सीखें किसी भी समय ATM Ka PIN Kaise Banaye : Step by Step

आजकल सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली जनधन योजना के द्वारा और सभी चीजे ऑनलाइन हो जाने से सभी का बैंक में खाता है। सभी स्कीमो का लाभ उठाने के लिए बैंक में खाता होना अनिवार्य हो गया है। ऐसे में सभी के पास ATM भी होता है। एटीएम होने का सबसे बड़ा फायदा यह है की हमे बैंक के बार बार चक्कर नहीं लगाने पड़ते है। सभी काम या तो मोबाइल के द्वारा ऑनलाइन या ATM से हो जाते है।

आज हम आपको ATM मिल जाने के बाद उसे एक्टिव करने और ATM Ka PIN Kaise Banaye ? इसी ले बारे में जानकारी देने वाले है। सभी बैंक के ATM Card के PIN बनाने की प्रक्रिया एक जैसी ही होती है। एटीएम के पिन बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड होना चाहिए।

सभी बैंको के एटीएम कार्ड के पिन बनाने की प्रक्रिया एक जैसी ही होती है। जैसे आज हम आपको SBI Bank के एटीएम के पिन बनाने की जानकारी देंगे। आप इस पोस्ट में बताई गयी same प्रक्रिया का उपयोग करके किसी भी अन्य बैंक के एटीएम का पिन बना सकते है।

ध्यान रखने वाली बात यह है की आपके पास जिस बैंक का एटीएम कार्ड है आप उसी बैंक के ATM में जाकर उसी बैंक के एटीएम कार्ड का पिन बना सकते है
किसी अलग बैंक का कार्ड लेके आप किसी अलग एटीएम मशीन में एटीएम पिन नही बना सकते है।

एटीएम पिन बनाने के बहुत से तरीके हैं लेकिन आज हम इस पोस्ट में 3 तरीकों के बारे में जानकारी को पढ़ेंगे।

#1. ATM मशीन से ATM Ka PIN Kaise Banaye

इसके लिए आपके पास जिस बैंक का एटीएम कार्ड है उसकी बैंक के एटीएम में जाना होगा। किसी दूसरे बैंक के एटीएम में आप एटीएम कार्ड पिन जेनरेट नही कर सकते।
जैसे माना की हमे एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड पिन बनाना है। तब आप एटीएम मशीन में पासबुक, एटीएम कार्ड और बैंक खाते में जुड़ा मोबाइल नंबर साथ लेकर गए है तो नीचे के स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से एटीएम PIN बना सकते है जैसे माना की हमे एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड पिन बनाना है।

  • सबसे पहले आपको SBI ATM मशीन में जाकर अपने ATM Card को मशीन में डालना हैं और उसको बाहर नही निकालना है।
  • फिर आपको भाषा सिलेट करनी है (हिंदी/English/अन्य)
  • अब एटीएम मशीन में पूछे गए 10 से 100 तक एक नम्बर डालना है। (कोई भी 2 अक्षर के नंबर दाल सकते है – जैसे 25)
  • फिर आपको Pin जनरेट का ऑप्शन दिखेंगे उस पर क्लिक करना हैं।
  • एटीएम पिन बनाने के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको खाते में जुड़ा मोबाइल नंबर, और बैंक खाता नंबर दर्ज करना होगा।
  • जिससे तुरंत बाद (कभी कभी थोड़ा टाइम लग जाता है) आपके बैंक खाते में जुड़े मोबाइल पर एक message आएगा। जिसमे ATM का PIN आएगा।

Note : यह मैसेज में आने वाला पिन 24 घंटो के लिए मान्य होता है। इसलिए आपको पिन प्राप्त होने के 24 घंटो में अपना पिन बदलना पड़ेगा। ताकि बदला हुआ पिन हमेशा के लिए सेट हो जाये।

  • मैसेज द्वारा पिन आने के बाद आपको दुबारा से अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालना करना है और Banking के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • बैंकिंग के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपको PIN Change का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करना है।
  • अब वह आपसे पुराने PIN को डालने को बोलेगा। तो आप मोबाइल के मैसेज में आये PIN को डाले।
  • अब आप जो अपने ATM का नया पिन बनाना चाहते है उसे दर्ज करें और फिर से वही पिन डालकर उसको कन्फर्म करे।

इस प्रकार प्रकार आप आसानी से ATM PIN बना सकते है।

2. SMS से ATM Ka PIN Kaise Banaye

क्या आपको पता है की ATM का PIN जनरेट करना हैं तो आप मोबाइल से भी कर सकते हैं। इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा होना चाहिए और आपका मोबाइल नम्बर आधार कार्ड से भी लिंक होना चाहिए। यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते में लिंक नहीं हैं तो आपके मोबाइल में OTP नहीं आएगा और बिना OTP के बिना आप पिन नही बना सकते। इसलिए आपको अपना मोबाइल नम्बर बैंक खाते से में लिंक करवाना जरूरी है ।

