1 मिनट में Fake Call Kaise Kare (2023) आसान तरीका

अगर आप सभी को Fake Call Kaise Karen ? और अपने Phone में Fake Sms कैसे करें ? के बारे में तलाश है तो आज हम इस लेख में Farji Call कैसे करें ? और किसी को भी फेक कॉल कैसे करे ? के बारे में बतायेंगे। Farji Call से आप अपने Boyfriend, Girlfriend, दोस्तों, परिवार वालो या किसी के साथ भी मजाक ( Prank ) कर सकते हैं। इसलिए इस पोस्ट को आप पूरा जरुर पढ़े जिससे आप भी Fake Call या Sms दिखाकर के मज़े ले सकते हैं।

Fake Call क्या होता हैं ?

जब हमारे पास किसी का कॉल आता है तब हमे नंबर दिखाई देता है की किसका कॉल आ रहा है। लेकिन जब हम फर्जी कॉल करते हैं अगले वाले को वही नंबर दिखाई देगा जो नंबर आप उसे दिखाना चाहते हैं। कई बार ऐसा होता है की किसी के सामने खुद को बिजी दिखने या मजाक में किसी लड़की का फेक कॉल आने के ड्रामा कर सकते है। दोस्तों और परिवार वालो के लिए आप इसका उपयोग कर सकते है। इस एप से आप जो चाहे उस नंबर सेखुद को कॉल कर सकते है।

Farji Call में आप अपनी आवाज को Male ( पुरुष ) और Female ( महिला ) में भी बदल सकते हैं। इससे अगला व्यक्ति आपको कभी पहचान ही नहीं पायेग ये Call किसने किया हैं। इतना ही नहीं आप Fake Sms/Msg अपने दोस्तों, गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड को भी कर सकते हैं। और उनके मज़े ले सकते हैं। फेक कॉल के निम्न फायदे है :

  • आप अपने फ़ोन पर किसी भी नंबर से फ़ोन कॉल कर सकते है।
  • कॉल की Duration भी पहले से Fix कर सकते है।
  • अपने फ़ोन की कालिंग वाली थीम भी choose कर सकते है। ताकि कॉल रियल लगे।
  • फेक कॉल को schedule भी कर सकते है की आपके पास फ़ोन काल कितने बजे आएगा।
  • कॉल या मैसेज के नोटिफिकेशन भी प्राप्त कर सकते है।
  • फेक मैसेज भी कर सकते है। जिसके बारे में निचे बताया गया है।

Fake Call Kaise Karen ?

आजकल इन्टरनेट पर बहुत सारे Farji Call App मिल जायेंगे जिनसे आप Fake Call तो कर सकते हैं। लेकिन वह 100% Working नहीं होते हैं तो ऐसे apps होते है की समझ ही नहीं आता की कॉल कैसे करे क्योंकि वहा बहुत सरे ads होते है। लेकिन आज हम आपके लिए Free Fake Call Online apps के बारे में बतायेंगे। जिससे आप खुद के फ़ोन में किसी और के Number से खुद को कॉल या मैसेज कर सकते हैं। निचे बताये गए बटन पर Click करके आप Farji Call App को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करके Install कर सकते हैं।

Step 1. सबसे पहले नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करके फर्जी कॉल ऐप को इनस्टॉल करके ओपन करले।

Step 2. इसके बाद में आपको यहाँ बहुत सारे options मिलेंगे। आप अपने उपयोग के अनुसार उनको choose कर सकते है और उपयोग में ले सकते है। इसमें निम्न options है जिनका उपयोग इस प्रकार किया जा सकता है :

Caller : इस ऑप्शन से आप Fake call के लिए सेटिंग्स कर सकते है। यहाँ आपको आने वाले फेक कॉल के लिए Name, Number, country और फ़ोन कॉल का duration के साथ साथ caller की photo भी सेट कर सकते है।

Call Timer : इसके आप यह choose कर सकते है की आपके पास कितनी देर के बाद फ़ोन आये। कहने का मतलबहै की आप call ko schedule कर सकते है।

Genetive : यहाँ से आप कॉलर की फोटो चुन सकते है। यहाँ बहुत सरे वॉलपेपर दिए गए है जैसे गर्लफ्रेंड के, बॉयफ्रेंड के आदि।

Ringtone : यहाँ से आप आने वाले फेक कॉल के लिए ringtone choose कर सकते है।

Add Voice : यह फीचर आपके बहुत ही काम में आ सकता है। यहाँ से आप वह Voice Recording ऐड कर सकते है जो की कॉल के समय अपने आप चालू हो जाएगी। इस फीचर से ऐसा असली में लगता है की सामने वाला सच में कॉल कर रहा है और कॉल ओरिजिनल सा लगता है। इस से किसी को भी आसानी से विश्वास हो जायेगा की यह एक असली कॉल है।

