कई बार ऐसा होता है कि हम मीटिंग में होते है या बहुत बिजी होते हैं और ऐसे में हम फोन से परेशान नहीं होना चाहते। तो इसके लिए हमारे फोन में एक फीचर आता है जिसे Call Barring कहते हैं। आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की What is Call Barring? Call Barring meaning in Hindi.
अब आप सोचेंगे कि इसके लिए हम फ्लाइट मोड का भी उपयोग कर सकते हैं।
तब आपको बतादे की Flight Mode में आपकी सिम बंद हो जाती है और आप सिम में अन्य फीचर काम में नहीं ले सकते जैसे की जैसे कि इंटरनेट चलाने में और मैसेज भेजने या रिसीव करने में।
Table of Contents
What is Call Barring? Call Barring meaning in Hindi
Call Barring स्मार्टफोन का फीचर है जिसमे की आप अपने फ़ोन में Incoming Call और Outgoing Call या दोनों को बंद कर सकते है। Call Barring का मतलब होता है Call को रोकना।
इसमें इंटरनेशनल कॉल और रोमिंग कॉल बंद कर सकते है।
आसान भाषा में बात करे तो यह है की अगर आप नहीं चाहते की किसी का कॉल आये। तो आप इनकमिंग कॉल को बंद कर सकते है, और आप नहीं चाहते की आपके फ़ोन से आउटगोइंग कॉल हो, तो आउटगोइंग कॉल भी बंद किया जा सकता है।
या फिर आप दोनों (इनकमिंग और आउटगोइंग) को एकसाथ भी बंद कर सकते है।
Call Barring के फीचर्स
1. Incoming Calls While Roaming
यह एक काफी अच्छा फीचर है। जब आप किसी रोमिंग वाली जगह पर हो तो आपको कॉल receive करने पर रोमिंग लगता है।
तब आप इस फीचर को on करके सभी incoming calls को बंद कर सकते है।
2. International Calls
अगर आप इंटरनेशनल कॉल नहीं करना चाहते तो आप यह फीचर ऑन कर सकते है। इस फीचर की मदद से आपके मोबाइल से कोई भी इंटरनेशनल कॉल नहीं होगा।
3. All Incoming Calls
इस फीचर को एक्टिव करने के बाद आपके मोबाइल पर कोई भी इनकमिंग कॉल नहीं आएगी। यह फीचर आप तब use कर सकते है जब किसी मीटिंग में हो busy हो तब।
इससे केवल इनकमिंग कॉल्स ही बंद होगी पर आप किसी को भी कॉल कर सकते है।
4. All Outgoing Calls
जैसे इनकमिंग कॉल वाले फीचर को ऑन करने से इनकमिंग कॉल्स बंद हो जाती है वैसे ही outgoing calls वाले फीचर को ऑन करने से सभी outgoing calls बंग हो जाएँगी।
Call Barring फीचर को चालू / बंद कैसे करे
कॉल बारिंग फीचर सभी स्मार्टफोन में आता है। अगर आप इस फीचर को ऑन ऑफ करना सिख जाते है तो यह आपके काफी काम आ सकता है।
अभी तक हमने बताया की What is Call Barring? Call Barring meaning in Hindi और कॉल बैर्रिंग के सभी फीचर्स के बारे में बताया।
अब आपको यह बताएंगे की Call Barring फीचर को चालू कैसे करे :
#1 अबसे पहले अपने फ़ोन के आइकॉन पर क्लिक करे। यहाँ निचे की और 3 लाइन्स वाले आइकॉन पर क्लिक करे।
ध्यान रखे :
यह जो निचे की तरफ 3 लाइनों वाला ऑप्शन सभी मोबाइल में एकसमान नहीं होता है।
किसी किसी फ़ोन में यह ऊपर की तरफ 3 डॉट्स में भी मिल जाता है।
#2 अब setting पर क्लिक करे
#3 सेटिंग में जाने के बाद यहाँ आपको Additional setting का ऑप्शन मिलता है। उस पर क्लिक करे।
#4 अब यहाँ आपको call barring का option मिलता है। कॉल बैर्रिंग को ऑन करने के लिए इस पर क्लिक करे।
#5 अब आपके सामने स्क्रीन पर कॉल बैर्रिंग के सभी फीचर आ जायेंगे।
आपको features के बारे में ऊपर बता की कौनसा फीचर किस काम का है।
अब इन सभी फीचर्स में से जो आप चाहे वह ऑन करले।
#6 call barring फीचर को चुनने के बाद में आपको यह पूछता है की आप किस सिम में इस फीचर को चालू करना चाहते है। वह सिम सेलेक्ट करे।
#7 सिम को सेलेक्ट करने के बाद आपको यह 4 अंको का पासवर्ड पूछता है।
By default यह पासवर्ड 0000 होता है। आप यह डेल और ok पर क्लिक करे।
जैसे ही आप यह सब करते है। आपकी सिम में कॉल बैर्रिंग ऑन हो जाती है।
कॉल बैर्रिंग फीचर को बंद कैसे करे ?
अब अगर आप इसे बंद करना चाहते है तो इसके लिए आपको ऊपर बताई गयी शुरू की 4 स्टेप्स फॉलो करनी है।
इसके बाद 5वी स्टेप में जो कॉल बैर्रिंग को आप बंद करना चाहते है। उस पर क्लिक करे और उसे untick करे।
आगे की स्टेप 6 और 7 ऊपर बताये गए तरीके से फॉलो करे।
Conclusion :
आपने इस आर्टिकल में जाना की What is Call Barring? और Call Barring का हिंदी में क्या मीनिंग होता है।
यह एक स्मार्टफोन का बहुत ही अच्छा फीचर है। जो की आपको दैनिक जीवन में काफी सहायता करता है।
इस फीचर के बारे में काम लोग ही जानते है। तो आप अपने परिवार में व होने दोस्तों और social media पर share कर सकते है।
मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यह हमे comment करके बताये।
यहाँ हमने आपको What is Call Barring? के साथ साथ call baring फीचर को कैसे चालू करे और इस फीचर के बारे में पुरे विस्तार से बताया।
अगर अभी भी आपको कोई समस्या आती है तो आप हमे comment करके बता सकते है।
यह भी पढ़े :