सिर्फ 2 मिनट में फालतू Apps Delete Kaise Kare

Apps Delete Kaise Kare : आज की दुनिया में, मोबाइल फ़ोन हमारी ज़िन्दगी का अहम हिस्सा है। हम सभी के पास अलग-अलग फ़ोन है और उनमे सभी की जरूरतों के अनुसार ऐप्स होते हैं जो हमारे काम आते हैं। परन्तु हमारे मोबाइल फ़ोन में कुछ ऐप्स ऐसे भी होते हैं जो हमें ज़रूरत नहीं होती, इन्हें हम फालतू ऐप्स कह सकते हैं। कभी लोगो का ध्यान इस ओर चला जाता है और कभी नहीं। इन फालतू ऐप्स की वजह से हमारा मोबाइल फ़ोन कभी-कभी धीरे चलने लगता है और यहां तक कि ये हैंग भी हो जाता है। खासकर कम रैम वाले मोबाइल फ़ोन, जैसे कि 1GB, 2GB और आजकल तो 4GB RAM वाले अक्सर हैंग होते हैं।

App Delete Kaise Kare ? Android मोबाइल के System App Ko Kaise Delete Kare? अगर आप भी इन्ही सब problems को लेकर परेशान है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। वर्तमान में Android Mobile के लिए बहुत सारे Apps आ गए हैं। जैसे:- Instagram, Facebook, Whatsapp, Twitter, Ludo Wala Game, Youtube, Game, Video Editor, Mx Player, Ringtone Maker Apps ऐसे बहुत सारे Apps आ गए हैं और इनके बिना तो हम रह ही नहीं सकते है। हसने वाली बात है परन्तु यही सत्य है।

Apps Delete Kaise Kare

जब हम नया मोबाइल फोन खरीदते हैं, या उसे रिस्टोर करते है तो इसमें कई ऐप्स पहले से ही इंस्टॉल होते हैं। इनमें से कुछ ऐप्स हमारे काम के नहीं होते, लेकिन इनकी वजह से हमारे फोन की Internal Storage कम हो जाती है। अगर आपके मोबाइल फोन में भी ऐसे ऐप्स हैं तो आप उन्हें Uninstall करके अपने फोन की Internal Storage और Performance को बढ़ा सकते हैं।

सिस्टम ऐप्स की वजह से कभी-कभी हम अपने काम के ऐप्स को भी install नहीं कर पते है क्योंकि पहले ही वो RAM को भर देते है की कोई अन्य app install ही नहीं हो पता है। अगर इनस्टॉल भी हो जाये तो फ़ोन की परफॉरमेंस में गिरावट आ जाती है। इन फालतू ऐप्स की वजह से हमारा मोबाइल फ़ोन कभी-कभी धीरे चलने लगता है और यहां तक कि ये हैंग भी हो जाता है।

इसलिए यदि आप चाहें तो सिस्टम ऐप्स को भी अनइंस्टॉल करके अपने फ़ोन की स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कुछ सिस्टम ऐप्स को आप नहीं हटा सकते, लेकिन बाकी के ऐप्स को आप हटा सकते हैं।

अपने मोबाइल फ़ोन को हैंग होने से बचाने के लिए, इन सब बातो को ध्यान रख सकते है:

  1. फालतू Apps Delete Kare
  2. मोबाइल फ़ोन की कैश डेटा को हटाएं।
  3. मोबाइल फ़ोन को समय-समय पर रिस्टार्ट करें।
  4. ज़रूरत से ज्यादा फ़ोटो, वीडियो और अन्य फ़ाइलों को हटाएं या मैमोरी कार्ड में ट्रान्सफ़र करें।
  5. अपने फ़ोन के ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स को अपडेट करें।

इन 5 टिप्स का पालन करके आप अपने मोबाइल फ़ोन को हैंग होने से बचा सकते हैं। इसके साथ-साथ ऐप्स को अनइंस्टॉल करने से आपके फ़ोन की बैटरी लाइफ़ भी बेहतर होगी।

Apps Delete Kaise Kare

क्या आप भी अपने मोबाइल में Apps Uninstall/Delete नहीं कर पा रहे है ? और आप Apps Delete Kaise Kare के बारे में जानना चाहते है ? क्या आप भी मोबाइल फ़ोन में एप्स को Uninstall नहीं कर पाते हैं। जिसके करण आपका मोबाइल रुक रुक के चलता हैं, या Hang हो जाता हैं ?

