जानिए आज की तिथि क्या है? | What is today’s Tithi?

जानिए आज की तिथि क्या है? | What is today’s Tithi?: हिन्दू धर्म में तिथि के अनुसार ही सभी वार, त्यौहार, दिवस, पुण्यतिथि आदि की गणना की जाती है। जिस प्रकार अंग्रेजी महीनो में 28/29/30/31 दिनांक होती है उसी प्रकार हिंदू कैलेंडर में 30 तिथियाँ होती है।

पहली 15 तिथियाँ शुक्ल पक्ष में और अगली 15 तिथियाँ कृष्ण पक्ष में आती है।

एक तिथि तब पूरी होती है जब चन्द्रमा सूर्य से 12 डिग्री पर होता है।

तिथियों के नाम

1प्रतिपदा (पड़वा)
2द्वितीया (दूज)
3तृतीया (तीज)
4चतुर्थी (चौथ)
5पंचमी (पंचमी)
6षष्ठी (छठ)
7सप्तमी (सातम)
8अष्टमी (आठम)
9नवमी (नौमी)
10दशमी (दसम)
11एकादशी (ग्यारस)
12द्वादशी (बारस)
13त्रयोदशी (तेरस)
14चतुर्दशी (चौदस)
15पूर्णिमा (पूरनमासी)
16अमावस्या

आज की तिथि क्या है? | What is today’s Tithi?

हिन्दू धर्म में हर दिन कोई न कोई दिवस या त्यौहार होता ही है और उन सबकी गणना तिथि के अनुसार ही होती है। इसलिए हर रोज़ तिथि की जानकारी रखी जाती है।

आज हम आपको बताने वाले है की आप अपने मोबाइल में तिथियों की जानकारी कैसे प्राप्त करे?

TodayTithi.com पर जाने हर दिन की तिथि

यह एक ऐसी वेबसाइट है जो की आपको हर दिन तिथि की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाती है।

यहाँ पर हिंदी में तिथि के साथ साथ अन्य भाषाओ में भी तिथियो की जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है।

यहाँ पर तिथि के बारे में सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध है।

सबसे अच्छी बात यह है की इसमें दिन के अनुसार कौनसा त्यौहार या दिवस है, उसके बारे में भी जानकारी दी जाती है।

इसके अलावा यहाँ पर अगले 7 दिन में आने वाली तिथियों और दिवसों/त्योहारों के बारे में भी बताया गया है।

जानकारियों को वीडियो, फोटो के साथ दिया गया है।

जानिए आज की तिथि क्या है? | What is today's Tithi?

तिथियों (tithiyo) का महत्त्व

उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल “जानिए आज की तिथि क्या है? | What is today’s Tithi?” पसंद आया होगा।

Tithi के बारे में आपको सभी जानकारी मिल गयी होगी।अगर आपको कुछ अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है।

हम आपके लिए इसी प्रकार समस्याओ का समाधान हिंदी में लेकर आते रहेंगे। hindisol.com पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here