Vpn क्या है और Vpn Kaise Use Kare

आप सभी ने VPN का नाम तो बहुत बार सुना होगा। तो आज हम इस पोस्ट में बताएँगे की Vpn Kya Hai ? Vpn Kaise Use Kare ?

इसके साथ साथ हम और भी प्रश्नो का जबाब इसी पोस्ट में देंगे, जैसे :

  • Vpn Ka Full Form kya hai ?
  • Vpn Se Kya Hota Hai ?
  • Vpn Kya Kaam Karta Hai ?
  • Vpn Kaise Set Kare ?
  • Vpn Kaise Download Karen ?
  • Vpn के फायदे और नुक्सान।
Vpn Kaise Use Kare

Vpn Ka Full Form क्या है ?

Vpn Ka Full Form “Virtual Private Network” हैं। यह एक प्रकार का Private नेटवर्क होता हैं।

Vpn क्या है ? Vpn Kya Hai ?

जैसा की Vpn की फुल फॉर्म से ही पता चलता है की Vpn एक प्राइवेट नेटवर्क है। सबसे पहले जानते है की पब्लिक और प्राइवेट नेटवर्क क्या होता है।

What Is Public Network : एक ऐसा नेटवर्क जिसका उपयोग कोई भी कर सकता है अर्थात आम जनता के द्वारा उपयोग किया जाता है।

यह नेटवर्क बिलकुल भी सुरक्षित नहीं होता है। जैसे : इंटरनेट , फ्री वाई फाई आदि।

What Is Private Network: Public Network से बिलकुल विपरीत एक ऐसा नेटवर्क जिसका उपयोग उनलोगो तक ही सिमित होता है जिन्होंने पप्राइवेट नेटवर्क बनाया होता है।

यह नेटवर्क काफी ज्यादा सुरक्षित होता है क्योंकि इसकी पहुंच सभी के पास नहीं होती। हैकर्स के पास भी नहीं।

Vpn Kya Hai ? : कंपनियों और संस्थानों के प्लांटस और ऑफिसेस कई शहरो में फैले हुए होते है। कभी कभी तो अनेक देशो में भी। ऐसे में प्राइवेट नेटवर्क का उपयोग करते हुए सभी ऑफिसेस को जोड़ा जा सकता है परन्तु इस तरह जोड़ना बहुत ज्यादा costly होता है। क्योंकि इसके लिए भौतिक रूप से लाइन (तार) की आवकश्यता होती है।

एक शहर में तो तार के द्वारा सभी ऑफिसेस को जोड़ना मुमकिन है परन्तु अगर अनेक शहरो में ऑफिसेस को जोड़ना हो तो यह बहुत खर्चीला होगा , अथवा अगर बात अनेक देशो के बारे में की जाये तो क्या ही कहना। यह पॉसिबल है परन्तु बहुत महंगा होगा। साथ ही इसके रखरखाव (Maintenance) के लिए अलग से खर्चा होगा।

प्राइवेट नेटवर्क के खर्चो और रखरखाव को ध्यान में रखते हुए VPN की आवश्यकता हुयी और VPN का जन्म हुआ।

पब्लिक नेटवर्क से ऊपर एक और नेटवर्क जिसमे प्राइवेट नेटवर्क वाली विशेषताएं पायी जाती है। वही VPN है। ये वर्चुअल होती है अर्थात भरम मात्र।

VPN में कोई भौतिक रूप से लाइन नहीं होती है बल्कि वर्चुअल लाइन होती है। जो की कुछ ही सेकंड में बन जाती है और रखरखाव का खर्चा भी नहीं होता।

Vpn से क्या होता है ? Vpn Kya Kaam Karta Hai ?

Vpn, पब्लिक नेटवर्क का उपयोग करते समय एक सुरक्षित नेटवर्क कनेक्शन स्थापित करता है। वीपीएन ट्रैफिक को एनक्रिप्ट करता है और हमारी पहचान (IP Address) को छुपाता है। वीपीएन का उपयोग Education, institutions, Govt Sites आदि करते है। जिन्हे एक सिक्योर्ड नेटवर्क चाहिए होता है। इसके द्वारा अगर कोई फाइल ट्रांसमिट की जाती है तो हैकर्स भी इसका पता नहीं लगा सकते क्योंकि यहाँ फाइल को गुप्त तरीके से भेजता है।