अगर आप अपने फ़ोन को Hang होने से बचाना चाहते हैं। या Apps को Delete करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरुर पढ़े चलिए अब जानते हैं की ऐप डिलीट कैसे करें (How To Delete Apps) ?

Android Phone में Apps को Uninstall/Delete कैसे करे?

आज हम आपको Apps Ko Uninstall करने के 3 तरीके बतायेंगे उनमे से आपको जो तरीका अच्छा लगे वो तरीका अपना करके Apps Uninstall कर सकते हैं। अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन में Apps को Uninstall या Delete करना चाहते हैं, तो निचे बताई गयी जानकारी को Step By Step फॉलो करे :

  1. सबसे पहले आपको जिस App को Uninstall/Delete करना चाहते हैं, उस पर Long Time Press ( लगातार दबाये रखे ) करें और उपर की तरफ Uninstall/Delete का विकल्प मिलेगा। वहां ले जाकर छोड़ देना हैं या Uninstall/Delete बटन पर Click करे। जैसे की निचे फोटो में बताया गया हैं :
  2. उसके बाद आपसे Confirm करने के लिए Uninstall और Cancel बटन आपके सामने आयेगे। उनमे से आपको Uninstall बटन पर क्लिक करना हैं।
Apps Delete Kaise Kare

इस तरह से आप अपने मोबाइल फ़ोन में से फालतू के एप्स को हटा सकते हैं। ऐसे करने से आपका फ़ोन Hang भी नहीं होगा। और आपने मोबाइल की बैटरी भी अच्छी चलने लग जाएगी।

Apps Ko Uninstall Kaise Kare

Apps Delete Kaise Kare? दूसरा तरीका :-

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store App को Open ( खोले ) करें।

2. उसके बाद में उपर की तरफ अपनी फोटो पर क्लिक करें।

3. उसके बाद Manage Apps And Device बटन पर Click करें।

Apps Ko Uninstall Kaise Kare

4. उसके बाद Updates Available पर क्लिक करें।

5. अब आपको जो Apss डिलीट करना हैं उस App पर क्लिक करें।

Apps Ko Uninstall Kaise Kare step by step

6. क्लिक करने के बाद में वो App खुल जायेगा और आपको दो विकल्प दिखाई देंगे। Uninstall aur Update

7. इनमे से आपको Uninstall बटन पर क्लिक करना हैं।

Apps Ko Uninstall Kaise Kare second method

अब आपका एप्स Delete हो जायेगा। इस तरह से आप अपने मोबाइल फ़ोन में से फालतू के एप्स को हटा सकते हैं

App Delete Kaise Kare

ऐप डिलीट कैसे करें ? तीसरा तरीका :-

सबसे पहले अपने मोबाइल की Setting को Open करें और उसके बाद Apps/Application बटन पर क्लिक करें।

2. उसके बाद Manage Apps बटन पर क्लिक करें।

Apps Delete Kaise Kare third method

3. Manage Apps पर क्लिक करने के बाद उपर की तरफ Uninstall बटन पर क्लिक करें।

4. अब आपको जो App Delete करना हैं। उस App पर क्लिक कर दे। और निचे की तरफ Uninstall बटन पर Click कर दे।

5. क्लिक करने के बाद में आपका App Delete/Uninstall हो जायेगा। इस प्रकार आप अपने Mobile Phone की Settings में जा कर के फालतू Apps को Uninstall कर सकते हैं।

Apps Delete Kaise Kare third method step 2
Apps Delete Kaise Kare

यह भी देखे :-

Conclusion:-

मुझे उम्मींद हैं, आपको अपने Android Mobile Phone में Apps को Uninstall या Delete कैसे करें? Apps Delete Kaise Kare ? Android मोबाइल के System App Ko Kaise Delete Kare ? ऐप डिलीट कैसे करें ? इनकी जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गयी होगी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों परिवार, सोशल मिडिया पर Share करें, और हमारी मदद करें। यदि आपको कुछ परेशानी आती हैं, तो आप हमें Comment करके आपकी समस्या बता सकते हैं। हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी समस्या का समाधान निकलने की।

ऐसे ही नयी जानकारी जानने के लिए हमारी Site पर रोज आते रहे। और आप हमेशा कुछ अच्छा और नया Daily सीखते रहे। धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here