Aadhar Card Me Kaun Sa Mobile Number Hai Kaise Jane : स्वागत के साथ, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर है कैसे चेक कर सकते हैं। आधार कार्ड आजकल एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहचान पत्र है। विभिन्न प्रकार के सरकारी और काफी सारे निजी काम करने के लिए आपको आधार कार्ड चाहिए होता है। आजकल आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ना जरुरी है क्योंकि काफी सारी योजनाओ में आधार कार्ड से जुड़े हुए नंबर पर OTP आया करता है। जिसका उपयोग करके काफी सारे फॉर्म या अन्य काम होते है।
शुरू में जब आधार कार्ड बने थे तब किसी ने भी यह नहीं सोचा था की आधार कार्ड में जुड़े नम्बरो पर OTP के माध्यम से इतने सरे काम होंगे। इसलिए कई सरे लोगो ने आधार कार्ड बनवाते समय मोबाइल नंबर जुड़वाये नहीं थे। और अगर जुड़वाये भी थे तो कइयों के गलत नंबर थे या फिर जुड़वाये हुए नंबर बंद हो गए हो।
Table of Contents
Aadhar Card Me Kaun Sa Mobile Number Hai Kaise Jane
कई बार आधार कार्ड में नंबर जुड़े हुए होते है परन्तु हमें नंबर का पता नहीं होता की आधार कार्ड में कोनसा नंबर जुड़ा हुआ होता है। ऐसे में हमे आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर का पता होना जरुरी होता है क्योंकि इस नंबर पर आपको आधार से संबंधित विभिन्न सेवाओं के लिए OTP (एक बार प्रयोगी संकेत शब्द) प्राप्त होता है। इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने आधार कार्ड पर दर्ज मोबाइल नंबर कैसे चेक कर सकते हैं :
1. website से कैसे जाने की आधार में कौनसा नंबर है
स्टेप 1: आधार कार्ड की Official Website पर जाएँ। ( आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा। )
स्टेप 2: वेबसाइट पर जाने के बाद “My Aadhar” पर क्लिक करे।
स्टेप 3: इसके बाद आपको “Aadhaar Services” पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: अब आपको Aadhaar Services में Verify an Aadhaar Number पर जाए।
स्टेप 5: यहाँ पर अपना आधार नंबर डालें आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा।
स्टेप 6: आधार नंबर डालने के बाद अगला कॉलम कैप्चा कहै। दिया गया कैप्चा डाले।
स्टेप 7: पेज पर दी गयी दोनों इनफार्मेशन डालने के बाद Proceed And Verify Aadhaar के बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 8: यहाँ पर क्लिक करने के बाद आप अपने आधार कार्ड की जानकारी देख सकते हैं। यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर दिखाई देगा। अगर आप इस नंबर को बदलना चाहते हैं या नया नंबर जोड़ना चाहते हैं, तो आप “मोबाइल नंबर बदलें/जोड़ें” विकल्प पर क्लिक करके आगे की प्रक्रिया कर सकते हैं।
संक्षेप में, आधार कार्ड पर दर्ज मोबाइल नंबर की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको Official Website पर जाने की आवश्यकता होती है। वहां पर आप “My Aadhar” और “Aadhaar Services” विकल्प में “Verify an Aadhaar Number” चुन। यहाँ अपना आधार नंबर और कैप्चा डालकर अपने आधार कार्ड की जानकारी देख सकते हैं।
2. mAadhar app से जाने की Aadhar Me Konsa Mobile Number Hai
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Play Store or App Store से mAadhar app को डाउनलोड कर लेना है।
अब app को ओपन कर लेना है और उस app में प्रोफाइल create करनी है।
प्रोफाइल बनाने के लिए अपने आधार नंबर डाले या आधार कार्ड में दिया हुआ QR Code स्कैन करे।
प्रोफाइल बना लेने के बाद में आप अपने आधार की साडी डिटेल्स देख सकते है।
3. कॉल करके जाने की आधार में कौन सा मोबाइल नंबर है
सबसे पहले अपने मोबाइल से 1947 डायल करे।
अब भाषा का चयन करे। आप इंग्लिश में बात करना चाहते है या हिंदी में या अन्य किसी भाषा में।
अब कंप्यूटर अपनी भाषा में आपको कई सरे ऑप्शंस देगा। इस जानकारी के लिए इतने दबाये , इसके लिए इतने दबाये।
तब आपको verify your Aadhaar details वाली जानकारी को सेलेक्ट करना है।
इसके बाद वह आपसे आधार नंबर डालने के लिए पूछेगा। तो अपने आधार नंबर फ़ोन से लिखे।
आधार नंबर डालने के बाद कंप्यूटर आपको फ़ोन पर ही आपके आधार से जुडी सारी जानकारी उपलब्ध करवाएगा।
उसमे आपके आधार में कोनसे नंबर जुड़े हुए है यह जानकारी भी आपको देगा।
इस प्रकार से आप कॉल के माध्यम से भी Aadhar Card Me Kaun Sa Mobile Number Hai Kaise Jane यह पता कर सकते है।
आज हमने Aadhar Card Me कौन सा Mobile Number है कैसे जाने” के बारे में आपको 3 तरीके बताये है। आपको ज भी तरीका सबसे अच्छा लगे आप उसके माध्यम से आधार में जुड़े नम्बर देख सकते है। आशा करते हैं कि इस ब्लॉग के माध्यम से आपको आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर कैसे चेक करें की जानकारी प्राप्त हुई होगी। यदि आपके पास कोई प्रश्न हैं या आपको किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहिए, तो हमें जरूर बताएं। हम आपकी मदद के लिए हमेशा यहां हैं।