किसी भी SIM का PUK Code कैसे पता करे?

जब हम मोबाइल फ़ोन में सिम लॉक के फीचर को चालू करते है तो SIM का PUK Code माँगा जाता है। पीयूके कोड सिम का एक सिक्योरिटी कोड होता है ताकि कोई भी अनऑथराइज्ड व्यक्ति (सिम के मालिक के अलावा कोई अन्य व्यक्ति) सिम का उपयोग न कर सके। सिम कार्ड का एक लोक होता है सिम कार्ड में हम लॉक लगा सकते हैं। जिसके पासवर्ड को पीयूके कोड कहते हैं। PUK का फुल फॉर्म Personal Unblocking Key होता है। यह एक key होती है या पासवर्ड भी बोल सकते है जो की सिम का गलत उपयोग होने से बचने के लिए होती है।

PUK Code kya hota hai

कई बार सिक्योरिटी कारणों के लिए पीयूके कोड मांग लिया जाता है या फिर सिम के साथ में छेड़खानी करने पर जब मोबाइल ऑन करते हैं तो इस स्क्रीन पर पीयूके कोड का ऑप्शन होता है। बिना पीयूके कोड डाले हुए हम सिम का इस्तेमाल नहीं कर पते है। इसमें हमें कुछ attempts (chances) मिलते है। जिनमें हमें हमारा सही पीयूके कोड डालना होता है अगर हम उन चान्सेस में हर बार गलत पीयूके कोड डाल देते हैं तो सिम बंद हो जाती है।

ऐसे में समस्या यह आती है कि हम Sim का PUK Code कहां से प्राप्त करें। जब हम नई सिम खरीदते हैं तो उसके कवर पर पीयूके कोड आता है परंतु हम सिम कवर को फेंक देते है। तो इसके बाद अब SIM के PUK Code का पता कैसे करे ?

तो ऐसे में पीयूके कोड कैसे जाने? इसके बारे में जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़े। अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगता है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इससे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें तो चलिए जानते हैं कि किसी भी सिम का पीयूके कोड कैसे पता करें?

SIM के PUK Code का पता करे

जब सिम में कोड मांग लिया जाता है फिर वो सिम तब तक काम नहीं करती जब तक की उसमे कोड नहीं डाला गया हो।

ऐसे में समस्या यह आती है कि हम Sim का PUK Code कहां से प्राप्त करें। जब हम नई सिम खरीदते हैं तो उसके कवर पर पीयूके कोड आता है परंतु हम सिम की कॉल को फेंक देते है। तो इसके बाद अब SIM के PUK Code का पता करे ?

SIM का PUK Code

तो ऐसे में पीयूके कोड कैसे जाने इसके बारे में जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़े अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगता है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इससे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें तो चलिए जानते हैं कि किसी भी सिम का पीयूके कोड कैसे पता करें

1. Airtel Sim का PUK Code पता करे

  • कस्टमर केयर से बात करने के लिए 121 या फिर 198 डायल करे।
  • अब कॉल पर सुने और कस्टमर केयर से बात करने के विकल्प को चुने।
  • कस्टमर केयर से बात होने पर उन्हें बताये की किस सिम नंबर का PUK कोड पता करना है।
  • मांगी गयी सभी जानकारी प्रदान करे।
  • जानकारी प्राप्त होने पर कस्टमर केयर द्वारा आपको सिम का पुक कोड बता दिया जायेगा।

Airtel Thanks App से PUK Code पता करे

Airel हमे PUK Code पता करने का एक अन्य तरीका भी देता है। हम एयरटेल थैंक्स एप्प से भी पुक कोड प्राप्त कर सकते है।

airtel sim ka puk code pta kare
  1. एयरटेल थैंक्स अप्प इनस्टॉल करके उस सिम का अकाउंट बनाये या अकाउंट है तो sign in करे। अब राइट साइड में निचे की तरफ More पर क्लिक करे।
  2. यहाँ से help and support में जाएँ
  3. अब browse help topics को सेलेक्ट करे।
  4. इसके बाद others में जाएँ।
  5. यहाँ आपको एक ऑप्शन मिलेगा “I want to know my PUK Number” पर जाये।
  6. अब अगली स्क्रीन पर क्लिक here का ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करे।
  7. यहाँ आपके सामने निचे की तरफ आपके सिम नंबर का PUK number दिखेगा।

