बिना किसी को पता चले Call Recording Kaise Kare

गुप्त Call Recording Kaise Kare : क्या आपको पता है की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे की जाती है ? अगर आप नहीं जानते की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करते है तो हमारी पिछली पोस्ट पढ़े जिसमे हमने बताया था की 2 “मिनट में Call Recording चालू और बंद करना सीखे Call Recording Kaise Karen” . आज हम आपकी दूसरी समस्या का समाधान लेकर आये है, जो की कॉल रिकॉर्डिंग से ही सम्बंधित है। आजकल के स्मार्टफोन में कॉल रिकॉर्डिंग करने का तरीका थोड़ा बदल गया है।

आजकल के नए स्मार्टफोन में जब आप कॉल रिकॉर्ड करते हैं तो सामने वाले को पता चल जाता है की आप उनका कॉल रिकॉर्ड कर रहे है। तो आपके भी दिमाग में आता होगा की “बिना पता चले कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें ? “ हम कुछ ऐसे ही ऐप लेकर आये है जो की आपको इस मामले में मदद कर सके। यह गूगल की नयी निति है जिसके कारन से ऐसा होता है। आजकल जितने भी नए एंड्रॉयड फोन बाजार में आ रहे हैं उनमें एक ऐप होता है जिसका नाम है – Google Dialer । इसी ऐप से सामने वाले को पता चल जाता है की आप उनका कॉल रिकॉर्ड कर रहे है।

गूगल की नई पॉलिसी : हाल ही में गूगल ने अपनी पालिसी में बदलाव किया है। अब सभी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया जायेगा। यह पॉलिसी मई के बाद लागू हुई है। अब आप प्ले स्टोर से कॉल रिकॉर्डिंग ऐप इंस्टॉल नहीं कर पाएंगे। पर अभी कुछ ऐप्स है जो की आपको ये सुविधा प्रदान करते है। हम कुछ ऐसे ही ऐप लेकर आये है जो की आपको इस मामले में मदद कर सके।

Bina Kisi Ko Pata Chale Call Recording Kaise Kare

Bina Kisi Ko Pata Chale Call Recording Kaise Kare

क्या आप जानना चाहते हैं कि कैसे ऐसी कॉल रिकॉर्डिंग करें की इसका पता सामने वाले को न चले? तो चलिए अब हम बताते हैं कि “Bina pata chale call recording kaise kare“. यहां हम आपको कुल 3 तरीके बताएँगे। जिन्हें आप फॉलो करके किसी भी एंड्राइड मोबाइल फोन में बिना किसी को पता चले कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

1. फ़ोन के ऐप से कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करे ?

अगर आपके पास Redmi, Realme, Oppo, Vivo जैसे फ़ोन हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। हम आपको बताएंगे कि आप बिना किसी को पता चले कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें ?

बिना किसी को पता चले कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए Redmi, Realme, Oppo, Vivo जैसे फ़ोन हो और साथ में यह भी ध्यान दे की ये स्मार्टफोन, एंड्राइड 9 से ऊपर नहीं होने चाहिए। साथ मे इनमे कस्टम यूजर इंटरफ़ेस दिया गया हो। आजकल जितने भी नए एंड्रॉयड फोन बाजार में आ रहे हैं उनमें एक ऐप होता है जिसका नाम है – Google Dialer . तो आप यह भी देख ले की आपको फ़ोन में गूगल का डिफ़ॉल्ट ऐप- Google Dialer App नहीं होना चाहिए। इसी डायलर ऐप से कोई भी कॉल रिकॉर्ड करने से सामने वाले को पता चल जाता है की आपका कॉल रिकॉर्ड हो रहा है।

How To Record Call Without Knowing Other Person – Step by Step

आइए अब हम चरणों को समझते हैं:

  1. फ़ोन के ऐप से कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आवश्यक है की आप किसी को कॉल करे या किसी का कॉल आपके पास आये।
  2. जब call आ जाये या किसी को आपने call की हो, उस दौरान आपकी फ़ोन स्क्रीन पर कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे – Mute, Add Call, Hold, keypad, bluetooth और Call Recording. ये सभी options आपको call screen पर दिखाई देते है।
  3. कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए आपको उनमें से Call Recording वाले option पर क्लिक करें। यह कॉल आपके फ़ोन स्टोरेज में सेव हो जायेगी।
  4. ध्यान दें कि आपके द्वारा रिकॉर्ड की जा रही कॉल का पता सामने वाले को नहीं चलेगा।

तो दोस्तों, इस तरह आप अपने फ़ोन से चुपचाप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं। उम्मीद है आपको यह गाइड मददगार लगी होगी।

2. App se call recording karna

अगर आपके पास कोई भी latest smartphone है और आप उसमे कॉल रिकॉर्डिंग करना चाहते है तो जैसा की हमने ऊपर बताया था की आजकल जितने भी नए एंड्रॉयड फोन बाजार में आ रहे हैं उनमें एक ऐप होता है जिसका नाम है – Google Dialer । इन phones में जब भी हम किसी की कॉल रिकॉर्ड करते है तो इसी ऐप से सामने वाले को पता चल जाता है की आप उनका कॉल रिकॉर्ड कर रहे है।