Theme : यह एक ऐसा ऑप्शन है जो की बहुत ही कम apps में मिलता है। जो की फर्जी कॉल को ओरिजिनल सा फील करवाता है। यह आपको अपने फ़ोन के हिसाब से कॉल के समय की आने वाली थीम को choose करने में मदद करता है। ताकि कॉल रियल लगे।

Step 3. फेक कॉल करने के लिए सबसे पहले Caller वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और यह से आपको कॉल की फोटो, कॉलर का name, number, country और duration को अपने अनुसार चूज कर सकते है। ये सब करने के बाद टॉप राइट में सेव का ऑप्शन दिया गया है उसपर क्लिक करके साडी इन्फर्मेशन को सेव करे।

Step 4. उसके बाद Name वाले ऑप्शन मे वह नाम डाले जो की फोनेके समय दिखाई दे और Phone वाले ऑप्शन में उसका नंबर डाले जिस नंबर से आपको आपके पास कॉल करवाना हैं। आप यहाँ कोई भी नंबर दाल सकते है। जब कॉल आएगा तो यह नंबर दिखेगा।

Step 5 . सभी इनफार्मेशन डालने के बाद फिर ऊपर की तरफ save बटन पर क्लीक करके सेव कर दे।

Step 6 . इसके बाद आपको app की होमस्क्रीन पर आ जाना है और निचे फोटो में दिए गए बटन पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही आपके पास फ़ोन आ जायेगा। अगर आपने फ़ोन को schedule किया है तो वह उस टाइम पर फ़ोन जायेगा जो समय आपने चूज किया है।

farji call online calling button
fake call online

इस तरह आप आप जान गए होंगे की “Fake Call Kaise Kare” और इस एप की मदद से आप खुद के Phone पर किसी भी Numbers से Call ( फ़ोन ) कर सकते हैं। वो भी एक दम फ्री में ऐसा करके आप अपने दोस्तों, परिवार वालो के साथ मज़ाक कर सकते हैं। बहुत सारे लोग इस टिप्स को फॉलो करके दोस्तों के मज़े ले रहे हैं। आप भी इसको करके देखो आपको भी मज़ा आने लगेगा।

Fake Message कैसे करे?

अभी हमने ऊपर Fake Call/Farji Call Kaise Kare करने के बारे सीखा हैं। अब हम फेक मैसेज करने के बारे में सीखेंगे। जिससे किसी भी नंबर से फेक मैसेज कर सकते हैं। और साथ ही कुछ भी Msg/Sms कर सकते हैं। चलिए अब जानते हैं, फर्जी मैसेज कैसे करते हैं ?

Step 1. इसी App में Right Side में Message लिखा हुआ हैं। उस पर Click करें। जैसे Photo में बताया गया हैं।

Step 2. क्लिक करने के बाद आपके सामने Name और Phone Number लिखा हुआ हैं। उसमें नाम और नंबर डाल दे।

Step 3. फिर निचे की तरफ Message में आप कुछ भी Sms लिख सकते हैं। ( जैसे:- I Love You )

Step 4. और निचे Time पर Click करके आप मेसेज का समय Set कर सकते हैं। फिर उस Time पर आपका Sms Send हो जायेगा।

इस तरह आप अपने मोबाइल फ़ोन में App के द्वारा आप Fake/Farji Message भी कर सकते हैं। वो भी किसी भी नाम और नंबर से जिससे आप अपने Friends के साथ Fake Message बना कर के उनके मज़े ले सकते हैं।

यह भी जरूर पढ़े :-

  1. Nakli Aadhar Card Kaise Banaye ?
  2. Top 5 Train Games For Android
  3. Play Store से App Download कैसे करें ?
  4. Ludo Se Paise Kaise Kamaye ?
  5. फोटो पर से कपडा उतारने वाला Apps Download करें

Conclusion:-

आज हमने आपको Fake Call Kaise Kare ? Farji Call कैसे करें ? Fake Message कैसे करें ? के बारे में अच्छे से बताया हैं। जिससे आप भी अपने दोस्तों के साथ फेक कॉल करके उनके मज़े ले सकते हैं।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों परिवार, सोशल मिडिया पर Share करें, और हमारी मदद करें। यदि आपको कुछ परेशानी आती हैं, तो आप हमें Comment करके आपकी समस्या बता सकते हैं। हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी समस्या का समाधान निकलने की।

ऐसे ही नयी जानकारी जानने के लिए हमारी Site पर रोज आते रहे। और आप हमेशा कुछ अच्छा और नया Daily सीखते रहे। धन्यवाद !

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here