Google Photos Se Delete Photo Kaise Wapas Laye

Google Photos Se Delete Photo Kaise Wapas Laye : आजकल अगर आप अपने फ़ोन में कोई भी फ़ोटो या वीडियो रखते हैं तो वह अपने आप Google Photos में अपलोड हो जाती है। अगर फ़ोन से कोई फ़ोटो या वीडियो डिलीट हो जाती है तो ऐसे में आप Google Photos से वह डिलीट हुई फ़ोटो या वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। परंतु कई बार ऐसा भी होता है कि Google Photos से ही कोई फ़ोटो या वीडियो डिलीट हो जाए तो क्या करें? इसके बारे में हमने नीचे बताया है कि अगर फोटो डिलीट हो जाए तो Google Photos Se Delete Photo Kaise Wapas Laye ?

Google Photos Se Delete Photo Kaise Wapas Laye
Google Photos Se Delete Photo Kaise Wapas Laye

Google Photos क्या है?

Google Photos एक ऑनलाइन फ़ोटो-वीडियो स्टोरेज करने वाला ऐप है, जिसको Google ने ही बनाया है। यह एक ऐसा ऐप है जो कि आपके फ़ोन और कंप्यूटर में फ़ोटो और वीडियो को Google Photos में स्टोर या सेव कर सकते हैं। इस ऐप का उपयोग करके आप अपने डिवाइस के स्पेस को बचा सकते हैं और फ़ोटो और वीडियो को सेफ़ रख सकते हैं।

Google Photos से फ़ोटो और वीडियो को Delete कैसे करे ?

अगर Google Photos पर फ़ोटो या वीडियो का Backup लिया जाता है तो अगर आप Google Photos से Photo/Video डिलीट कर देंगे तो वह आपके फ़ोन से भी डिलीट हो जाएगी। Google Photos से फ़ोटो/वीडियो डिलीट करने का तरीका:

  1. सबसे पहले अपने Android फ़ोन पर Google Photos ऐप ओपन करें।
  2. इसके बाद ऐप में साइन इन करें।
  3. उस फ़ोटो या वीडियो पर टैप करके रखें जिसको आप डिलीट करना चाहते हैं।
  4. इसके बाद ऊपर की तरफ़ Trash वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

अगर आप बैकअप ली हुई फ़ोटो को ट्रैश में डालते हैं तो वह 60 दिन तक ट्रैश वाले फ़ोल्डर में रहती है। अगर Android 11 या उसके बाद वाले Android वर्शन में किसी भी फ़ोटो को ट्रैश में डालें तो वह 30 दिन तक ही ट्रैश वाले फ़ोल्डर में रहती है।

Google Photos Se Delete Photo Kaise Wapas Laye

अगर आपके Google Photos App से कोई भी Photo या Video को वापस लाना चाहते हैं तो सबसे पहले देखें कि वह फ़ाइल Trash में है या नहीं। अगर फ़ाइल Trash में है तो उसको निचे दी गई स्टेप्स से वापस लाएं:

  1. सबसे पहले Google Photos App खोलें।
  2. निचे Scroll करके और ट्रैश वाले आइकॉन पर क्लिक करें।
  3. ट्रैश में आपको फ़ोटो और वीडियो दिखाई देंगी।
  4. आपको जो भी फ़ोटो वीडियो वापस लाना है उस पर Tap करके रखें।
  5. इसके बाद आपको निचे की तरफ़ रिस्टोर का बटन दिखाई देगा, जिसपर आप क्लिक करकेGoogle Photos Se Delete Photo Wapas ला सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here