Mobile Ko Tv Me Kaise Connect Kare

Mobile Ko Tv Me Kaise Connect Kare : Mobile हम इंसानो की ज़िन्दगी का सबसे Important हिस्सा है। इससे हम सोशल मीडिया, गाने, वीडियो मूवीज और गेम खेलते है। परन्तु मोबाइल की स्क्रीन छोटी ही होती है इसलिए वीडियो का एक्सपीरियंस इतना अच्छा नहीं होता है। इसलिए कई बार हम चाहते है की मोबाइल की स्क्रीन को किसी दूसरी बड़ी स्क्रीन में चलाये और फिर उपयोग करे। तो आपकी इसी इच्छा को कैसे पूरा करे यह आज हम इस पोस्ट में बताने वाले है।

अगर आप भी अपने Mobile Ko Tv Me Kaise Connect Kare यह जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़ते रहे। निचे हमने स्टेप बाई स्टेप बताया है।

Mobile Ko Tv Me Kaise Connect Kare

Usb Cable Se Mobile Ko Tv Se Kaise Connect Kare

usb केबल के माध्यम से मोबिलेको टीवी से कनेक्ट करने के लिए निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे :

स्टेप 1: सबसे पहले तो यह देखे की आपका LED TV USB सपोर्ट करता है या नहीं, इसके लिए यह देखे की आपके LED TV में USB पोर्ट है और यह मोबाइल सपोर्ट कर सकता है। अगर आपके पास एक स्मार्ट टीवी है, तो यह फ़ीचर जरूर होगा।

स्टेप 2: मोबाइल को LED TV से कनेक्ट करने के लिए, आपको एक USB केबल चाहिए । आपके मोबाइल के चार्जर केबल को भी काम में ले सकते है। यदि आपके पास USB केबल नहीं है, तो आप नजदीकी इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर या ऑनलाइन खरीद ले।

स्टेप 3: अब USB का एक हिस्सा मोबाइल में लगाए और दूसरा हिस्सा अपने LED TV में लगाए।

स्टेप 4: इसके बाद आपको टीवी के रिमोट में ‘Input’ या ‘Source’ बटन दबाना होगा और फिर आपको टीवी स्क्रीन पर आ रहे USB के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 5: अब आपका मोबाइल आपके टीवी से कनेक्ट हो चुका है, और आप अपने फ़ोन पर स्टोर की गई फोटो, वीडियो, या अन्य मीडिया सामग्री को टीवी पर देख सकते हैं।

ध्यान दें : इस विधि से आप स्ट्रीमिंग ऐप्स जैसे नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, या अमेज़ॉन प्राइम वीडियो को डायरेक्ट टीवी पर नहीं देख सकते हैं। इसके लिए, आपको वायरलेस कनेक्टिविटी विधि जैसे च्रोमकास्ट, Miracast, या स्मार्ट टीवी का उपयोग करना होगा।

स्टेप 6: जब आप इसे disconnect करना चाहते है तो बस केबल को धीरे से अपने मोबाइल और टीवी से निकाल लें।

ऊपर दी गयी स्टेप्स से हमने आपको बताया कि कैसे आप अपने मोबाइल को LED TV से USB केबल के जरिये कनेक्ट कर सकते हैं। यह एकदम easy method है , जिससे आप अपने मोबाइल पर रखी फोटो, वीडियो, या अन्य मीडिया सामग्री को बड़े स्क्रीन पर देख सकते है। हालांकि, यह ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए काम नहीं करती है, इसके लिए आपको Wireless Connectivity का use करना होगा।

HDMI cable se Mobile Ko Tv Me Kaise Connect Kare

सबसे पहले यह देखे की आपके LED TV में HDMI Port हो। ये HDMI पोर्ट आपको टीवी के पीछे की साइड मिलते है।

अब HDMI Cable का एक हिस्सा TV में लगाए और दूसरा हिस्सा अपने mobile (मोबाइल के लिए HDMI केबल अलग आती है, जिसका एक हिस्सा नार्मल USB या टाइप c वाला होता है) computer, laptop, set-top box, gaming console, etc. में लगाए, जिस से आप कनेक्ट करना चाहते है।

अब अपने टीवी के रिमोट में Source या Input वाला बटन दबाये। यहाँ आपको एक मेनू दिखाई देगा। इसमें से आपको HDMI input को सेलेक्ट करना होगा।

यह सेलेक्ट करने के बाद अपने आप ही आपने जिस भी डिवाइस को कनेक्ट किया है उसकी स्क्रीन अपने LED TV पर देख पाएंगे।

अगर आपके टीवी पर कोई स्क्रीन दिखाई नहीं दे रही है और NO SIGNAL का मैसेज दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है की आपका टीवी HDMI सपोर्ट नहीं करता है।

ऐसे में आप निचे बताये हुए तरीके को अपना सकते है और अपने tv पर दूसरी स्क्रीन देख सकते है। अगर आप फ़ोन को टीवी में कनेक्ट करना चाहते है तो ऊपर बताई गयी विधि को देखे।

Bluetooth se Mobile Ko Tv Me Kaise Connect Kare

इसके लिए सबसे पहले यह देखे की आपके टीवी में ब्लूटूथ है। अगर आपका टीवी स्मार्ट टीवी है तो उसमे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी होती ही है।

अब अपने मोबाइल को अपने tv से कनेक्ट करने के लिए tv के bluetooth फीचर में जाये और वहा “Pair new device” ya “Add Bluetooth device” पर क्लिक करे। ऐसा करने से पहले अपने फ़ोन का ब्लूटूथ भी चालू करले और ध्यान रहे की फ़ोन का ब्लूटूथ visible हो।

जब सर्च complete हो जाये या पहले की tv में आपके फ़ोन का नाम दिखाई दे तो उसपर क्लिक करे। अगर फ़ोन में tv का नाम दिखाई देता है तब भी आप टीवी के नाम पर क्लिक कर सकते है। मतलब आप दोनों में से किसी में भी जिसमे पहले नाम दिखाई दे जाये तब उस पर क्लिक कर सकते है।

ऐसा करने पर पहले दोनों डिवाइस में Pair का ऑप्शन आएगा और फिर आपको उनपे क्लिक कर देना है। ऐसा करने से mobile और tv ब्लूटूथ से कनेक्ट हो जायेंगे।

कनेक्ट हो जाने के बाद आप अपने स्मार्ट टीवी में वो सभी music, video आदि स्ट्रीम कर सकते है जो की मोबाइल के स्टोरेज में है।

Mobile ko TV se Chromecast ke through connect karna

आप अपने मोबाइल को Chromecast device का उपयोग करते हुए भी एंड्राइड टीवी से कनेक्ट कर सकते है। बल्कि हर उस टीवी से कर सकते है जिसमे HDMI पोर्ट होता है।

सबसे पहले Chromecast device की केबल को tv के HDMI पोर्ट में लगाए।

अब अपने मोबाइल में Google Home app डाउनलोड करे और क्रोमेकास्ट डिवाइस को सेलेक्ट करे।

ऐसा करते ही आपके मोबाइल की स्क्रीन आपके tv की स्क्रीन पर दिखाई देना शुरू हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here