आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में कैसे चलाये। यह फीचर ऑफीशियली यूट्यूब भी देता है पर तभी जब आप उसका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेते हैं। बैकग्राउंड में यूट्यूब चलाने के लिए आपको Rs. 129 महीना देना होता है और अगर आप स्टूडेंट हैं तो सबूत दे कर इस सर्विस को Rs. 79 महीने में भी पा सकते है। अगर नहीं देते तो नहीं चला सकते। यह फीचर हमारे उपयोग में तब आता है जब हम कोई गाने सुन रहे हो या भजन या कोई ऐसी चीज जो कि केवल आपको सुनना हो।
यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में चलाने के लिए कई सारे तरीके है। आज हम उनमे से 2 तरीकों के बारे में बात करेंगे। जो तरीके एकदम सेफ है। जिससे आपको अपनी प्राइवेसी के साथ समझौता नहीं करना पड़ेगा। यह दोनों तरीके बेस्ट है। इसमें आपको कोई भी बिना authorize ऐप को इंस्टॉल नहीं करना पड़ेगा
YouTube की वीडियो को बैकग्राउंड में कैसे चलाये
जब आप यूट्यूब में सॉन्ग सुन रहे हो तो उस समय अपने मोबाइल में दूसरा कोई कार्य नहीं कर सकते। हालांकि सभी स्मार्टफोन में स्क्रीन शेयर करने का ऑप्शन आता है। परंतु फिर भी हमें यूट्यूब चलाने पर दूसरे कार्य के लिए आधी स्क्रीन ही मिल पाती है।
इसके लिए हम आपको बताएंगे कि आप यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में कैसे चलाये। ताकि आप सॉन्ग सुनने के साथ-साथ मोबाइल भी चला सके।
#1 क्रोम ब्राउज़र से
स्टेप 1. यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में चलाने के लिए सबसे पहले क्रोम ब्राउज़र खोले और YouTube.com पर जाये।
स्टेप 2. अब राइट साइड में ऊपर की और 3 डॉट्स पर click करे और मेनू में ‘Desktop Site’ को सेलेक्ट कर लें।
स्टेप3. अब जो भी वीडियो बैकग्राउंड में प्ले करना चाहते है उसको चलाये और यूट्यूब को मिनीमाइज करदे। (होम स्क्रीन पर आये)
स्टेप 4. अब वीडियो बंद हो जाएगा इसीलिए होम स्क्रीन पर ऊपर से नीचे dropdown menu (notification bar) खोलिये
स्टेप 5. वहां प्ले बटन दिखेगा, उसे प्रेस कर दें और आपका वीडियो प्ले होना शुरू हो जाएगा
स्टेप6. आप आप स्क्रीन लॉक भी कर देंगे तो भी यूट्यूब बैकग्राउंड में चलता रहेगा।
और इस तरह से आपके 129 रूपये हर महीने के बच जायेंगे।
यह भी पढ़े :
- 2020 में Online Paise Kaise Kamaye [ 5 बेस्ट तरीके ]
- Ek Phone Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye ? दो व्हाट्सएप्प कैसे चलाये?
- How to increase (बढ़ाये) Instagram followers in Hindi
- Instagram Me Dark Mode Kaise Enable Kare
#2 App से यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में कैसे चलाये
1. सबसे पहले तो बहुत फेमस VLC media player app डाउनलोड करे।
2. अब जो भी बैकग्राउंड में चलना है उसे प्ले करे और VLC media player में शेयर करे
3. अब जैसा स्क्रीन शॉट में बताया हुआ है राइट साइड में निचे की तरफ 3 डॉट्स पर क्लिक करे।
4. यहाँ मेनू में Play as audio या Pop-up player पर क्लिक करे
5. वीडियो को बैकग्राउंड में चलने का मज़ा ले।
Conclusion:
आज इस आर्टिकल में आपने जाना की यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में कैसे चलाये।
इसके लिए हमने आपको फेमस 2 तरीके बताये है। एक तरीका क्रोम ब्राउज़र से बिना किसी app की सहायता से और दूसरे तरीके में वलक्य Media Player को डाउनलोड करके।
हमे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपकी समस्या का निवारण मिल गया होगा।
अगर अभी भी आपको कोई समस्या आती है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है।
इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले और विजिट करते रहिये Hidisol.com .
यह भी पढ़े :
[…] […]
[…] […]