Bina Number Save Kiye Whatsapp Kaise Kare

21वीं सदी को हम एक आधुनिक युग कह सकते हैं। इस युग में मुश्किल से ही कोई ऐसा मनुष्य मिलेगा जिससे मोबाइल या कंप्यूटर चलाना ना आता हो। आजकल तो छोटा से छोटा बच्चा भी मोबाइल को चलाना सीख जाता है।

आजकल हम सभी ने छोटे बच्चों में यह जरूर देखा होता है कि जब तक उन्हें मोबाइल ना दे दिया जाए तब तक वह शांत नहीं रहते हैं एक बार मोबाइल मिल जाने के बाद उन्हें ना तो भूख लगती है और ना ही प्यास लगती है। मोबाइल के हाथ में ही लोगों ने धीरे-धीरे आपस में दूरियां बढ़ा ली और मोबाइल के जरिए ही बात या चैट करके अपना काम चलाने लगे।

इस समय चैट करने का सबसे प्रसिद्ध एप्स में से व्हाट्सएप पहले नंबर पर आता है। आज हम इसी व्हाट्सएप के एक फीचर के बारे में जानेंगे जिसमें आप नंबर को बिना सेव किए चैट कर सकते हैं। तो आज के आर्टिकल में Bina Number Save Kiye Whatsapp Kaise Kare इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी इसलिए हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहे।

Number Save Kiye bina Whatsapp Kaise Kare

Bina Number Save Kiye Whatsapp Kaise Kare

व्हाट्सएप की खास बात यह है कि यह बिना किसी शुल्क वगैरा के मुफ्त में अपने रिश्तेदारों दोस्तों और दुनिया के किसी भी कोने में बैठे हुए किसी भी व्यक्ति से आसानी से चैट व वीडियो कॉल कर सकते हैं हैं। व्हाट्सएप की सबसे बड़ी दिक्कतों में से एक दिक्कत यह है कि आपके मोबाइल में जब तक वह फोन नंबर को सेव न कर लिया जाए, तब तक आप उससे चैट नहीं कर सकते हैं।

लेकिन व्हाट्सएप भी समय-समय पर काफी बदलाव लाया करता है और इन्हीं बदलाव के तहत अब आप किसी के भी मोबाइल नंबर को अपने मोबाइल फोन में बिना सेव किए व्हाट्सएप पर आसानी से चैट या वीडियो कॉल कर सकते हैं। वर्तमान में व्हाट्सएप मेटा यानी फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी है।

यदि आप भी इस तरीके के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके बारे में सभी निर्देशों को नीचे विस्तार से बताया जा रहा है जिसे आपको बस क्रमबद्ध तरीके से पालन करना है और आप भी अपने मोबाइल में बिना किसी का नंबर सेव किए उस से आसानी से चैट कर पाएंगे।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में कोई भी ब्राउज़र खोल लेना है।
  • ब्राउज़र खोल लेने के बाद आपको उसके सर्च बार पर टैप करना है।
  • अब आपको सर्च बार में wa.me/ टाइप करना है।
  • अब आपको जिसके साथ चैट करना चाहते हैं उसका मोबाइल नंबर भारत का ही है तो आपको +91 लगाकर उस व्यक्ति के दस अंको के मोबाइल नंबर लिख देना है।

उदाहरण के लिए: wa.me/+919876543210

  • इसके बाद आपको सर्च करना है और Continue to Chat पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके मोबाइल का व्हाट्सएप खुल जाएगा।
  • व्हाट्सएप के खुलते ही आपको उस व्यक्ति का फोन नंबर सबसे ऊपर की तरफ दिखाई देगा और आप देखेंगे कि आपके मोबाइल में उसका नंबर सेव नहीं है फिर भी आप उसे आसानी से चैट कर पा रहे हैं।
  • यदि आप जिस भी व्यक्ति से चैट करना चाहते हैं और वह भारत का निवासी नहीं है तो बस आपको वह जिस देश में रहता है उस देश का कॉल करने का कोड +91 की जगह लिखना है और उसके बाद उसके फोन नंबर को लिखकर सर्च कर लेना है।
Bina Number Save Kiye Whatsapp Kaise Kare

यह भी देखे:

आवश्यक सूचना

हमक आशा करते हैं कि आपको यहां बताई गई पूरी विधि पूरी तरीके से आपको समझ आ गई होगी और अब आपको दुनिया के किसी भी व्यक्ति का मोबाइल नंबर अपने मोबाइल फोन में बिना सेव किए आसानी से उसके साथ चैट, कॉल या वीडियो कॉल कर सकते हैं।

मोबाइल फोन में बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर चैट करने का यह एकमात्र तरीका है इसके अलावा आपको जितने भी तरीके कहीं से भी जानने को मिलते हैं वैसे भी पूर्णतया गलत है। आपसे प्रार्थना रहेगी की उन तरीकों का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें।

इससे आप की गोपनीय जानकारी के किसी और तक पहुंचने का खतरा रहेगा। आप से एक और प्रार्थना रहेगी कि कृपया हमेशा जागरूक रहें और सही तरीकों का ही पालन करें। इससे आपकी सभी प्रकार की जानकारी सुरक्षित रहेगी।


आज हमने आपको इस पोस्ट में “Bina Number Save Kiye Whatsapp Kaise Kare” के बारे में बताया। अब आप हमे यह बताये की आपको यह जानकारी कैसी लगी ? यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों परिवार, सोशल मिडिया पर Share करें, और हमारी मदद करें। यदि आपको इस आर्टिकल में बताई गयी स्टेप्स के बाद भी कुछ परशानी आती हैं तो आप हमें Comment करके आपकी समस्या बता सकते हो। हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी समस्या का समाधान निकालने की।

से ही नयी जानकारी जानने के लिए हमारी Site पर रोज आते रहे। और आप हमेशा कुछ अच्छा और नया Daily सीखते रहे। धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here