Increase Instagram Followers In Hindi : आज के समय में सोशल मीडिया एक काफी Powerful Platform है जिसमे से अभी 2023 में Instagram सबसे तेजी बढ़ रही सोशल मीडिया साइट है। Instagram Followers Kaise Badhaye :
2023 के Statics के अनुसार
Instagram पर : 1 Billion Monthly Active Users
Twitter : 330 Million Active Users
Snapchat : 360 Million Active Users
Pinterest : 320 Million Active Users
आकड़ो को देखते हुए आप समझ सकते है की Instagram आने वाले समय में कितनी तेज़ी से बढ़ने वाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। इस आर्टिकल में बताया गया है की Instagram Followers Kaise Badhaye Free Mein.
अगर आप भी अपने Followers बढ़ाना चाहते है तो आज हम आपको बतायेगे की किस तरह से आप अपने Followers को बढ़ा सकते है एवं ज्यादा से ज्यादा लाइक्स कैसे पा सकते है।
Table of Contents
Instagram Followers Kaise Badhaye
आज हम आपको 10 ऐसे Tips बताएंगे जो आपके इंस्टाग्राम फोलोवर्स बढ़ा देंगे।
अगर आप किसी App से या साइट से Direct Followers खरीदते है या फ्री में लेते है तब Followers तो बढ़ जायेंगे पर वो सब एक तरह से कहा जाये तो फ़र्ज़ी है।
इन सबसे आपके Followers तो बढ़ जायेगे पर उनका कोई फायदा नहीं होता है, ना तो आपके लाइक्स आएंगे और न ही वो Legal है।
अगर आप ऐसा करते है तो ऐसा करके आप Instagram की Policy का उल्लंघन कर रहे है।
NOTE : कई सारे ऐसे Apps है जिनकी मदद से चुटकी बजाते ही आपके Followers बढ़ जायेंगे। पर जैसा की मेने बताया की ये सब कारगर साबित नहीं होंगे। इन Apps की वजह से आपका Account भी Hack हो सकता है एवं आप मुसीबत में पड़ सकते है।
1. Use #Hashtag
अगर आप सच में Instagram Followers तेज़ी से बढ़ाना चाहते है तो ये Article आपकी मदद कर सकता है। अगर आप जानना चाहते है की Instagram Par Followers Kaise Badhaye तो निचे बताई गयी Tips से अपने Followers बढ़ा सकते है:-
अपनी पोस्ट के Caption में Hashtag का उपयोग करके अपनी पोस्ट की पहुंच उन लोगो तक पहुँचा सकते है जो उस Hashtag को Follow एवं Instagram में सर्च करते है उन तक आपकी Post पहुंच जाएगी।
अगर उनको आपकी पोस्ट अच्छी लगती है तो आपको Likes, Follow मिल सकता है।
How to use Hashtag (#)
2022 में सही Hashtag का उपयोग करना जरुरी है क्योकि इंस्टाग्राम के Recently Updated Algorithm के अनुसार अगर आप किसी ऐसे हैशटैग का उपयोग करते है जो की Banned है तो आप मुसिबत में पड सकते है।
अगर आप किसी Banned Hashtag का उपयोग करते है तो आपका अकाउंट 6 महीने के लिए Suspend हो जायेगा।
इसमें आप अपने Account को जैसे पहले Use कर रहे थे वैसे ही Use कर पाएंगे परन्तु अप्पके Likes काम हो जायेंगे और Followers भी आने कम हो जायेंगे।
How to Find Banned Hashtag (#)
So Guys अब जब आपको पता है की Banned Hashtag का यूज़ नहीं करना चाहिए एवं इस से क्या प्रॉब्लम्स हो सकती है, तो अब Question यह आता है की Banned Hashtag को कैसे पहचाने ?
