Photo से Pdf कैसे बनाये

जब बात आती है किसी डॉक्यूमेंट की डिजिटल कॉपी कही भेजने की या फिर डिजिटल कॉपी को ऑनलाइन save करने की तो हम सभी जानते है की PDF सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है। तो आज हम आपको बताएंगे की Photo Se Pdf Kaise Banaye . आजकल ऑनलाइन क्लासेज का जमाना है और ऑनलाइन क्लास में Notes इधर से उधर शेयर होते रहते है। ऐसे में मोबाइल या लेपटॉप में बहुत सारी फोटोज हो जाती है। जब फोटोज को सेंड किया जाता है तो इनकी quality कम हो जाती है और साथ में बारी बारी से साडी फोटोज भेजनी पड़ती है। ऐसे में बहुत सारी दिक्कते आती है। उन सबका Solution है की आप फोटोज की पीडीएफ बना ले।

आज सभी के पास स्मार्टफोन है और स्मार्टफोन में कई सारे ऐसे एप है जिनसे आप Image se PDF बना सकते है। हम उनमे से कुछ बेस्ट एप के बारे में बात करेंगे और साथ में Online Photo Ko Pdf Kaise Banaye यानी Website से Photo Ko Pdf Kaise Banaye. इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट available है जिनसे हम बिना एप इनस्टॉल किये सीधे पीडीऍफ़ बना सके है।

Photo Se Pdf Kaise Banaye

आज हम फोटो से पीडीएफ बनाने के 2 तरीको के बारे में बात करेंगे :

1. App से PDF कैसे बनाये
2. ऑनलाइन वेबसाइट से PDF कैसे बनाये

1. Android App से Image Ka Pdf Kaise Banaye

Method 1 :

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से SmallPdf App इनस्टॉल कर ले।
  • एप को ओपन करे और अपना नया अकाउंट बनाये या Gmail /FB /Apple Id से भी लॉगिन कर सकते है।
  • अगर लॉगिन नहीं करना चाहते तो निचे Skip for now का ऑप्शन होता है उसपर क्लिक करे।
  • इसके बाद बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे इनमे से Create PDF from gallery पर क्लिक करे।
  • अब जिन भी फोटोज को पीडीऍफ़ में बदलना है उनको सेलेक्ट करे और finish पर क्लिक करे।
  • क्लिक करते ही आपकी पीडीऍफ़ फाइल बन जाएगी। अब उसको डाउनलोड या शेयर करने के लिए File के राइट साइड में 3 बिन्दुओ पर क्लिक करे और share या Save to device पर क्लिक करे।
Android App से Image Ka Pdf Kaise Banaye
Smallpdf se Image Ka Pdf Kaise Banaye

Method 2 :

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Adobe Scan App इनस्टॉल करें।
  • एप को ओपन करे और Gmail /FB /Apple Id से लॉगिन करे।
  • अब निचे फोटो में दिखाए अनुसार निचे की तरफ left side में gallery के आइकॉन पर क्लिक करे।
  • जिस भी फोटो की पीडीऍफ़ फाइल बनाना चाहते है उसके सेलेक्ट करे।
  • सेलेक्ट करके proceed करने के बाद आपकी पीडीऍफ़ फाइल तैयार हो जाएगी।
  • PDF को save करने के लिए Save PDF पर क्लिक करे।
ilovepdf se photo se pdf banaye

2. ऑनलाइन वेबसाइट से PDF कैसे बनाये

इंटरनेट पर कई सारी ऐसी वेबसाइटे है जिनसे ऑनलाइन पीडीएफ बनाई जा सकती है। लिस्ट :

ये कुछ पॉपुलर वेबसाइट है जिनसे ऑनलाइन पीडीएफ बनाई जा सकती है। हम यहाँ 2 वेबसाइटो से Photo Se Pdf Banana बताएंगे। (Easy Method)

Method 1 :

  • सबसे पहले गूगल में image to pdf सर्च करे और Smallpdf.com वेबसाइट पर क्लिक करे।
  • अब आपको यहाँ पर Choose File और Drop JPGs here का ऑप्शन दिखेगा।
  • Choose file पर क्लिक करके अपनी फाइल सेलेक्ट करे या उस फाइल को यहाँ drag भी कर सकते है।
  • आप कई सारी फाइल्स एकसाथ भी चूज़ कर सकते है या एक एक करके भी add कर सकते है।
  • अब Right side में ऊपर की तरफ Convert पर क्लिक करे। क्लिक करते ही Image, PDF में convert हो जाएगी।
  • यहाँ पर आपको Download का बटन दिखेगा। क्लिक करके फाइल के save करले।
Photo Se Pdf File Kaise Banaye

Method 2 :

  • सबसे पहले गूगल में image to pdf सर्च करे और ilovepdf.com वेबसाइट पर क्लिक करे।
  • अब आपको यहाँ पर Choose File, Google Drive, Dropbox और Drop JPGs here का ऑप्शन दिखेगा।
  • Choose file पर क्लिक करके अपनी फाइल सेलेक्ट करे या उस फाइल को यहाँ drag भी कर सकते है।
  • आप कई सारी फाइल्स एकसाथ भी चूज़ कर सकते है या एक एक करके भी add कर सकते है।
  • यहाँ आपको इमेज को edit करने के कई सारे ऑप्शन भी मिलते है। अपने अनुसार edit करले।
  • अब Right side में निचे की तरफ Convert to PDF पर क्लिक करे। क्लिक करते ही Image, PDF में convert हो जाएगी।
  • यहाँ पर आपको Download का बटन दिखेगा। क्लिक करके फाइल के save करले।

आपको “2 मिनट में Photo से Pdf कैसे बनाये | Photo Se Pdf Kaise Banaye” की जानकारी कैसी लगी ? यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों परिवार, सोशल मिडिया पर Share करें, और हमारी मदद करें। यदि आपको “Photo Ko Pdf Kaise Banaye Online | Photo Se Pdf Kaise Banaye” इस आर्टिकल में बताई गयी स्टेप्स के बाद भी कुछ परशानी आती हैं तो आप हमें Comment करके आपकी समस्या बता सकते हो। हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी समस्या का समाधान निकालने की।

से ही नयी जानकारी जानने के लिए हमारी Site पर रोज आते रहे। और आप हमेशा कुछ अच्छा और नया Daily सीखते रहे। धन्यवाद !



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here