कैसे पता करे की Number Block Hai

स्मार्टफोन में स्पैम कॉल करने वाले लोगो को रोकने के लिए एक कॉल ब्लॉकिंग का फीचर होता है। इस फीचर का इस्तेमाल निजी या अन्य किसी कारणों से वास्तविक कॉल करने वाले लोगो को भी कॉल करने से रोकने के लिए उपयोग किया जाता है। जब कोई दोस्त या रिश्तेदार फ़ोन नंबर को ब्लॉक कर दे तो परेशान होना तो आम बात है। “Kaise Pata Kare Ki Number Block Hai” अगर आप इसका जबाब जानना चाहते है तो बिलकुल सही जगह आये है। इस पोस्ट में हम आपको यही बताएंगे की “कैसे जाने की नंबर ब्लॉक है या नहीं” .

Kaise Pata Kare Ki Number Block Hai

Kaise Pata Kare Ki Number Block Hai

स्पैमिंग और टेलीमार्केटिंग कॉल्स को रोकने में ब्लॉकिंग का फीचर बहुत काम का है। यह फीचर एंड्राइड और आईफोन में use करना बहुत ही आसान है। आजकल कई सारे एप है जो सीधे ही ऐसे स्पैमी कॉल्स को ब्लॉक कर देते है। इनमे से सबसे पॉपुलर Truecaller App है।

जब किसी कॉल को अनजाने में या जानबूझकर ब्लॉक किया जाता है तो कॉल करने पर एक मैसेज सुनाई देता है की “आपके द्वारा डायल किया गया नंबर अभी व्यस्त है , कृपया कुछ समय बाद प्रयास करें ” . अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है तो आपने भी यह नोटिस किया होगा। यह मैसेज सभी ऑपरेटर्स की सिम में आता है बस मैसेज की आवाज़ ही बदलती है।

बिलकुल यही मैसेज तब भी सुनाई देता है जब हम किसी को कॉल करे और वो कॉल कट करदे और तब भी सुनाई देता है जब सामने वाला किसी दूसरे कॉल पे व्यस्त हो और उसने कॉल वेटिंग का फीचर चालू ना कर रखा हो।

इसलिए आप तुरंत यह न सोचे की आपके नंबर को ब्लॉक कर दिया गया है। ऐसा भी हो सकता है की वे सभी किसी अन्य कॉल पर हो या आपका फ़ोन काट रहे हो।

अब आप यह सोच रहे होंगे की फिर कैसे पता करे की नंबर ब्लॉक है या नहीं। तो इसका जबाब है की जब नंबर ब्लॉक होता है तो कॉल करते ही आधी रिंग जाते ही “आपके द्वारा डायल किया गया नंबर अभी व्यस्त है , कृपया कुछ समय बाद प्रयास करें ” वाला मैसेज सुनाई देता है। अगर ऐसा अलग अलग समय पर कॉल करने पर हर बार पहली रिंग के पूरा होने से भी पहले यह मैसेज सुनाई देता है तो आपका शक सही है, आपका नंबर ब्लॉक कर दिया गया है। क्योंकि अलग अलग समय पर कॉल करने पर ऐसा हर बार नहीं होता की आपके कॉल को पहली रिंग जाने से पहले की सात दिया जाये और यह भी नहीं हो सकता की हर बार फ़ोन बिजी आये।

यह भी पढ़े : कैसे पता करे की फ़ोन नंबर बिजी है या नहीं (बिना कॉल करे)

अगर इसके बाद भी आप पूरी तरह से assure होना चाहते है तो अपने फ़ोन से कॉल करने के तुरंत बाद किसी अन्य फ़ोन से कॉल करके देखे। अगर दूसरे फ़ोन से कॉल चला जाता है और आपके नंबर से नहीं तो आप समझ जाये की नंबर को ब्लॉक किया गया है।


आपको “कैसे पता करे की नंबर ब्लॉक है या नहीं | Kaise Pata Kare Ki Number Block Hai” की जानकारी कैसी लगी ? यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों परिवार, सोशल मिडिया पर Share करें, और हमारी मदद करें। यदि आपको “कैसे पता करे की नंबर ब्लॉक है | Kaise Pata Kare Ki Mera No Block Hai” इस आर्टिकल में बताई गयी स्टेप्स के बाद भी कुछ परशानी आती हैं तो आप हमें Comment करके आपकी समस्या बता सकते हो। हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी समस्या का समाधान निकालने की।

से ही नयी जानकारी जानने के लिए हमारी Site पर रोज आते रहे। और आप हमेशा कुछ अच्छा और नया Daily सीखते रहे। धन्यवाद !


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here