Bank Balance देखने वाला App ( Khata Check Karne Wala App )

Khata Check Karne Wala App आज हम आपको Bank Balance Check Karne Wala App के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे आपका बैंक भारत के किसी भी कौने में क्यों ना हो आप घर बैठे बैठे अपने Bank Account का Balance देख सकते हैं। वो भी एक दम फ्री में।

आजकल सब कुछ ऑनलाइन होने लगा हैं। पूरी दुनिया डिजिटल में बदल रही हैं। जिससे घर बैठे बैठे अपने मोबाइल से अपने Bank Account में पैसे भेज सकते हैं। Bill Payment, Dth Bill Payment, Online Recharge, Flight Ticket, Shopping बहुत कुछ ऑनलाइन होने लग गए हैं। और साथ ही आप अपने बैंक से किसी दुसरे बैंक में पैसे भी अपने मोबाइल से घर बैठे बैठे ट्रान्सफर कर सकते हैं।

बहुत लोगो को अपने मोबाइल से बैंक बैलेंस देखना नहीं आता हैं। और वो Google या Youtube पर Aadhar Card Se Bank Balance Check Karne Wala App, Bank Balance Check Karne Wala App, Khata Check Karne Wala App, Bank Khata Kaise Check Kare, Sbi Ka Khata Kaise Check Kare, Aadhar Card Se Khata Kaise Check Kare, State Bank Of India Ka Khata Kaise Check Kare के बारे में Search करते रहते हैं। लेकिन उनको सही जानकारी मिल नहीं पाती हैं। लेकिन आज हम आपको इन सभी के बारे में सही और पूरी जानकारी देंगे। जिससे आपको कोई समस्या ना आये और आप भी अपना या अपने परिवार वालो का Bank Balance Check कर सकते हैं।

आजकल Bank Balance Check करना बहुत ही आसन हो गया हैं। पहले बैलेंस Chack करने के लिए बैंक में जाना पड़ता था। और लाइन में लगाना पड़ता था। लेकिन अब आप अपने मोबाइल से आसानी से अपना बैंक खता चेक कर सकते हैं।

निचे हमने कुछ ऐसे बैंक बैलेंस चेक करने वाले एप के बारे में बताया हैं। जिनसे आप चुटकियों में अपने मोबाइल से बैंक खताते के बैलेंस देख सकते हैं।

Bank Balance देखने के लिए क्या क्या चाहिए ?

  • Internet
  • Smartphone
  • Atm ( Debit Card )

Bank Balance Check Karne Wala App

आपको Google पर बहुत से Bank Balance Check Karne Wale App मिल जायेंगे। लेकिन आज हम आपको सबसे अच्छे और भरोसेमंद Bank Balance Check Karne Wale App के बारे में निचे विस्तार से बताया गया हैं। जिन्हें अपने Phone में Download करके Install करके आपका बैंक राशी देख सकते हैं।

PhonePe ( Bank Balance देखने वाला App )

अपने कभी ना कभी तो PhonePe का नाम जरुर सुना ही होगा PhonePe App बहुत ही Popular App में से एक हैं इस App से आप मोबाइल रिचार्ज से लेकर अपना बैंक बैलेंस तक देख सकते हैं। और किसी को भी इस App से पैसे Send कर सकते हैं।

PhonePe App में आपको 140 से भी अधिक बैंको के खाते मिलेंगे। इस एप में आप यस बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, केनरा बैंक और भी छोटे बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंक मिलेंगे। जिससे आप अपना कोई सा भी बैंक Add कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में PhonePe App को Install करके अपने मोबाइल नंबर डालकर Open करना हैं।
  • उसके बाद में आपका जिस भी बैंक में अकाउंट हैं उस बैंक को Add करना हैं।
  • बैंक अकाउंट Add हो जाने के बाद में Bank Balance पर क्लिक करके आप अपने खाते का बैलेंस देख सकते हैं।

Paytm ( Bank Balance चेक करने वाला App )

Paytm भी एक UPI App हैं। Paytm भी बैंक बैलेंस देखने वाला App हैं। Paytm से मोबाइल रिचार्ज, Shopping, फ्लाइट बुकिंग और मूवी टिकट भी बुकिंग कर सकते है। किसी को पैसे भेजना आदि काम कर सकते हैं।

Paytm से अपना बैंक बैलेंस देखने के लिए आपके बैंक और मोबाइल Number इस App से जुड़े हुए होना चाहिए। तब ही आप Paytm से बैंक बैलेंस देख सकते हैं। और मोबाइल रिचार्ज, Shopping, फ्लाइट बुकिंग और मूवी टिकट बुकिंग कर सकते है।

#1. Paytm से अपना बैंक बैलेंस देखने के लिए सबसे पहले Paytm App को अपने मोबाइल में Download करके Install कर ले।

