फास्टैग रिचार्ज कैसे करें | Fast Tag Recharge Kaise Kare

फास्टैग रिचार्ज कैसे करें | Fast Tag Recharge Kaise Kare : भारत सरकार के द्वारा डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ते प्रयास में टोल टैक्स पर लगने वाले जाम को काम करने के लिए Fast Tag का ऑप्शन लाया गया है। सभी गाड़ियों के लिए टोल टैक्स पर फास्टटैग अनिवार्य कर दिया गया है।

बहुत से लोग फास्टटैग तो ले लेते है परन्तु यह नहीं जानते की “Fast Tag Recharge Kaise Kare” । आज हम आपको इस पोस्ट में फास्टटैग को रिचार्ज करने की लगभग सभी जानकारिया देंगे। अगर आपके पास भी फास्टटैग है और रिचार्ज करना सीखना चाहते है तो पोस्ट को पूरा पढ़े।

Fast Tag Recharge Kaise Kare

Fast Tag Recharge Kaise Kare

Fast Tag Recharge करने के बहुत से तरीके है जैसे : Fast Tag का अलग से App भी है जहां से Recharge कर सकते है , Online Fast Tag Recharge, Paytm / Google Pay / Phonepe etc डिजिटल पेमेंट एप्प्स से Fast Tag Recharge, सभी बैंको के web पोर्टल से Fast Tag Recharge, UPI से Fast Tag Recharge etc. आज हम आपको इन सबके बारे में जानकारी देंगे।

आइये सभी के बारे में एक एक करके जानते है।

Fastag Recharge App

Fastag App से रिचार्ज करने के लिए निचे दी गयी स्टेप्स देखे :

Fastag Recharge App Download
  • Play Store / App Store से My FASTag app इनस्टॉल करे।
  • एप्प ओपन करने के बाद स्क्रीन पर 3 ऑप्शन दिखेंगे।
Fastag Recharge App
  • Upi से रिचार्ज करने के लिए Upi वाले ऑप्शन पर क्लिक करके पेमेंट करे।
  • FASTag app के wallet से recharge करना हो तो दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करके पेमेंट करे।
  • बैंक से Fastag Recharge करना हो तो तीसरे ऑप्शन पर क्लिक करके पेमेंट करे।

Paytm से Fastag Recharge कैसे करे

  • Paytm app ओपन करे और फास्टैग ऑप्शन पर क्लिक करे। (सर्च पर क्लिक करके फास्टैग सर्च करे)
Paytm से Fastag Recharge कैसे करे
  • अब अपना Issued Bank सर्च करे। (जिस बैंक से Fastag लिया था)
  • अपना Vehicle Number एंटर करे और Proceed पर क्लिक करे।
  • अब रिचार्ज अमाउंट डालकर पेमेंट करे।

PhonePe से Fastag Recharge कैसे करे

  • PhonePe App ओपन करे।
  • Recharge & Bill Payments वाले सेक्शन में Fastag Recharge पर क्लिक करे।
PhonePe से Fastag Recharge कैसे करे
  • अपने Fastag Provider Bank पर क्लिक करे।
  • अपना Vehicle Number एंटर करे और Proceed पर क्लिक करे।
  • अब रिचार्ज अमाउंट डालकर पेमेंट करे।

Google Pay Se Fastag Recharge Kaise Kare

  • Google Pay ओपन करे और Businesses & Bills सेक्शन में Bills पर क्लिक करे।
Google Pay Se Fast Tag Recharge Kaise Kare

Fastag Recharge पर क्लिक करे।

recharge fastag using Gpay

अपने Fastag Provider Bank पर क्लिक करे।
अपना Vehicle Number एंटर करे और Proceed पर क्लिक करे।
अब रिचार्ज अमाउंट डालकर पेमेंट करे।


