Whatsapp Crash Kaise Kare – Whatsapp Hanger App : अगर आप भी अपने दोस्त या किसी के साथ भी Prank या मजाक करना चाहते है तो आप सही जगह पर आये है। आज हम आपको Whatsapp Hang करने वाले एक app के बारे में बताएँगे। Whatsapp Hanger एक ऐसा Android App है, जो किसी का भी Whatsapp Crash कर सकता है। इस ऐप से आप जिसका भी Whatsapp Hang करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं। Whatsapp Hang App का उपयोग करना बहुत ही आसान है। अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ मजाक करना चाहते हैं और उन्हें परेशान करना चाहते हैं। तो इसके बारे में विस्तार से नीचे बताया गया है।
Whatsapp Hanger App se Whatsapp Hang Kaise kare
किसी का भी whatsapp hang करने के लिए आपको नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करना है। जिनमे आपको app को Install करना और आगे की steps बताई गयी है। इस एप से आप Whatsapp Bomber Message किसी को भी भेज सकते है। व्हाट्सप्प हैंग करने के लिए निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे :
Step 1. सबसे पहले आपको Whatsapp Hang App को डाउनलोड ( प्ले स्टोर से App Download कैसे करे? ) करना है। आप नीचे दिए गए Download Button पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 2. इसके बाद ऐप को Install करें। ऐप को इंस्टॉल करते समय अगर Setting ब्लॉक दिखाई दे तो आपको Unknown Source वाले ऑप्शन को tick करना है। इसके बाद ऐप इंस्टॉल होने लग जाएगा।
Step 3. ऐप को ओपन करने पर यहां आपको Level सेलेक्ट करने का Option दिखाई देगा। यहां आपको 1 से 5 Level दिखाई देंगे।
Step 4. अब आपको इन्ही 5 में से अपने अनुसार कोई भी एक level चुनना है। Level 1 वाला message इतना ज्यादा Whatsapp hang नहीं करेगा। Level बढ़ने के साथ साथ hang का प्रभाव भी बढ़ेगा।
Step 5. Level choose करने के बाद “Copy Bomb to Clipboard” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 6. अब आपको अपने Whatsapp पर आना है और जिसको आप परेशान करना चाहते हैं या जिसका whatsapp crash करना चाहते हैं उसके मैसेज में Paste करके Send कर देना है।
Step 7. जैसे ही आप यह Message send करेंगे और आपका दोस्त व्हाट्सअप open करेगा तो उसका whatsapp crash हो जाएगा।
यह भी देखे :
Whatsapp Hang Hone Par Wapas Recover Kaise Kare
यदि आप भी उन लोगों में से हैं जिनका व्हाट्सअप किसी ने whatsapp bomber से message भेजकर crash कर दिया और अब आप अपने Whatsapp को वापस से सही करना चाहते हैं तो नीचे दी गई स्टेप्स से अपने Whatsapp को recover करें :
- सबसे पहले, अपने मोबाइल की Settings में जाना है।
- यहां आपको installed apps वाले option में जाना है।
- फिर, व्हाट्सअप पर क्लिक करें औरforce stop पर क्लिक करें।
- अब, व्हाट्सअप को ओपन करें और उस नंबर की चैट को डिलीट करें, जिसने आपको whatsapp bomb message भेजा था।
- इस तरह से, आपका क्रैश हुआ व्हाट्सअप वापस से recover हो जाएगा।
- यदि आप ऊपर दी गई स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो, आपका Whatsapp Hang Hone Par भी Wapas Recover हो जाएगा।
इस प्रकार से आप अपने किसी भी दोस्त का whatsapp crash कर सकते हैं। साथ में हमने आपको यह भी बताया है कि अगर आपका ही Whatsapp Hang Hone Par Wapas Recover Kaise Kare । इस ऐप का प्रयोग आप अपने दोस्तों के साथ मस्ती करने, प्रैंक करने के लिए कर सकते हैं।
यह भी देखे :