Patym password Reset कैसे करे या Paytm Password Forgot/change करना चाहते है तो कैसे करें एवं कोनसे नंबर पर फ़ोन करे जिनसे Passwerd Reset किया जा सकता है उसकी जानकारी आपको आज इस पोस्ट में मिलने वाली है।
देखिये Password Forgot करने के लिए आपके उस सिम में बैलेंस होना चाहिए जिसके नंबर से Paytm बना हुआ है क्योंकि उस सिम से आपको एक नम्बर पर कॉल करना होगा जो कि नीचे बताया गया है।
बैलेंस का मतलब उस सिम के अकाउंट में रुपये होना जरुरी नहीं है। अगर आपके पास कॉल का रिचार्ज है तो भी हो जायेगा।
Table of Contents
Paytm Password Reset, Paytm Forgot Password/Change कैसे करे
कई बार ऐसा होता है की हम किसी अकाउंट के पासवर्ड भूल जाते है। तो ऐसे में हम forgot password पर क्लिक करके पासवर्ड चेंज कर लेते है। परन्तु paytm में हमें ऐसा ऑप्शन नहीं मिलता की किसी फॉरगॉट पासवर्ड लिंक पर क्लिक करके OTP से वेरीफाई करके अपने पासवर्ड बदल ले।
निचे Step by Step बताया गया है की कैसे आप पेटीएम के पासवर्ड चेंज कैसे करे :
Step1 : आपको जिस Paytm नंबर के password reset करने है उस से 0120–4888–488 इस नंबर पर कॉल करे।
Step2 : अपनी भाषा चुने। जो की कॉल में बताई जाये।
Step3 : Press 1 (1 दबाये) .
अब 1 दबाने के बाद आपका कॉल कट हो जायेगा और आपको रेजिस्टर्ड पेटीएम नंबर और रजिस्टर्ड ईमेल पर एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आपको पासवर्ड रिसेट करने की एक लिंक प्राप्त होगी। यह लिंक केवल 10 मिनट तक ही वैलिड होती है उसके बाद अपने आप इनवैलिड हो जाती है।
Step4 : प्राप्त मैसेज या ईमेल पर प्राप्त मेल में रिसेट लिंक पर क्लिक करके उसे ओपन करले।
Step5 : अब अपने नए पासवर्ड को 2 बार डाले। एक new password और एक confirm password में।
जैसा की हमने पहले ही बताया है की प्राप्त रिसेट लिंक केवल 10 मिनट के लिए ही valid होती है। अगर किसी वजह से 10 मिनट में रिसेट नहीं कर पाते है तो आप फिर से 0120–4888–488 इस नंबर पर कॉल करे।
आपका Paytm password कैसा होना चाहिए:
- कम से कम 5 character का पासवर्ड हो (5 अक्षर) .
- उनमे कम से कम 1 नंबर (0 से 9 तक कोई भी) हो।
- उनमे कम से कम 1 alphabet (a से z) हो।
इन बातो का ध्यान रखे
- आपको पेटीएम कभी भी आपके password reset करने के लिए फ़ोन नहीं करता है।
- अपना card number, CVV, PIN, OTP or Password किसी को भी न बताये। Paytm के एजेंट को भी नहीं।
- इन सभी जानकारी से कोई भी आपके paytm account से पैसे चोरी कर सकता है।
Paytm OTP :
आप जब paytm app या किसी ब्राउज़र में paytm लॉगिन करते है तो वह OTP मांगता है।
चाहे आपको आपके Paytm Password ही क्यों न याद हो। यह OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आता है।
OTP को वेरीफाई करने के बाद ही आप paytm में login कर सकते है।
Conclusion
अब आप यह जान चुके है की कैसे आप Paytm Password Reset तथा Paytm Forgot Password/Change कर सकते है। अगर आपको कोई परेशानी होती यही तो आप paytm के customer care से भी बात कर सकते है। जो की 24*7 ओपन रहता है।
अगर आपको पेटीएम पासवर्ड रिसेट करने में कोई समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है।
यह भी पढ़े :
[…] पिछली पोस्ट में हमने आपको बताया था की Paytm पासवर्ड कैसे Forgot/Reset/Change […]
Rahul