Amazon Pay से Fastag Recharge कैसे करे

  • अपना अमेज़न एप्प ओपन करे।
  • Fastag Recharge पर क्लिक करे।
  • उस बैंक के ऑप्शन पर क्लिक करे जिससे आपने फास्टैग बनवाया था और गाडी का नंबर डालें।
  • अब जितने का रिचार्ज करना चाहते है उतना अमाउंट डाले और पेमेंट करे।

SBI Fastag Recharge Kaise Kare

अगर आपका फास्टैग SBI Bank का है और आप रिचार्ज करवाना चाहते है तो Paytm / Google Pay / PhonePe / Amazon Pay से भी रिचार्ज कर सकते है। इन एप्प्स से रिचार्ज कैसे करे इसकी जानकारी ऊपर दी गयी है।

अगर आप SBI Bank की वेबसाइट से रिचार्ज करना चाहते है तो इन स्टेप्स को फॉलो करे :

  • SBI के Fastag पोर्टल fastag.onlinesbi.com पर जाये।
  • अपने मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर Sign in करे।
  • Amount डाले, जितने का आप रिचार्ज करना चाहते है।
  • अब इंटरनेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / ई-वॉलेट / यूपीआई etc से पेमेंट करे।

AXIS Bank का Fastag Recharge कैसे करे

अगर आपका फास्टैग AXIS Bank का है और आप रिचार्ज करवाना चाहते है तो Paytm / Google Pay / PhonePe / Amazon Pay से भी रिचार्ज कर सकते है। इन एप्प्स से रिचार्ज करने की जानकारी ऊपर दी गयी है।

एक्सिस बैंक से फास्टटैग रिचार्ज करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे :

AXIS Bank का Fastag Recharge कैसे करे
  • AXIS Bank रिचार्ज करनेके लिए इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करना होगा। (लॉगिन करने के लिए यहाँ क्लिक करे)
  • अब व्हीकल नंबर लिखकर गाड़ी को ‘beneficiary’ में add करे।
  • अब जिस ब्रांच में आपका एक्सिस बैंक है उसका IFC Code डाले।
  • अब आप अमाउंट डालकर, पेमेंट करके फास्टटैग रिचार्ज कर सकते है।

Bob Fastag Recharge Kaise Kare

  • सबसे पहले बैंक ऑफ़ बरोदा के फास्टैग रिचार्ज पोर्टल fastag.bankofbaroda.com पर जाये। (यहाँ क्लिक करके जाये)
  • अब ऊपर इमेज में दिए अनुसार लॉगिन आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन करले।
  • अब रिचार्ज पर क्लिक करके अमाउंट डाले और पेमेंट करे।

कोटक महिंद्रा बैंक से fastag रिचार्ज कैसे करें

कोटक महिंद्रा बैंक से fastag रिचार्ज कैसे करें
  • सबसे पहले कोटक महिंद्रा बैंक के फास्टैग रिचार्ज पोर्टल fastag.kotak.com पर जाये। (यहाँ क्लिक करके जाये)
  • अब ऊपर इमेज में दिए अनुसार लॉगिन आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन करले।
  • लेफ्ट साइड में डैशबोर्ड पर रिचार्ज पर क्लिक करे।
  • अमाउंट डाले और पेमेंट करे।

आपको “फास्टैग रिचार्ज कैसे करें | Fast Tag Recharge Kaise Kare” की जानकारी कैसी लगी ? यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों परिवार, सोशल मिडिया पर Share करें, और हमारी मदद करें। यदि आपको “Fast Tag Recharge Kaise Kare” अगर आपको इस आर्टिकल में बताई गयी स्टेप्स के बाद भी कुछ परशानी आती हैं तो आप हमें Comment करके आपकी समस्या बता सकते हो। हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी समस्या का समाधान निकालने की।

ऐसे ही नयी जानकारी जानने के लिए हमारी Site पर रोज आते रहे। और आप हमेशा कुछ अच्छा और नया Daily सीखते रहे। धन्यवाद !



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here