Aadhar Card Se Pan Card Kaise Nikale

इस आर्टिकल में हम आपको आधार कार्ड से पैन कार्ड निकालने के लिए 3 अलग-अलग तरीके बता रहे हैं। जिसमे पहले तरीके में हम आपको Income Tax Website से आधार कार्ड कैसे निकालते हैं, यह बताएंगे। दूसरे तरीके में हम आपको NSDL Website के द्वारा आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे निकालते हैं, यह बताएंगे और तीसरे तरीके में हम आपको UTIITSL Website से आधार कार्ड से पैन कार्ड निकालने का तरीका बताएंगे। इस प्रकार अगर आप Aadhar Card Se Pan Card Kaise Nikale यह जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें।

Aadhar Card Se Pan Card Kaise Nikale

Aadhar Card Se Pan Card Kaise Nikale

चाहे आपको अपना डिमैट अकाउंट ओपन करवाना हो, या फिर बैंक अकाउंट खुलवाना हो, गवर्नमेंट के द्वारा कई महत्वपूर्ण कामों के लिए पैन कार्ड को आवश्यक बना दिया गया है। जिन कस्टमर का बैंक अकाउंट उनके पैन कार्ड के साथ लिंक नहीं है, गवर्नमेंट समय-समय पर उन्हें अपने पैन कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए कहती है।

पैन कार्ड की आवश्यकता को देखते हुए गवर्नमेंट के द्वारा सिर्फ 10 मिनट के अंदर फ्री में आधार कार्ड नंबर से पैन कार्ड निकालने की सर्विस भी चालू कर दी गई है। इस प्रकार कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड से पैन कार्ड को आसानी से निकाल सकता है।

Income Tax Website से Pan Card कैसे निकाले

इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा तमाम प्रकार की सुविधाएं यूजर को दी जाती है, जिनमें से आधार कार्ड से पैन कार्ड निकालने की सुविधा भी शामिल है। अगर आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट से आधार कार्ड से पैन कार्ड निकालना चाहते हैं, तो इसके लिए नीचे जो प्रक्रिया आपको बताई गई है, आपको उस प्रक्रिया का पालन करना है।

1: सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट: incometax.gov.in पर चले जाना है।

2: अब Quick Links वाले सेक्शन में Instant E-pan पर क्लिक करना है।

Pan Card Kaise Nikale

3: अब आपको Check Status / Download Pan का ऑप्शन दिखाई देगा वहां Continue पर क्लिक करना है।

Income Tax Website से Pan Card कैसे निकाले

4: अब आधार नंबर वाले बॉक्स में अपने आधार कार्ड नंबर डालना है और Continue पर क्लिक करना है।

Income Tax Website से Pan Card kaise nikale

5: अब आपको Otp डालने वाले बॉक्स में ओटीपी को डालना है और उसके बाद आपको Continue वाली बटन दबा देनी है।

6: अब आपको स्क्रीन पर View E-pan और Download E-pan का ऑप्शन भी दिखाई देगा। अपने पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको Download E-pan वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

7: अब आपकी स्क्रीन पर पैन कार्ड आ जाएगा। अब आपको अपने पैन कार्ड को Download वाली बटन पर क्लिक करके पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर लेना है।

इस प्रकार आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट का इस्तेमाल करके आधार नंबर को डाल कर के अपने पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

NSDL Website से आधार कार्ड से Pan Card Kaise Nikale

वर्तमान के समय में अधिकतर लोग पैन कार्ड बनवाने के लिए एनएसडीएल की वेबसाइट का ही इस्तेमाल कर रहे हैं, क्योंकि इस वेबसाइट के जरिए पैन कार्ड बनवाना काफी आसान है। अगर आपने एनएसडीएल की वेबसाइट के जरिए पैन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई किया था, तो आप आसानी से इस वेबसाइट के जरिए ई पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे आपको एनएसडीएल वेबसाइट के द्वारा आधार कार्ड से पैन कार्ड निकालने का तरीका बताया गया है। Aadhar Card Se Pan Card Kaise Nikale:

1. सबसे पहले NSDL की वेबसाइट पर जाना है। यहाँ क्लिक करे

2. अब Acknowledgement या Pan का सिलेक्शन करना है और उसके पश्चात नीचे दी गई जानकारियों को आप को भरना है।

3. अब Declaration बॉक्स दिखाई दे रहा है, उसे आपको टिक मार्क कर देना है।

4. इसके बाद Captcha Code वाले बॉक्स में कैप्चा डालकर Submit पर क्लिक करे।

NSDL Website से आधार कार्ड से Pan Card Kaise Nikale

5. अब आपको Otp वाले बॉक्स में Otp डालना है। (जो Mail Id और Mobile पर आया होगा)

6. अब आपको जो Validate के बटन पर क्लिक करना है।

7. अब आपकी स्क्रीन पर Download Pdf पर क्लिक करना है।

इतनी प्रोसेस पूरी करने के बाद पैन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

Aadhar Card Se Pan Card Kaise Nikale (UTIITSL Website से)

जिन भी लोगों ने यूटीआईआईटीएसएल वेबसाइट से आधार कार्ड से पैन कार्ड बनाया था, वह नीचे दी हुई आसान सी प्रक्रिया का पालन करके आसानी से पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं अथवा पैन कार्ड निकाल सकते हैं।

1. सबसे पहले UTIITSL के PAN पोर्टल पर जाना है। यहाँ क्लिक करके जाए

2. इसके बाद Pan Services वाले ऑप्शन में Download E-pan वाले ऑप्शन पर Click To Download पर क्लिक करना है।

Aadhar Card Se Pan Card Kaise Download Kare

3. इसके बाद अगले पेज में पूछी गयी सारी जानकारी : Pan Number, Dob और कैप्चा डालकर Submit कर क्लिक करना है।

UTIITS website se Aadhar Card Se Pan Card Kaise Download Kare

4. अब Get Otp पर क्लिक करना है और Otp डालकर Submit कर देना है।

5. यहाँ आपको ₹8.26 की ऑनलाइन पेमेंट करनी है।

6. इसके बाद आपके फोन पर E-pan Link सेंड हो जाएगा।

7. अब लिंक ओपन करके आपको Download E-pan Pdf वाले ऑप्शन पर क्लिक करके पैन कार्ड डाउनलोड कर लेना है।


आपको “Aadhar Card Se Pan Card Kaise Nikale” की जानकारी कैसी लगी ? यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों परिवार, सोशल मिडिया पर Share करें, और हमारी मदद करें। यदि आपको “आधार कार्ड से पेन कार्ड कैसे डाउनलोड करे ? | Aadhar Card Se Pan Card Kaise Download Kare” इस आर्टिकल में बताई गयी स्टेप्स के बाद भी कुछ परशानी आती हैं तो आप हमें Comment करके आपकी समस्या बता सकते हो। हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी समस्या का समाधान निकालने की।

से ही नयी जानकारी जानने के लिए हमारी Site पर रोज आते रहे। और आप हमेशा कुछ अच्छा और नया Daily सीखते रहे। धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here