2. Jio Sim का PUK Code पता करे

  • इसके लिए 1800 889 9999 पर कॉल करे या 198 पर कॉल करे।
  • अब कस्टमर केयर से बात करने का विकल्प चुने।
  • कस्टमर केयर अधिकारी को सिम नंबर बताये और PUK कोड के लिए बात करे।
  • मांगी जाने वाली जानकारी अधिकारी को प्रदान करे।
  • जानकारी को कन्फर्म करते ही वो आपको पुक कोड दे देंगे।

3. Vodafone सिम का PUK कोड पता करे

  • इसके लिए कस्टमर केयर से बात करने के लिए 198 पर कॉल करे।
  • कस्टमर केयर से बात करने के विकल्प का चुनाव करे।
  • अधिकारी को सिम का नंबर बताए और पुक कोड मांगे।
  • पूछी जाने वाली सभी डिटेल्स बताये।
  • डिटेल्स कन्फर्म करने के बाद अधिकारी आपको PUK Code देंगे।

4. आईडिया सिम का पुक कोड कैसे पता करे

  • सबसे पहले 198 पर कॉल करे।
  • अब यहाँ से कस्टम केयर से बात करे का ऑप्शन चुने।
  • कस्टमर केयर को अपनी आईडिया सिम का नंबर बताये और PUK कोड बताने को कहे।
  • मांगी जाने वाली सभी जानकारी अधिकारी को बताये।
  • जानकारी से संतुष्ट होने पर कस्टमर केयर आपको सिम का PUK Code बता देगा।

5. सभी अन्य सिमो का PUK Code ऐसे प्राप्त करे

  • कस्टमर केयर से बात करने के लिए 198 पर कॉल करे। 198 एक शिकायत दर्ज कराने का नंबर है। जहा से आप कस्टमर केयर अधिकारी से भी बात कर सकते है।
  • अब यहाँ पर आपको काफी सारे options मिलते है जिनसे से आपको कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने वाले ऑप्शन को चुनना है। यह ऑप्शन आपको सीधे नहीं मिलता है। तो थोड़ा options में जायेंगे तब मिल जायेगा।
  • कस्टमर केयर को फ़ोन कनेक्ट होने पर आप अपना नंबर बताये जिस नंबर का पुक कोड आपको प्राप्त करना है और puk code बताने को कहे।
  • अब कस्टमर केयर अधिकारी आपको कुछ जानकरी बताने को कहेगा। वो सभी जानकारी आपको सही सही बतानी है क्योंकि वो यह चेक करेंगे की क्या आप ही सिम के असली मालिक है। PUK एक सिम का पासवर्ड होता है अतः किसी को भी नहीं बताया जा सकता केवल अधिकृत व्यक्ति को ही बताया जाता है।
  • आपके द्वारा दी गयी सभी जानकारियों को वेरीफाई करने के बाद ही अधिकारी आपको पुक कोड बताता है।
  • इस प्रकार से आप किसी भी सिम का पुक कोड प्राप्त कर सकते है।

इस आर्टिकल में आपने सभी SIM के PUK Code कैसे पता करें इसकी जानकरी प्राप्त की है।

किसी भी सिम में पुक कोड तभी मांगता है जब सिम के सिक्योरिटी फीचर को एक्टिव किया जाता है। ऐसे में कोड डालना पड़ता है ताकि वेरिफिकेशन हो सके की authorised पर्सन ने ही किया है।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और Social Media पर शेयर करना ना भूले। इसमें कोई समस्या आ रही हो या आपको कुछ पूछना हो तो आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here