आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि वाहन या गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करे। हम अक्सर किसी दूसरे वाहन की वजह से मुसीबत में पड़ जाने पर उसके नंबर देखते हैं है और यह जानना चाहते हैं कि वह कौन है? तो ऐसे में आज हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप किसी भी गाड़ी के मालिक का नाम और डिटेल्स पता कर सकते हैं।
सभी गाड़ियों के पीछे नंबर प्लेट लगी होती है जिसमें उसके गाड़ी नंबर होते हैं और नंबर के साथ में कोड होता है। इनसे हम पता लगा सकते हैं कि वह गाड़ी कौन से राज्य की और कौन से जिले की है। परंतु उसके मालिक के बारे में कुछ भी पता नहीं लग पाता है।
अगर आप गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करे? यह जानकारी प्राप्त चाहते हैं तो यह पोस्ट पूरी पढ़े।
Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam Kaise Pta Kare
सभी गाड़ी के मालिक का नाम और एड्रेस पता करने के 3 तरीके होते हैं :
- वेबसाइट से ऑनलाइन
- मोबाइल ऐप से
- मैसेज के द्वारा
ऊपर बताये इन तीनो तरीको से आप गाड़ी के मालिक का नाम पता कर सकते है।
इनमे से पहला तरीका वेबसाइट से ऑनलाइन पता लगाने वाला तरीका मोबाइल या कंप्यूटर दोनों पर काम करता है।
दूसरा तरीका मोबाइल ऐप का है जिसके लिए आपको मोबाइल (एंड्राइड या आईओएस) की जरुरत होती है।
तीसरा तरीका मैसेज करके पता लगाने वाला किसी भी मोबाइल से किया जा सकता है।
आप जिओ मोबाइल से गाड़ी के मालिक नाम पता कर सकते है।
वेबसाइट से ऑनलाइन नाम कैसे पता करे
वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स इन स्टेप्स से पता करे
- सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में https://parivahan.gov.in/rcdlstatus/ पर जाये या इसी लिंक पर क्लिक करे।
- यहाँ आप रजिस्ट्रेशन नंबर में गाड़ी का नंबर डालें।
- अब वेरिफिकेशन कोड जो दिया हुआ है वो डालें और check status पर क्लिक करें।
- चेक स्टेटस पर क्लिक करते ही आपके सामने उस गाड़ी की और उसके मालिक की सभी डिटेल्स मिल जाएगी।
Mobile App se Gadi ke sare details kaise nikale
इसके लिए आपको गूगल पहले स्टोर पर काफी सारे ऐप मिल जाते हैं। परंतु उनमें से कुछ तो एकदम फर्जी और कुछ सही नहीं होते हैं।
आज हम आपको ऐसा ऐप बताएंगे जिसकी मदद से आप एकदम बिल्कुल सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम बताने वाला यह ऐप सरकार के द्वारा जारी किया गया है।
तो आप इस पर विश्वास कर सकते है की यह एकदम सटीक जानकारी उपलब्ध करवाएगा।
इस ऐप का नाम है mParivahan App .
इस app को आप प्ले स्टोर से या यहा से भी डाउनलोड कर सकते है।
इसमें आपको होमपेज पर कुछ डिटेल्स डालनी है और फिर आप वाहन के मालिक का नाम पता कर सकते है।
इस ऐप में ओर भी कई सरे फीचर्स है जैसे की दुर्घटना होने पर इसमें जानकारी डालने पर यह आटोमेटिक ही पुलिस और एम्बुलेंस तक जानकारी पहुँचाता है। और आप इसमें किसी यातायात नियमो की अवहेलना करने वाले की फोटो लेकर अपलोड भी कर सकते है। इसके बाद वह जानकारी सीधे यातायात नियमो सम्बन्धी विभाग के पास चली जाती है और उचित कार्यवाही होती है।
यह भी पढ़े :
- जिओ फ़ोन में app डाउनलोड कैसे करे ?
- Mobile number की डिटेल्स कैसे पता करे ?
- किसी भी सिम की call details कैसे निकले ?
SMS से जानकारी कैसे ले
इस तरीके में यह फायदा है कि अगर आपके पास कंप्यूटर या स्मार्टफोन मोबाइल नही है तब भी आप वाहन के मालिक का नाम पता कर सकते हैं।
इसके लिए आपको बस आपने मोबाइल से एक मैसेज भेजना होगा जिसका चार्ज लगेगा। जो भी आपके मैसेज का चार्ज है।
यह जानकारी आप जियो फोन से भी पता लगा सकते हैं। यह एक ऐसी सुविधा है जो कि ऑफलाइन काम करती है।
मैसेज करने के लिए आपको अपने मोबाइल में मैसेज टाइप करना है VAHAN स्पेस गाड़ी का नंबर और ऐसे लिखकर 77382 99899 पर सेंड कर देना है।उदाहरण के लिए “VAHAN AB01CD1234 ” को 77382 99899 पर send करना है। SMS सेंड हो जाने के कुछ सेकंड के बाद में आपको एक SMS प्राप्त होता है जिसमें उस नंबर की गाड़ी की सभी डिटेल आपको प्राप्त हो जाती हैं।
निष्कर्ष :
कई बार ऐसा होता है की हम मुसीबत में पड़ जाते है। तो ऐसे में गाड़ी का नंबर नोट कर लेते है और उस गाड़ी के मालिक का नाम पता करना चाहते है तो आज हमने आपको 3 ऐसे तरीके बताये है .
जिनकी मदद से आप किसी भी गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करे ? यह जान सकते है।
इसके अलावा कई लोग सर्च करते है की
आप कही से भी गाड़ी के मालिक का एड्रेस पता नहीं कर सकते है। क्योंकि यह पर्सनल जानकारी है।
आप किसी स्थिति में पुलिस कंप्लेंट कर सकते है। तब पुलिस उस गाड़ी के मालिक का पता निकलकर जांच और करवाई करेगी।
अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे comment करके बता सकते है।
इस जानकारी को अपने दोस्तों और Social Media पर शेयर करना ना भूले। ताकि सभी को यह जानकारी मिल सके।
यह भी जाने :
[…] […]
[…] […]
[…] […]