हर कोई चाहता है कि उसका सोशल मीडिया अकाउंट एकदम सिक्योर रहे। कोई हैक ना कर पाए क्योंकि हमे पता है की आजकल ऑनलाइन कुछ ही सिक्योर नहीं रहा है। कोई भी अपनी प्राइवेसी को पब्लिक नहीं करना चाहता। तो इसके लिए यह सभी सोशल मीडिया ने अपने यूजर को फीचर दिया हुआ है- Two Factor Authentication का । जिसका उपयोग करके आप अपने अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं। आज हम इसी बारे में बात करेंगे कि Instagram में Two Factor Authentication कैसे Active करे? इंस्टाग्राम का Two Factor Authentication क्या होता है? इसके फायदे क्या है?
आपको तो पता ही है कि आए दिन कई लोगों के अकाउंट हैक होते रहते हैं। इसलिए हमें अपनी सोशल मीडिया अकाउंट की सिक्योरिटी पर ध्यान देना चाहिए और यह बहुत जरूरी होता है। अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी खुद की होती है।
हमे अपने अकाउंट को सिक्योर बनाना चाहिए ताकि कोई इसे हैक ना कर पाए और इसका कोई गलत उपयोग ना कर सके।
आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे एक important फीचर Two Factor Authentication के बारे में। इसके लिए पूरा आर्टिकल पढ़े।
Two Factor Authentication क्या होता है?
आजकल हम हमारा सारा काम ऑनलाइन इंटरनेट पर करते है।
ऐसे में सिक्योरिटी हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी हो जाती है कि हमारा डाटा Leak ना हो, कोई इसे हैक ना कर पाए और इसका मिस यूज ना कर पाए।
इसके लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन या टू फैक्टर वेरीफिकेशन, ओटीपी या कुछ ओर फॉर्मूला होते हैं ताकि केवल Authorize Person (जिसका अकाउंट है) ही access कर सके।
अकाउंट का पासवर्ड पहली सिक्योरिटी होती है। जो की कोई भी हैकर बड़ी आसानी से हैक कर सकते है। तो ऐसे में हैकिंग से बचने के लिए दूसरा सिक्योरिटी लेयर होता है। यह डबल सिक्योरिटी है।
Instagram Two Factor Authentication Active कैसे करे
इंस्टाग्राम पर Two Step Verification या Two Factor Authentication को चालू करने के लिए ये कुछ स्टेप्स है जिनकी मदद से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपनी सिक्योरिटी को बढ़ा सकते है –
Step 1 : सबसे पहले अपने मोबाइल में इन्टस्ग्राम app को ओपन करे।
Step 2 : अब राइट साइड में निचे की ओर अपनी प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करे।
Step3 : अब राइट साइड में ऊपर की और 3 लाइन्स पर क्लिक करे और settings में जाये।
Step 4 : settings में आने के बाद privacy के ऑप्शन को सेलेक्ट करे (क्लिक करे) .
Step 5 : अब यहाँ मेनू में से Two-Factor Authentication पर क्लिक करे।
Step6 : अब यहाँ आपके पास 2 ऑप्शन आते है Text Message और Authentication App का। इनसे आप दोनों तरीको से Two-Factor Authentication चालू कर सकते है। यहाँ पर आप Text Message पर क्लिक करे।
Step 7 : अब आपके इंस्टाग्राम में जो नंबर दिया हुआ है उस पर एक OTP आएगा जिसको स्क्क्रीन पर आ रहे ऑप्शन में एंटर करना है और Done पर क्लिक करना है।
Step 8 : OTP डालने पर आपका Two-Factor Authentication या Two Step Verification active हो जायेगा।
इसके बाद आपको स्क्रीन पर 6 अलग अलग codes मिलते है। जो की आपके access codes होते है। इनका स्क्रीन शॉट(screen shot) ले लवें।
आप अगली बार जब भी इंस्टाग्राम में login करेंगे तब एक मैसेज आपके मोबाइल नंबर पर आता है।
वह OTP एंटर करके आप login कर सकते है। या जब OTP ना आये या फ़ोन आपके पास न हो पर Login करना हो तो जो स्क्रीन पर Access codes मिले थे उनकी हेल्प से भी आप लॉगिन कर सकते है।
आज आपने इस आर्टिकल में जाना कि आप Instagram Two Factor Authentication Active कर सकते हैं।
और अपने अकाउंट को सेफ रख सकते हैं। इसके लिए स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो कमेंट करके बताएं। अगर इस से रिलेटेड कोई भी समस्या आ रही है तो भी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।
अगर आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो इससे अपने दोस्तों, फॅमिली और सोशल मीडिया पर शेयर करें।
ताकि सभी Instagram Two Factor Authentication Active करके अपने अकाउंट को सिक्योर कर सके।
विजिट करते रहिए Hindisol.com
यह भी पढ़े :