जो नंबर आपके बैंक खाते में लिंक है उस नम्बर में बैलेंस होना भी आवश्यक हैं क्योंकि बिना बैलेंस के आप SMS नहीं भेज पाएंगे। वो मोबाइल नम्बर अगर बैंक खाते से जुड़ा है और उसमे मैसेज करने जितना बैलेंस है तो आप इन स्टेप का यूज करते एटीएम पिन बना सकते है।

तो आइए हम आपको एक एक स्टेप की जानकारी देते है :

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में जाकर SMS को ओपन करके और बड़े अक्षरों (कैपिटल लेटर) में “ PIN ” लिखना है और फिर उसमे स्पेस देकर एटीएम कार्ड के जो पीछे नंबर आते है उनके लास्ट के 4 नम्बर लिखना है। और फिर जो आपके अकाउंट नम्बर है उनके पीछे के 4 नम्बर लिखने है।
    उदाहरण:- PIN <Last 4 Digits Of Atm Card> <Last 4 Digits Of Account Number>
  • इस SMS को अपने बैंक खाते में जुड़े हुए नम्बर के द्वारा 567676 पर भेजना है।
  • जिससे तुरंत बाद (कभी कभी थोड़ा टाइम लग जाता है) आपके बैंक खाते में जुड़े मोबाइल पर एक message आएगा। जिसमे ATM का PIN आएगा।

Note : यह मैसेज में आने वाला पिन 24 घंटो के लिए मान्य होता है। इसलिए आपको पिन प्राप्त होने के 24 घंटो में अपना पिन बदलना पड़ेगा। ताकि बदला हुआ पिन हमेशा के लिए सेट हो जाये।

  • मैसेज द्वारा पिन आने के बाद आपको दुबारा से अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालना करना है और Banking के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • बैंकिंग के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपको PIN Change का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करना है।
  • अब वह आपसे पुराने PIN को डालने को बोलेगा। तो आप मोबाइल के मैसेज में आये PIN को डाले।
  • अब आप जो अपने ATM का नया पिन बनाना चाहते है उसे दर्ज करें और फिर से वही पिन डालकर उसको कन्फर्म करे।
ATM Ka PIN Kaise Banaye

3. IVRS के द्वारा ATM Ka PIN Kaise Banaye

इसकी फुल फॉर्म Interactive Voice Response System हैं। तो आज इसके बारे में जानते है। दोस्तों आपने कभी कस्टमर केयर पर फ़ोन तो किया ही होगा। और आपने यह देखा होगा की जब आप फ़ोन करते है तो आपको कस्टमर केयर से एक आवाज़ आती है की हिंदी के लिए 1 दबाये और इंग्लिश के लिए 2 press करे फिर जब आप एक को दबाते है तो उसके बाद अगली आवाज़ आती है की रिचार्ज करने हेतु 1 दबाये इंटरनेट के लिए 2 दबाये तो इस प्रक्रिया के द्वारा भी आप पिन बना सकते है। आईवीआरएस बहुत ही अच्छी प्रक्रिया है पिन बनाने की। और यदि आपको मोबाइल सिम से पिन जनरेट करना मुश्किल लग रहा हैं या आपकी सिम में बैलेंस नहीं हैं तो आप टॉल फ्री नंबर पर कॉल करके जैसे जैसे वो बोले उसी प्रकार आप भी अपना एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं।

IVRS (Interactive Voice Response System) के द्वारा ATM (Automatic Teller Machine) का PIN (Personal Identification Number) बनाने के लिए कुछ आसान कदम होते हैं:

  1. सबसे पहले आपको अपने बैंक के IVRS नंबर पर कॉल करना होगा। IVRS नंबर आपके बैंक के पासबुक, चेकबुक, या ऑनलाइन बैंकिंग अकाउंट से मिल जाएगा। (जैसे एसबीआई के टॉल फ्री नम्बर 18004253800 या 1800112211 ये है)
    नोट:# यह टोल फ्री नंबर सिर्फ State Bank of India के लिए है अन्य बैंक के एटीएम एक पिन बनाने के लिए समस्त बैंको के टॉल फ्री नम्बर होते है तो आप उस पर यूज करके पिन जारी कर सकते है# ।
  2. जब आप कॉल कनेक्ट करेंगे, तो आपको भाषा चुनने के लिए कहा जाएगा। आप अपनी पसंद के अनुसार भाषा चुन सकते हैं।
  3. अब आपको निर्देशों को फॉलो करने के लिए कहा जाएगा। आपको अपना खाता नंबर, डेबिट कार्ड नंबर, और समाप्ति तिथि दर्ज करनी होगी।
  4. अब आपको अपना नया PIN दर्ज करना होगा, जो आपको याद रखना होगा। आपको अपना नया PIN दो बार दर्ज करने की समय देनी होगी, पुष्टि के लिए।
  5. जब आपको अपना नया PIN दो बार सफलतापूर्वक दर्ज कर चुके हों, तो आपका PIN सफलतापूर्वक बन जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here