आम लोगो के लिए VPN ka use, blocked website को एक्सेस करने के लिए किया जाता है। कई बार वेबसाइटों के द्वारा सरकारी नीतियों की पालना ना करने पर उन्हें सरकार के द्वारा बंद करवा दिया जाता है। ऐसा कई कारणों से होता है जैसे : सट्टे और जुए की वेबसाइट, 18+ वीडियो की वेबसाइट आदि। सरकार उन वेबसाइटों को केवल अपने देश में ही बंद कर सकती है, अन्य देशो में नहीं। अतः जो भी यूजर उन वेबसाइटों पर विजिट करना चाहते है वे वीपीएन की सहायता से उन वेबसाइटों को एक्सेस कर सकते है।
ऐसा करने के लिए उन्हें वीपीएन के सर्वर में उस देश के सर्वर को choose करना होगा जहा वेबसाइट बैन नहीं की गई हो, और वीपीएन को कनेक्ट करना होगा। इसके बाद अपने ब्राउज़र में जाकर उस वेबसाइट को विजिट करने पर वह खुल जाएगी।

Vpn Kaise Download Karen ?

अगर आप VPN डाउनलोड करना चाहते है तो आपको बता दे की फ्री और पेड दोनों प्रकार के वीपीएन आपको मिल जाते है।

फ्री वीपीएन को हम एंड्राइड मोबाइल के लिए प्लेस्टोर से और iphone के लिए App Store से डाउनलोड कर सकते है। हम आपको यहाँ निचे कुछ पॉपुलर फ्री वीपीएन की लिंक्स दे देंगे जिसपर क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते है।

Top 10 Vpn For Android FreeDownload Link
Turbo VPNडाउनलोड करे
Secure VPNडाउनलोड करे
QuickVPNडाउनलोड करे
SuperVPNडाउनलोड करे
Thunder VPNडाउनलोड करे
1.1.1.1डाउनलोड करे
Vast VPNडाउनलोड करे
3X VPNडाउनलोड करे
Power VPNडाउनलोड करे
Vpn Kaise Download Karen

मोबाइल में Vpn Kaise Set Kare

मोबाइल में आसानी से वीपीएन सेट किया जा सकता है। VPN set करने के लिए एंड्राइड मोबाइल के लिए प्लेस्टोर से और iphone के लिए App Store से डाउनलोड करना होगा। ये स्टेप्स फॉलो करे :

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में VPN App download कर ले (जैसे : Turbo VPN) और फिर जैसे अन्य app इंस्टॉल करते है वैसे ही इसे भी install करे और app को open करे।

install vpn | Vpn Kaise Set Kare

2. ओपन करने पर सामने स्क्रीन पर Location को choose करने का ऑप्शन दिया हुआ होता है वहाँ से जिस भी लोकेशन के लिए कनेक्ट करना चाहते है उसको सेलेक्ट करे।

click on location icon
select Location

3. अब आपके सामने Connect करने का ऑप्शन दिया हुआ होता है। कनेक्ट पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में Vpn Set हो जायेगा।

click to connect
connected

Vpn के फायदे और नुक्सान

फायदे :

  • किसी भी ब्लॉक वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं।
  • हैकर से बच सकते हैं।
  • Paid VPN से डाटा secure हो जाता है।

नुकसान :

  • इसे यूज़ करके हैकर अपनी कई हद तक अपनी पहचान छुपाने में कामयाब हो जाते हैं।
  • वीपीएन के इस्तेमाल से आपको स्लो स्पीड मिलेगी।
  • वीपीएन सर्विस आपके डेटा को मिसयूज़ भी कर सकती है।

यह भी देखे :


आपको “Vpn क्या है और Vpn Kaise Use Kare” की जानकारी कैसी लगी ? यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों परिवार, सोशल मिडिया पर Share करें, और हमारी मदद करें। यदि आपको “Vpn Kaise Use Kare ? Vpn Kya Kaam Karta Hai ?” करने में कुछ परशानी आती हैं तो आप हमें Comment करके आपकी समस्या बता सकते हो। हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी समस्या का समाधान निकलने की।

ऐसे ही नयी जानकारी जानने के लिए हमारी Site पर रोज आते रहे। और आप हमेशा कुछ अच्छा और नया Daily सीखते रहे। धन्यवाद !

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here