किसी भी Hashtag का पता लगाने के लिए की वह Banned Hashtag है या नहीं उसके लिए आपको Search में जाकर उस Hashtag को सर्च करे एवं उसको Open करें।
यदि आपको वहां Top Posts और Recent Posts दिख रही यही तो वो Hashtag, Banned Hashtag नहीं है।
This is another method to check Banned Hashtag
Note : ऐसा भी नहीं है की आज जो आपने Hashtag चेक किया और वो Banned नहीं है तो आगे भी वह Banned नहीं होगा। Instagram रोज़ Update होता है तो ऐसे में आपको हर बार जब भी Hashtag Use करे पहले चेक करें।
2. Post on Best Time
आपको पोस्ट उस टाइम करनी चाहिये जब Instagram पर ज्यादा से ज्यादा लोग एक्टिव हो ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक आपको पोस्ट पहुंच सके और ज्यादा Likes मिल सके। Post करने का टाइम सभी Accounts का अलग है, सभी के Followers Same टाइम पर Active नहीं रहते।
अगर आप चेक करना चाहते है की Followers कब Online रहते है तो ये सब जानकारी आपको Business Account और Creator Account में मिलती है।
परन्तु सभी लोगो का Business Account या Creator Account नहीं होता है तो उन सब के लिए की गयी एक रिसर्च के अनुसार Post करने का सही Time बता रहे है :
Best Times to Post on Instagram by Day of the Week
- Sunday: 10:00am to 2:00pm
- Monday: 11:00am to 5:00pm
- Tuesday: 5:00am, 9:00am to 6:00pm
- Wednesday:5:00am, 11:00am and 3:00pm
- Thursday: 5:00am, 11:00am and 3:00 to 4:00pm
- Friday: 5:00am, 9:00am to 4:00pm
- Saturday: 11:00am
Weekdays में 9am से 6pm के बीच post करके भी आप आने engagement (Likes,Comments) बढ़ा सकते है.
यह भी पढ़े
3. Regularly Upload Photos, Videos and Stories
Instagram यह चाहता है की उसके Users ज्यादा से ज्यादा Instagram पर Active रहे और उसके दिए गए सभी फीचर्स काम में ले। कोई भी कंपनी यही चाहेगी की उसके Users ज्यादा से ज्यादा बने रहे।
आपको Regular Basis पर Photos या Videos, अपलोड करनी होगी और Stories भी काफी महत्तपूर्ण होती है क्योकि Stories आपके Followers को आपके Account पर Active बनती है।
4. Make Your Bio and Profile more Attractive
आपकी Profile आपके Instagram Account की Backbone है उसको Attractive बनाये ताकि जो कोई आपकी Visit करे वो आपको Follow करे. यह काफी Important Instagram Followers Trick है.
एक Business Account की Profile पर Visit करने वाले लोगो में से 66% वे लोग होते है जिन्होंने फॉलो नहीं कर रखा.
अगर आप अपनी Profile को Attractive (आकृषक) बनाएंगे तो ज्यादा Chances है की वो लोग भी आपको फॉलो करे.
5. Using Your Instagram Nametag
आपका Instagram Nametag एक Scannable Code है जो की आपको तुरंत Follow करने का Option देता है। Instagram का Nametag ऑप्शन आपको अपने अकाउंट को Offline Promote करने का ऑप्शन देता है.
Nametag को Online इंस्टाग्राम पर Share करने से कोई फायदा नहीं होता है क्योकि आप इसको Post से या Story से Share करेंगे एवं आपकी Post और Story वे ही लोग आपको फॉलो करते है।
Nametag को किसी दूसरे Socialmedia पर या ऑफलाइन Paking Slips या Product Packing Etc. पर Use कर सकते है.
6. By Using Instagram location Tag
अगर आप किसी लोकल जगह को Target करके वहाँ से अपने Followers को बढ़ाना चाहते है तो यह बेस्ट Instagram Followers Trick है।
जब भी कोई Post या Story अपलोड करे तब उस Location को टैग कर सकते है.
इस से जब कोई कोई उस लोकेशन को Instagram के Search Option में Search करेगा तो वह से उसको आपकी Post या Story मिलेगी और ज्यादा Chances है की आपको Followers मिल जाये।
7. Best and Descriptive Caption
जब भी Post करे तो उस Post का Caption देना ना भूले. Caption Post से Related होना चाहिए और Descriptive (विस्तृत) होना चाहिए ताकि Followers उस से Relate कर सके.
