Facebook Se Apna Mobile Number Kaise Hataye ? यदि आपको अपने फेसबुक अकाउंट से नंबर हटाना नहीं आता हैं, तो आज का ये लेख आपके लिए ही हैं। क्योकि आज हम आपको बतायेंगे की Facebook में अपना मोबाइल नंबर कैसे हाईड या डिलीट करें।
आप सभी जानते ही हैं, की आजकल सभी के पास Android मोबाइल रहता ही हैं। और सभी के मोबाइल फ़ोन में Facebook App Install जरुर मिलता हैं। दोस्तों फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मिडिया साईट हैं। और इसका इस्तेमाल हम ऑनलाइन दोस्त बनाने में दोस्तों या परिवार वालो से बात करने में या अपने विचार दुनिया को बताने के लिए करते हैं।
लेकिन इसके साथ ही आपको अपनी Privacy का भी ध्यान रहना पढता हैं। यदि आप अपनी Privacy का ध्यान नहीं रखोगे तो आपकी पर्सनल जानकारी किसी को पता चल जाएगी। और वो इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए हम अपने फेसबुक अकाउंट पर अपना Mobile Number Add किये हुए रहते हैं।
ये हमारे Facebook Account की Privacy & Security के लिए होता हैं। लेकिन अपनी पर्सनल जानकारी सोशल मिडिया पर देना ये सही नहीं हैं। क्योकि कुछ लोग इसका गलत तरीके से भी उपयोग कर सकते हैं।
इसलिए आज हम आपको बतायेंगे की Facebook Se Apna Number Kaise Delete Kare या Facebook से अपना मोबाइल नंबर रिमूव कैसे करें। इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े इस लेख में हमने आपके लिए पूरी जानकारी उपलब्ध करवायी हैं।
Table of Contents
Facebook Se Apna Mobile Number Kaise Hataye ?
Facebook से अपना मोबाइल नंबर हाईड करने के लिए आपको Step By Step बताया गया हैं। जिसे फॉलो करके आप भी Fb से अपना Mobile Number हटा सकते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में अपना Facebook Account खोले।
- अब Menu ( मेनू ) बटन पर क्लिक करें।
- इसमें आपको कुछ Option दिखाई देंगे। उसमे Settings & Privacy बटन पर Click करे।
- Settings & Privacy बटन पर Click करने के बाद Setting बटन पर क्लिक करें।
- अब Personal And Account Information बटन पर क्लिक करें।
- अब Contact Info बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने आपके मोबाइल नंबर आ गए होंगे। उसके बाद अपने मोबाइल नंबर पर क्लिक करें।
- अब यदि आपको अपने मोबाइल नंबर किसी और को दिखाना नहीं चाहते हैं, तो Who Can See This Number ? पर क्लिक करके Only Me बटन पर क्लिक कर दे। जैसे निचे फोटो में दिखाया गया हैं।
- अब यदि आपको अपने मोबाइल Number Facebook से हटाना चाहते हैं, तो निचे की तरफ Remove बटन पर क्लिक कर दे।
- अब आपसे फेसबुक कन्फर्म करेगा की आप अपने मोबाइल नंबर Remove करना कहते हैं। या नहीं अगर आप अपने मोबाइल Number Remove करना चाहते हैं, तो Remove Number पर क्लिक कर दे।
अब आपका Mobile Number आपके Facebook Account से Delete हो चुका है। इस तरह से आप Facebook Account से अपना Mobile Number Delete कर सकते है।
Facebook Se Apna Mobile Number Kaise Hataye Video
जियो फोन में फेसबुक से अपना नंबर कैसे हटाए ?
Jio Phone Mein Facebook Se Apna Number Kaise Hataye. आप फेसबुक को अपने जिओ फ़ोन में चलाते है तो आप बहुत आसानी से अपना मोबाइल नंबर डिलीट कर सकते है। इसके लिए भी वहीवही सब करना होगा जो अभी अपने आपको ऊपर बताया गया है।
आप अपने जिओ फ़ोन के ब्राउज़र में Facebook.Com लिख कर के Open करें और अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन करें। इसके बाद ऊपर बताये गए तरीके से फेसबुक से अपना मोबाइल नंबर डिलीट कर दीजिये।
Jio Phone Mein Facebook Se Apna Number Kaise Hataye Video
यह भी पढ़े:-
- Whatsapp Dark Mode Feature Kaise On kare
- Instagram se Photo aur Video kaise Download kare
- How to increase (बढ़ाये) Instagram followers in Hindi
- अपने Mobile को TV का Remote ऐसे बनाये
- सिर्फ 2 मिनट में फ़ोन से फालतू Apps Delete करें
- फोटो पर से कपडा उतारने वाला Apps Download करें।
- बेस्ट मोटरसाइकल गेम डाउनलोड करें।
Conclusion:-
हमें उमीद हैं Facebook Se Apna Mobile Number Kaise Hataye आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा। आज हमने फेसबुक अकाउंट से नंबर हटाने या डिलीट करने के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई हैं। जिससे आप अपना fb अकाउंट में से अपने मोबाइल नंबर को हटा सकते हैं। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों परिवार, सोशल मिडिया पर Share करें, और हमारी मदद करें। यदि आपको कुछ परेशानी आती हैं, तो आप हमें Comment करके आपकी समस्या बता सकते हैं। हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी समस्या का समाधान निकलने की।
ऐसे ही नयी जानकारी जानने के लिए हमारी Site पर रोज आते रहे। और आप हमेशा कुछ अच्छा और नया Daily सीखते रहे। धन्यवाद !