Facebook Account Delete Kaise Kare ? Purana Facebbok Account Kaise Delete Kare ? क्या आप भी अपना Facebook Account Delete करना चाहते हैं, तो आप सही जगह पर आये हैं। आज हम आपको Facebook अकाउंट Delete और Deactivate करने के बारे में बतायेंगे। जिससे आप भी अपना पुराना या नया फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।
आप सभी जानते ही हैं, की Facebook दुनिया का सबसे पोपुलर Social Media Platefrom हैं। जिसका उपयोग सारी दुनिया करती हैं। लेकिन कुछ लोगो अपनी Personal Probleam के कारण अपना Facebook Account Delete करना चाहते हैं। लेकिन उन्हें अपना फेसबुक अकाउंट Delete/Deactivate करना नहीं आता हैं, तो आप चिंता ना करें यहाँ हम आपके साथ फेसबुक अकाउंट डिलीट करने की सारी जानकारी शेयर करेंगे।
Table of Contents
Facebook Account Delete Karne Ka Tarika.
Facebook Account को Delete/Deactivate करने के दो तरीके है:-
- Facebook App से।
- Website के द्वारा।
हम दोनों तरीको से Facebook Id को Delete करने के बारे में जानेंगे। जिससे आपको जो भी तरिका अच्छा लगे उससे आप अपना Facebook Account Delete कर सकते हैं। अब हम जानते हैं Fb Id को Delete कैसे करें। निचे बताये गए तरीके को अच्छे से Follow करके आप अपना Purana Facebbok Account Kaise Delete Kare/Sakte हैं।
Facebook Account Delete कैसे करें।
हम दोनों तरीको से Facebook Id को Delete करने के बारे में जानेंगे। ( 1. ) मोबाइल App से और ( 2. ) Website से आपको इनमे से जो भी तरिका अच्छा लगे उससे आप अपना Facebook Account Delete कर सकते हैं।
Facebook App से Account Deactivate/Delete कैसे करें
1. सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में Google Play Store से Facebook App को Install करके Open करें। उसके बाद Right Side में 3 Line वाले आप्शन पर क्लिक करें।
2. फिर बाद में Setting & Privacy पर Click करें।
3. उसके बाद सेटिंग्स बटन पर क्लिक करें। जैसे निचे फोटो में बताया गया हैं।
4. उसके बाद में Personal And Account Information पर क्लिक करें।
5. फिर बाद में Account Ownership And Control बटन पर क्लिक करें।
6. उसके बाद आपके सामने Deactivating Deleting Your Facebook Account का नया पेज Open हो जायेगा। फिर आपको दो Option मिलेंगे।
- Deactivate Account.
- Delete Account.
अगर आपको अपना अकाउंट Delete करना चाहते हैं, तो आप Delete बटन पर Click करें। और उसके बाद Continue To Account Deletion बटन पर Click करें।
7. फिर आपके सामने Account Deletion पेज खुल जायेगा। इसमें आप किस करण से Facebook अकाउंट Delete कर रहे की अपनी समस्या बता सकते हैं। फिर बाद में Continue To Account Deletion बटन पर Click कर दे।
8. उसके बाद में निचे की तरफ Delete Account बटन पर क्लिक करें।
इस तरह से आप अपने मोबाइल फ़ोन से अपना नया या पुराना Facebook अकाउंट Delete कर सकते हैं।
वेबसाईट से Facebook Account Delete कैसे करें।
अभी हमने उपर Facebook App से Fb Account Delete करने के बारे में सिखा हैं। अब हम Website ही मदद से Facebook Id Delete करने के बारे में सीखेंगे। निचे बताई गयी Step को ध्यान पूर्वक देखे। जिससे आप अपना कोई भी Fb अकाउंट कुछ ही देर में डिलीट कर सकते हैं।
सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में कोई भी Browser खोल कर के Facebook.Com लिखकर के Search करें। और अपनी Facebook Id को Login करें।
1. उसके बाद 3 लाइन पर Click करें और निचे की तरफ Setting And Privacy बटन पर क्लिक करें।
2. उसके बाद Setting बटन पर क्लिक करें।
3. फिर बाद में Your Facebook Informatio पर क्लिक करें।
4. उसके बाद Deactivation And Deletion बटन पर क्लिक करें। जैसे निचे Photo में बताया गया हैं।
5. फिर बाद में आपने सामने Deactivation And Deletion Your Facebook Account का पेज खुल जायेगा। उसमे आपके सामने Deactivate Account और Delete Account लिखा हुआ मिलेगा। फिर Continue To Account बटन पर क्लिक करें।
Note:- अगर आपको अपना Facebook Account Deactivate करना चाहते हैं, तो Deactivate Account पर क्लिक करे। और यदि आपको अपनी Fb Id Delete करना चाहते हैं, तो Delete अकाउंट पर क्लिक करें।
6. उसके बाद आप डिलीट अकाउंट पर क्लिक करें।
इस तरह से आप Website की सहायता से भी फेसबुक अकाउंट बहुत ही आसानी से डिलीट कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:-
- Whatsapp Dark Mode Feature Kaise On kare
- Instagram se Photo aur Video kaise Download kare
- How to increase (बढ़ाये) Instagram followers in Hindi
- फोटो पर से कपडा उतारने वाला Apps Download करें।
- बेस्ट मोटरसाइकल गेम डाउनलोड करें।
Conclusion:-
हमें उमीद हैं Facebook Account Delete Kaise Kare आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा। आज हमने फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई हैं। जिससे आप अपना fb अकाउंट आसानी से डिलीट कर सकते हैं। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों परिवार, सोशल मिडिया पर Share करें, और हमारी मदद करें। यदि आपको कुछ परेशानी आती हैं, तो आप हमें Comment करके आपकी समस्या बता सकते हैं। हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी समस्या का समाधान निकलने की।
ऐसे ही नयी जानकारी जानने के लिए हमारी Site पर रोज आते रहे। और आप हमेशा कुछ अच्छा और नया Daily सीखते रहे। धन्यवाद !