ऐसा करने से Followers आपकी Post पर रुकेंगे और ऐसा करने से आपकी Engagement (Like, Comment) बढ़ेगी।
Caption लिखने के कुछ Key Points ध्यान रखे :-
Ask A Question. Caption में कोई Question करने से आपको कमेंट मिल जायेंगे और आपकी Engagement बढ़ जाएगी।
Use Emoji. Emoji का उपयोग करने से आपकी Post Attractive बनती है और ज्यादा Users तक पहुंच पाती है।
Caption Length. जितना हो सके अपनी Post के बारे में Descriptive Caption दे.
8. Highlight your Instagram Story
Highlighted Story एक तरह से आपकी Profile पर Visit करने वाले लोगो को रोकने का काम करती है इस से आपके Story Views भी बढ़ेंगे और Visitors आपकी Profile पर रुकने से Engagement भी बढ़ेगा और Interesting Stories से Visitors भी Follow करेंगे।
9. By Promoting your Instagram Post and Reels
जी हां, आप अगर अपनी Post पर तेज़ी से Engagement बढ़ाना चाहते है तो आप यह तरीका भी अपना सकते है परन्तु यह तरीका केवल Business Account के लिए ही है.
Business Account से आप अपनी Post को Promote करवा सकते है जिसके लिए आपको कुछ Amount (Rs.) Pay करना पड़ेगा। सबसे छोटा Promotion 94 Rs. (Inclusive Gst ) है। (Personally I Don’t Recommended This)
10. Create Trending Reels
इंडिया में टिकटोक के बैन हो जाने के बाद Short Videos देखने वाली ऑडियंस इंस्टाग्राम पर चली गयी है। 2022 में इंस्टाग्राम के आंकड़ों के अनुसार इंस्टाग्राम की सबसे ज्यादा इंगेजमेंट Reels से ही आ रही है। ऐसे में अगर आप भी अपने फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते है तो रील्स वाले ऑप्शन से आपका फायदा हो सकता है।
रील्स वायरल होने के सबसे ज्यादा चांस वही होते है जहां खुद के द्वारा ओरिजिनल कंटेंट से reel बनायीं जाये। परन्तु अगर आप खुद रील्स नहीं बनाना चाहते है तो Trending Reels भी अपलोड कर सकते है और Followers बढ़ा सकते है।
Conclusion
I Hope इन 10 Tips से आपको पता चल गया है की Instagram Followers Kaise Badhaye . इन सभी Tips को फॉलो कीजिये और अपने Instagram Followers को बढ़ाये।
आज हमने आपको इस पोस्ट में “Instagram Followers Kaise Badhaye” के बारे में बताया। अब आप हमे यह बताये की आपको यह जानकारी कैसी लगी ? यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों परिवार, सोशल मिडिया पर Share करें, और हमारी मदद करें। यदि आपको इस आर्टिकल में बताई गयी स्टेप्स के बाद भी कुछ परशानी आती हैं तो आप हमें Comment करके आपकी समस्या बता सकते हो। हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी समस्या का समाधान निकालने की।
से ही नयी जानकारी जानने के लिए हमारी Site पर रोज आते रहे। और आप हमेशा कुछ अच्छा और नया Daily सीखते रहे। धन्यवाद !
I improve followers
Thank you.
[…] Instagram के Followers बढ़ाने के Tips & Tricks […]
Nice bro
thank you pawan.
[…] How to increase (बढ़ाये) Instagram followers in Hindi […]
[…] How to increase (बढ़ाये) Instagram followers in Hindi […]
[…] Instagram Followers कैसे बढ़ाये? टिप्स & ट्रिक्स . […]
[…] Instagram followers कैसे बढ़ाये? Tips & Tricks […]
बहुत ही अच्छा आर्टिकल ,
Instagraam में में फॉलोवर्स बढ़ाना बहुत ही कठिन लग रहा था अभी तक पर आपके द्वारा बताई गई टेक्निक से कुछ लाभ होगा।
Thank you Manoj
[…] How to increase (बढ़ाये) Instagram followers in Hindi […]
[…] Instagram Followers कैसे बढ़ाये? टिप्स & ट्रिक्स . […]
बहुत ही अच्छा आर्टिकल था। काफी ज्यादा अच्छा
thanku
thank you
[…] How to increase (बढ़ाये) Instagram followers in Hindi […]
सर मुझे इसमें timing post अच्छा और नया लगा।
धन्यवाद !