तो हम आपके लिए इस समस्या का समाधान लेकर आये है। वो यह है की हम आपको एक ऐप बताएँगे जिसकी सहायता से आप इन सभी latest phones में भी call recording कर सकते है।

Automatic Call Recorder App se call recording

जैसा की हमने पहले बताया की गूगल ने कई कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है। इसलिए हमने बहुत सरे apps चेक किये जिनमे से हमने यह ऐप चुना है। Automatic Call Recorder एक ऐसा ऐप है जो हमारी इस समस्या का हल करता है। इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या हमने निचे डाउनलोड करने का लिंक भी दिया है वह से भी आप डाउनलोड कर सकते है।

Automatic Call Recorder के डेवलपर्स ने यह भी जानकारी दी है कि गूगल के नए प्राइवेसी पॉलिसी के चलते, भविष्य में यह ऐप कॉल रिकॉर्ड करने में सायद सक्षम ना हो। इसलिए अगर आप इस ऐप का उपयोग कर रहे हैं, तो यह ध्यान दे की अपनी कॉल रिकॉर्डिंग का बैकअप बना लिया हो।

Automatic Call Recorder का उपयोग कैसे करे ? Step by Step

स्टेप 1: सबसे पहले Automatic Call Recorder ऐप को Play Store से डाउनलोड कर सकते है या आप निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके download करे और इसको इनस्टॉल करे।

स्टेप 2: इसके बाद यह आपसे कुछ परमिशन मांगेगा। जिनको आप ‘Grant Permission’ करके ‘Allow’ करें।

स्टेप 3: अब ‘Turn On’ बटन पर क्लिक करें। आपका मोबाइल सेटिंग खुल जाएगा। ‘Accessibility’ सेटिंग में जाकर ‘Call Recorder’ ऐप को ‘On’ कर दें।

Automatic Call Recorder App se call recording

अब, जब भी आप किसी को कॉल करेंगे तो उसकी कॉल automatic ही रिकॉर्ड होने लगेगी और सामने वाले को इसकी जानकारी नहीं होगी। यह कॉल रिकॉर्डिंग फाइल Automatic Call Recorder ऐप के अंदर ही store होती है। जिसको आप ऐप को खोलकर बाद में भी सुन सकते हैं।

इस तरह आप सरल तरीके से थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप से, बिना पता चले कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।

3. गुप्त कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें

हमने आपको ऊपर 2 ऐसे तरीके बताये है जिनकी मदद से आप किसी को भी बिना पता चले call recording कर सकते है। पहले तरीके में कोई भी app इनस्टॉल नहीं करना है, आप वैसे ही फ़ोन की मदद से ही रेकोर्डिंगकार सकते है। दूसरे तरीके में एक ऐप इनस्टॉल करना है जिसकी सहायता से आप कॉल रिकॉर्ड करेंगे। ऊपर हमने यह भी बताया की वह ऐप कभी भी बंद हो सकता है। तो ऐसे में अगर पहला और दूसरा तरीका भविष्य मेआपके काम ना आये तो तो उसके लिए हम यहाँ आपको तीसरा तरीका बता रहे है।

यह तरीका बहुत ही सरल है और एकदम ठोस भी है। कहने का मतलब यह है की यह तरीका आपके फ़ोन में हमेशा काम करेगा। इस ऐप के द्वारा हम एक ऐसी विधि बता रहे हैं जिसके द्वारा आप किसी भी Android मोबाइल में बिना किसी को बताए कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं। आपके पास गूगल का डायलर ऐप हो या किसी भी एंड्राइड वर्शन का फ़ोन हो, आप इसे बिना किसी को जाने ही कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।

गुप्त कॉल रिकॉर्डिंग का उपयोग कैसे करे ? Step by Step

  1. इनस्टॉल: सबसे पहले आपको निचे दिए गए Download Button से ऐप को डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा। यह ऐप बहुत ही हल्का है और सिर्फ 210KB का होता है।
  2. ऐप का उपयोग: इसके बाद आपको ऐप को खोलना होगा और Preferred engine पर क्लिक करके TTSLexx को सेलेक्ट करना होगा।
  3. Clear Cache करना: इसके बाद आपको अपने फ़ोन के डिफ़ॉल्ट डायलर ऐप के डाटा और Cache को पूरी तरह से क्लियर करना होगा।
गुप्त कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें
How To Record Call Without Knowing Other Person

इसके बाद आप डायलर ऐप से किसी को भी कॉल कर सकते हैं, और अगर आपने कॉल रिकॉर्ड ऑप्शन चालू कर दिया, तो सामने वाले को पता नहीं चलेगा कि उनकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है।

इसके बाद आप डायलर ऐप से किसी को भी कॉल कर सकते हैं, और अगर आपने कॉल रिकॉर्ड ऑप्शन चालू कर दिया, तो सामने वाले को पता नहीं चलेगा कि उनकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here