Gadi Number से मालिक का Naam पता करें

अगर आप India से हैं। और आपको Gadi Number Se Malik Ka Naam Pata Kare के बारे में जानना हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। आज हम आपको Gadi Number Se Malik Ka Pata, Gadi Number Se Pata Kare Malik Ka Naam Apps, Gadi Number Se Malik Ka Pata Online कैसे लगाते हैं। इन सभी के बारे में विस्तार से बतायेंगे।

आज के ज़माने में Car, Bike, हमारी जिंदगी को बहुत आसान बना दी हैं। कही पर भी जाना हो या कही पर घुमने जाना हैं। तो हम गाड़ी की मदद से कही पर भी जा आ सकते हैं। मान लीजिये किसी का Accident हो जाता है ? तो आप उसके मालिक का पता कैसे निकालोगे ? और साथ ही आपको कोई पुरानी गाड़ी खरीदनी हैं, तो उस गाड़ी के मालिक का पता कैसे करोगे ?

कुछ साल पहले गाड़ी Number से मालिक का पता करने के लिए RTO Office में जाना पड़ता था। RTO Office में आपके पास गाडी का Number होना जरुरी होता था। आज की इस Post में हम आपको घर बैठे Gadi Number Se Malik Ka Naam Pata Kare जैसे :- Bike, Car, Auto के Gadi Number Se Malik Ka Pata Online निकाल सकते हैं।

इसके साथ ही आप अपने मोबाइल फ़ोन में Gadi Number Se Pata Kare Malik Ka Naam Apps भी Download/Install कर सकते हैं। जिससे आपको कही पर Search करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। और आप आसानी से कभी भी किसी भी गाड़ी Number से उसके मालिक का पता लगा सकते हैं। इसकी जानकारी बहुत ही आसान हैं। इन सबकी जानकारी आपको गाड़ी खरीदते वक़्त या किसी एक्सीडेंट के वक़्त काम में आ सकती हैं।

Gadi Number से मालिक का Naam पता करें

अगर किसी भी गाड़ी के मालिक का पता करना हैं। तो इसके तिन तरीके हैं, जिनके द्वारा आप आसानी से गाड़ी के मालिक का पता घर बैठे बैठे लगा सकते हैं।

  1. गाड़ी Number से पता करें मालिक का नाम App से द्वारा आसानी से पता लगाया जा सकता हैं।
  2. Sms के जरिये भी गाड़ी के मालिक का पता लगाया जा सकता हैं।
  3. गाड़ी Number से मालिक का पता Online Website के द्वारा भी लगाया जा सकता हैं।

Sms के द्वारा पता करने के लिए आप किसी भी फ़ोन से पता लगा सकते हैं। Gaadi Number से मालिक का पता केने के लिए App और ऑनलाइन Website के लिए आपके पास Smartphone होना जरुरी हैं। तब ही आप पता लगा सकते हैं।

Gadi Number Se Pata Kare Malik Ka Naam Apps

Gadi Number से मालिक का नाम पता करने के लिए Google पर बहुत सरे App मिल जायेंगे। लेकिन आज हम आपको सबसे Best App के बारे में बतायेंगे जिसके द्वारा आपको बिलकुल सही जानकारी मिलेगी।

निचे दिए गए Link पर Click करके आप गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करने वाले App को Download/Install करें।

Step 1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में RTO Vehicle Information App को Open करें।

Step 2. Open करने के बाद भाषा को Select करें।

Step 3. उसके बाद अपनी City को सर्च करें।

Step 4. फिर सबसे पहले ऑप्शन Rc Details पर Click करें | जैसे निचे Photo में बता गया हैं।

Step 5. जिस भी गाड़ी के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। उस गाड़ी के Number डाले, और आपके पास उस गाड़ी Number की Photo हैं। तो आप वो भी यह पर उपलोड कर सकते हैं।

यह जरूर पढ़े :- How To Create Telegram Group

Step 6. फिर आपके सामने गाड़ी जे मालिक की साडी जानकारी आ जाएगी जैसे निचे Photo में दिखाया गया हैं।

Online Gadi Number से मालिक का Naam कैसे पता करें।

अभी उपर App के द्वारा गाड़ी Number से मालिक का पता लगाने के बारे में बताया हैं। और अब ऑनलाइन Website के द्वारा भी आप गाड़ी के मालिक का पता लगा सकते हैं। उसके लिए आपको अपने फ़ोन से Google पर Https://Parivahan.Gov.In/Rcdlstatus/ Search करें। इस Website से आप गाड़ी के मालिक की भी जानकारिया यहाँ से देख सकते हैं। जो एक बिल्कुल फ्री हैं।

परिवहन की ऑफिसियल वेबसाइट में गाड़ी के मालिक का Status जानने के लिए इस वेबसाइट पर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। तब ही आप पता लगा सकते हैं। अकाउंट बनाने के लिए आपको मोबाइल नंबर, जीमेल, की जरूरत पड़ेगी। फिर आप किसी भी गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का पता लगा सकते हैं।

यह जरूर पढ़े :-

Conclusion:-

हमें उमीद हैं आज का Gadi Number से मालिक का Naam पता करें आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों परिवार, सोशल मिडिया पर Share करें, और हमारी मदद करें। यदि आपको कुछ परेशानी आती हैं, तो आप हमें Comment करके आपकी समस्या बता सकते हैं। हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी समस्या का समाधान निकलने की।

ऐसे ही नयी जानकारी जानने के लिए हमारी Site पर रोज आते रहे। और आप हमेशा कुछ अच्छा और नया Daily सीखते रहे। धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here