How To See Hidden Mentions On Instagram Stories

How To See Hidden Mentions On Instagram Stories : इंस्टाग्राम एक बहुत ही लोकप्रिय और पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। आजकल हर कोई इंस्टाग्राम पर है और इसका बहुत ही ज्यादा उपयोग करता है। इसी इंस्टाग्राम का बहुत ही चर्चित फीचर है – इंस्टाग्राम स्टोरी। आज हम इसी के बारे में बात करने वाले है। इसके साथ ही ख़ास बात यह भी है की इस इंस्टाग्राम स्टोरी वाले फीचर में किसी को mention करने का भी ऑप्शन आता है।

जब कोई इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालता है तो किसी न किसी को मेंशन तो करते ही है। मेंशन किया गया स्टोरी में दीखता है, परन्तु जब मेंशन को हाईड करके किया जाये तो यह दिखाई नहीं देगा।

आज हम यह पोस्ट इसी के बारे में लिख रहे है। अगर आप भी जानना चाहते है की How To See Hidden Mentions On Instagram Stories ? तो आपके लिए ही यह पोस्ट है। अगर आप भी किसी के द्वारा hide किये हुए Instagram Story Mention को देखना चाहते है तो इसके लिए हमने निचे स्टेप बाय स्टेप गाइड दी हुई है। आप उसको फॉलो करके

How To See Hidden Mentions On Instagram Stories

How To See Hidden Mentions On Instagram Stories

दोस्तों आपने कभी न कभी इंस्टाग्राम स्टोरी में जो Hidden Mention होता है उसको देखने की कोशिश तो जरुरु की होगी। तो इसको देखने के लिए क्या प्रोसेस है ? और इसके लिए क्या करना पड़ेगा ? Hidden Mentions On Instagram Stories देखने के लिए कोनसा App है ? सबकुछ बताएँगे। How To See Hidden Mentions On Instagram Stories ? के लिए आपको निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करना है :

Step 1: सबसे पहले आपको नीचे दिए गए “डाउनलोड” बटन को दबाकर इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है।

Step 2: ऐप को इंस्टॉल करने के बाद, इसे खोलें। ध्यान दें कि इस ऐप का खुलने में थोड़ा समय लग सकता है क्योंकि यह एक थर्ड-पार्टी ऐप है।

Step 3: ऐप के मुख्य इंटरफ़ेस में नीचे की ओर “Add User” का ऑप्शन मिलेगा। “Add User” पर क्लिक करें और अपना Instagram username डाले।

Step 4: “Add User” करने के बाद, आपको ऊपर की तरफ Profile का Icon दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

steps to See Hidden Mentions On Instagram Stories

Step 5: अब निचे की तरफ आपके सामने “Login to Instagram” बटन आएगा।

Step 6: यहां आपको अपना इंस्टाग्राम Username और Password डालकर लॉगिन करना है।

Instagram Hidden Story Kaise Dekhe

नोट: यह ऐप पूरी तरह से विश्वसनीय है, और इसे Google Play Store पर भी पाया जा सकता है। आप बिना किसी चिंता के लॉगिन कर सकते हैं।

Step 7: लॉगिन करने के बाद , नीचे की तरफ “stories” का ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ से “See All” पर क्लिक करें।

Step 8: “See All” पर क्लिक करने पर, आपके Instagram Account की सभी Stories दिखाई देंगी। आपको जिसका भी “Hidden Mentions On Instagram Stories” देखनी है, उसकी स्टोरी को खोलें।

Step 9: अब “Show Story Details” पर क्लिक करें। इसे क्लिक करते ही, आपको सभी छुपे मेंशन दिखाई देंगे, और आप जान सकेंगे कि किसने किसको मेंशन किया है।

See Hidden Mentions On Instagram Stories

इस पूरी प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से इंस्टाग्राम स्टोरी में छुपे मेंशन को देख सकते हैं। आशा है कि आपको यह मार्गदर्शिका उपयोगी लगेगी।

Conclusion :

इस पोस्ट में हमने स्टेप-बाय-स्टेप बताया है कि How To See Hidden Mentions On Instagram Stories ? कैसे आप एक थर्ड-पार्टी ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करके, उसका उपयोग करके Hidden Mentions On Instagram Stories को देख सकते हैं। इसमें 9 स्टेप्स की पूरी जानकारी दी गयी है, जिससे आप बिना किसी रुकावट के इसे पूरा कर सकते हैं।

इस पोस्ट को फॉलो करने से आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा और आप आसानी से जान पाएंगे कि आपके इंस्टाग्राम स्टोरी में किसने किसको मेंशन किया है। यह ऐप पूरी तरह से विश्वसनीय है, जिसे आप बिना चिंता के उपयोग कर सकते हैं।

इसे उपयोग करके, आप अपने इंस्टाग्राम उपयोग में एक नया आयाम जोड़ सकते हैं और सोशल मीडिया अनुभव को और भी बेहतर बना सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here