसे चेक करे ऑनलाइन

बदलती हुई टेक्नोलॉजी की दुनिया में आजकल लगभग सभी काम ऑनलाइन मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से हो जाते है। तो आज हम आपको बताएंगे की आप अपना बैंक बैलेंस कैसे चेक करे ऑनलाइन बिना बैंक जाये।

यह सुविधा सभी बैंको ने अपने ग्राहकों को दे राखी है परन्तु सभी को पता नहीं है और वे बैंक बैलेंस जानने के लिए बैंको के चक्कर काटते है। जिनके पास इंटरनेट बैंकिंग या अन्य ऑनलाइन सुविधा है वे लोग तो घर बैठे ही अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर लेते है।

आज हम आपको कुछ बैंक बैलेंस चेक करने के नंबर और बैंक बैलेंस चेक करने के ussd कोड बताएंगे जो सभी बैंको ने जारी कर रखे है अपने सभी ग्राहकों के लिए। ताकि केवल बैलेंस की जानकारी के लिए उन्हें बैंक में ना आना पड़े और परेशान ना होना पड़े।

Table of Contents

बैंक बैलेंस कैसे चेक करे ऑनलाइन

यह हम आपको निचे बैंको के नाम के निचे कुछ नंबर और वेबसाइट बता रहे है। जिनकी मदद से आप Bank Balance Check कर सकते है।

दिए गए नंबर पर आपको बस missed call देना है। फिर बैंक की तरफ से आपको मैसेज प्राप्त होगा। जिससे बैंक बैलेंस की जानकारी ले सकते है।

नोट : ये सभी नंबर और USSD Code हमने बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से लिए है। जहाँ यह बताया गया है की सभी नंबर बैंको के अधिकृत है और बैलेंस की जानकारी दी जाती है। अगर किसी कारणवश ये नंबर या USSD Code काम अनहि करते है तो बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से या बैंक से कन्फर्म करले।

1. State Bank Of India स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

Bank Balance Check करने के लिए –

2. ICICI Bank आईसीआईसीआई बैंक

3. Punjab National Bank पंजाब नेशनल बैंक

4. Axis Bank एक्सिस बैंक

5. Kotak Mahindra Bank कोटक महिंद्रा बैंक

6. HDFC Bank एचडीएफसी बैंक

7. Yes Bank यस बैंक

8. Andhra Bank आंध्रा बैंक

9. Bank of Baroda बैंक ऑफ़ बड़ौदा

10. UCO Bank यूको बैंक

11. Vijaya Bank विजया बैंक

12. Union Bank of India यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

13. IDBI Bank आईडीबीआई बैंक

14. Bank of India बैंक ऑफ इंडिया

15. Allahabad Bank इलाहाबाद बैंक

16. Canara Bank केनरा बैंक

  • केनरा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए – 09015483483
  • Mini-Statement के लिए 09015613613 (Toll-Free)

17. Central Bank of India सेंट्रल बैंक

18. Union Bank यूनियन बैंक

  • Balance देखने के लिए 09223008586 (Toll-Free) पर Missed Call दे| 
  • Mini Statement के लिए – Type करे “UMNS” और 09223008486 पर भेज दे|

19. Indian Bank भारतीय बैंक

Balance Inquiry – 1800 425 00000

20. Syndicate Bank सिंडीकेट बैंक

21. United Bank of India यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया

  • Balance Inquiry – 9223173933
  • Website – unitedbankofindia.com

22. Dena Bank देना बैंक

23. AU Small Finance Bank एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक

24. UP Bihar Bank

  • Balance Inquiry – Missed Call – 06243265013
  • Check Balance by SMS – आप SMS करके भी बैलेंस चेक कर सकते है, इसके लिए आप Type करे – “BAL<Account number> और 06243265013 पर भेज दे|

25. South Indian Bank

  • Balance Enquiry – 09223008488
  • Web – southindianbank.com

USSD Code से बैंक बैलेंस चैक करे

 Abhyudaya Co-Operative Bank.*99*87#
 Allahabad Bank.*99*54#
 Andhra Bank.*99*59#
 Apna Sahakari Bank.*99*85#
 AXIS Bank.*99*45#
 Bank of Baroda.*99*48#
 Bank Of India.*99*47#
 Bank of Maharashtra.*99*61#
 Bhartiya Mahila Bank.*99*86#
 Canara Bank.*99*46#
 Central Bank of India.*99*51#
 Corporation Bank.*99*57#
 DCB Bank*99*65#
 Dena Bank*99*78#
 Federal Bank.*99*72#
 Gujarat State Co-Opera. Bank*99*90#
 Hasti Co-Operative Bank.*99*89#
 HDFC Bank.*99*43#
 ICICI Bank.*99*44#
 IDBI Bank.*99*49#
 India Overseas Bank.*99*52#
 Indian Bank.*99*58#
 IndusInd Bank.*99*69#
 Janata Sahakari Bank.*99*81#
 Kalupur Commercial Co-Opera.*99*91#
 Karnataka Bank.*99*76#
 Karur Vysya Bank.*99*75#
 Kotak Mahindra Bank.*99*68#
 Mehsana Urban Co-Operative*99*82#
 Nainital Bank.*99*80#
 Oriental Bank of Commerce.*99*53#
 Punjab & Mahara. Co-Opera.*99*88#
 Punjab and Sind Bank.*99*71#
 Punjab National Bank.*99*42#
 Ratnakar Bank.*99*79#
 Saraswat Bank.*99*84#
 South Indian Bank.*99*74#
 State Bank of Bikaner & Jaipur*99*70#
 State Bank Of Hyderabad.*99*60#
 State Bank of India.*99*41#
 State Bank of Mysore.*99*73#
 State Bank of Patiala.*99*62#
 State Bank of Travancore.*99*67#
 Syndicate Bank.*99*55#
 Tamilnad Mercantile Bank.*99*77#
 UCO Bank.*99*56#
 Union Bank of India.*99*50#
 United Bank of India.*99*63#
 Vijaya Bank.*99*64#
 Yes Bank.*99*66#
NKGSB Bank.*99*83#

Mobile App से बैंक बैलेंस कैसे चैक करें

1. Paytm से जाने बैंक बैलेंस

आप अपने बैलेंस की पेटीएम app से भी जानकारी ले सकते है। इसके लिए आपके पास UPI ID होनी चाहिए या नहीं भी है तो आप paytm से नई बना सकते है। उसके लिए ATM चाहिए होता है।

निचे वीडियो दी गयी है उसे देखकर सीखे –

2. PhonePe से bank balance चैक करे

इसके लिए भी आपके पास phonepe की UPI ID बानी हुई होनी चाहिए।

अगर आप जानना चाहते है की phonepe से बैलेंस की जानकारी कैसे ले तो वीडियो देखे।

Conclusion

तो आज हमने आपको इस पोस्ट में बताया की आप बैंक बैलेंस कैसे चेक करे ऑनलाइन

इसके लिए हमने सभी तरीके बताये है। जिनमे बैंक के नंबर पर मिस्ड कॉल देकर, USSD कोड से और app से बैलेंस चेक कर सकते है।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो comment करके बताए और share करना ना भूले।

ये भी पढ़े

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here