#2. Install करने के बाद अपने मोबाइल Number डालकर Login करे।

#3. उसके बाद में आपके सामने Balance & History पर Click करें।

#4. फिर आपके सामने Account Balance & History पेज खुल जायेगा। अब आपके सामने आपके Bank आ जायेंगे। फिर आपको Check Balance पर क्लिक करके अपना बैलेंस देख सकते हैं।

Paytm App के Features-

  • Send & Receive Money From Any Phone Number
  • Check Account Balance, Add Beneficiaries
  • Manage Multiple Bank Accounts- State Bank Of India (Sbi), Hdfc Bank, Icici Bank & Other
  • Find Latest Prepaid Recharge Plans & Best Offers
  • Recharge Your Dth Connections – Tata Sky, Sun Direct, Airtel Dth, Dish Tv
  • Recharge Metro Card
  • Make Electricity Bill Payments Across 60+ Providers Including
  • Gas Cylinder Booking
  • Buy & Sell Digital Gold
  • Check Free Credit Score
  • Book Hotels & Tickets For Trains, Bus, Flights

Google Pay ( Tez ) ( खता देखने वाला एप )

बैलेंस देखने के लिए या किसी को पैसे भेजने के लिए सबसे भरोसेमंद एप Google Pay ( Tez ) हैं। जो Google के द्वारा की Launch किया गया हैं। इस App से आप आसानी से अपने खाते का बैलेंस देख सकते हैं। और साथ ही पूरी सुविधा के साथ किसी को भी पैसे भेज सकते हैं। Google Tez App पर आप बड़े ही आसानी से Trust कर सकते है। Google Pay App से आप सिर्फ Bank Balance को ही चेक नही कर सकते है। बल्कि आप और कई सारी Services का लाभ उठा सकते है।

Google Pay ( Tez ) में Mobile Recharge, Dth Recharge, Movie Ticket Booking, Flight Ticket आदि और भी तरह की सुविधाए देखने को मिलती हैं। जिसका फायदा आप आसानी से उठा सकते हैं।

Google Pay ( Tez ) App से Khata Check Karne के लिए निचे बताये गए Step को Follow करके अपने Account का Balance Check कर सकते हैं।

यदि आपने अभी तक Gpay App Download नहीं किया हैं, तो इस App को आप Google Play Store से या निचे दी गयी नई लिंक पर क्लिक करके Download कर सकते हैं।

#1. सबसे पहले Google Pay App को Login करके अपनी Personal Details डाले।

#2. उसके बाद आपका Bank Account Details डाले जिस बैंक का आपको बैलेंस देखना हैं।

#3. फिर आप Home Page पर आ जायेंगे उसके बाद View Account Balance बटन पर Click करें।

#4. उसके बाद आपके Add किये हुए Bank Account आपके सामने आ जायेंगे उन पर क्लिक करे।

#5. फिर आपसे 6 डिजिट का Pin मांगेंग जो अपने Gpay Lonin करते समय लगाये थे वो पिन डालकर आप अपना Balance देख सकते हैं।

Bhim App ( Khata Check Karne Wala App )

Bhim App एक भारतीय एप हैं। यह एप 20 भारतीय भाषाओ में उपलब्ध है। इस एप में आप अपना बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर लिंक करके हर दिन 30,000रु तक अपने दोस्तों को भेज सकते है। सिक्यूरिटी के लिए इस एप में आपको पिन सेटअप करने की भी सुविधा मिलती है।

भीम एप को Google Play Store पर 4.5 की स्टार रेटिंग दी गयी है। जिससे पता लगता है यह एक बहुत ही बढ़िया बैंक बैलेंस चेक करने वाली एप है। Bhim App को आप Google Play Store से या निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके भी Download कर सकते हैं और फिर अपना Balance Check कर सकते हैं।

इस तरह से आप किसी भी App को अपने मोबाइल फ़ोन में Download करके Install करने पर अपना या अपने परिवार वालो के बैंक बैलेंस देख सकते हैं। और साथ ही किसी को भी पैसे भेज सकते हैं।

यह जरूर पढ़े :-

आखरी शब्द :-

आज हमने आपको Khata Check Karne Wala App ? , Bank Balance Check Karne Wala App ? और Aadhar Card Se Bank Balance Check Karne Wala App ? के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई हैं। आपको इन सभी चीजों के सवाल का उतर ( Answer ) यहाँ पर मिल गया होगा।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों परिवार, सोशल मिडिया पर Share करें, और हमारी मदद करें। यदि आपको कुछ परेशानी आती हैं, तो आप हमें Comment करके आपकी समस्या बता सकते हैं। हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी समस्या का समाधान निकलने की।

ऐसे ही नयी जानकारी जानने के लिए हमारी Site पर रोज आते रहे। और आप हमेशा कुछ अच्छा और नया Daily सीखते रहे। धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here