Instagram Me Dark Mode Kaise Enable Kare: इंस्टाग्राम पर डार्क मॉड के फीचर के बारे में तो आपने सुना ही होगा और यूज़ भी किया होगा।
अगर आपको इंस्टाग्राम के डार्क मोड फीचर के बारे में नहीं पता या कभी इस्तेमाल नहीं किया तो हम आपको बता दें कि इस मोड़ को इस्तेमाल करने पर आपके फोन की बैटरी भी कम यूज होगी और सबसे अच्छी बात है की यह दिखने में बहुत ही अच्छा है।
रात के समय में इसे इस्तेमाल करने से आंखों पर प्रभाव नहीं पड़ता और ज्यादा स्ट्रेन नहीं पड़ता है। यह फीचर काफी अच्छा विकल्प बनकर आया है।
इंस्टाग्राम का डार्क मोड फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है। इंस्टाग्राम के नए अपडेट के बाद इसे इस्तेमाल किया जा सकता।
Table of Contents
Instagram Me Dark Mode Kaise Enable Kare
यह यह फीचर आईओएस 13 और एंड्राइड 10 में दिया गया है।
हालांकि अगर आपके पास एंड्रॉयड 10:00 से पहले का वर्जन है तो भी आप इंस्टाग्राम डार्क मोड फीचर का उपयोग कर सकते हैं।
यहां हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार से आप आईओएस 13 और एंड्राइड 10 अथवा एंड्राइड 10 से पहले के वर्जन में भी किस प्रकार से इंस्टाग्राम का डार्क मॉड फीचर चालू कर सकते हैं और इसका लाभ ले सकते हैं।
एंड्राइड मोबाइल मे Instagram Me Dark Mode Kaise Enable Kare
अगर आप एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल करते है और आपका स्मार्टफोन एंड्राइड 10 या इससे ऊपर के वर्जन का है तो इसके लिए निचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करे।
Step 1 : Dark Mode के लिए सबसे पहले आप फोन की Setting में जाएं
Step 2 : उसके बाद स्क्रोल करके Display पर टेप करे
Step3 : अब आप यहां से Dark Theme पर टेप करें और उस Activate करें।
Step 4 : इसके बाद Instagram App को खोलें और Dark Mode Feature का उपयोग करें।
Video में देखे की Instagram Me Dark Mode Kaise Kare :
यह भी पढ़े :
- Whatsapp पर Dark Mode कैसे चालू करे?
- Instagram Followers कैसे बढ़ाये? टिप्स & ट्रिक्स .
- Game खेलकर online पैसे कैसे कमाये?
How To Turn Dark Mode On Instagram Iphone
अगर आपके पास iPhone है और आप अपने इंस्टाग्राम में डार्क मोड चलाना चाहते है तो इसके लिए निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे :
स्टेप 1. Instagram Me Dark Mode एक्टिव करने के लिए सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग में जाये
स्टेप 2. उसके बाद Display and Brightness पर क्लिक करें
स्टेप 3. अब Dark पर टैप करें
स्टेप 4. इंस्टाग्राम ऐप को खोलें और Dark Mode Feature का इस्तेमाल करें।
Android 10 से कम वर्जन में Instagram Me Dark Mode Kaise Kare
Step 1 : अपनी Profile के आइकन पर क्लिक करें, अब आप राइट साइड में ऊपर की ओर तीन लाइन पर टेप करें।
Step 2 : उसके बाद नीचे की ओर Setting पर टेप करें।
Step3 : अब Theme के ऑप्शन पर टेप करें।
#Step 4 : Dark के ऑप्शन को select करें।
#Step 5 : इस तरह से आपका Insta Dark Mode इनेबल हो जाएगा।
इस ट्रिक से होगा सभी मोबाइल में Dark mode Enable
अगर ऊपर बताये गए किसी भी तरीके से आपके मोबाइल में डार्क मोड एक्टिव नहीं होता हैं तो यह ट्रिक आपके लिए ही है। इस ट्रिक की मदद से 100% किसी भी मोबाइल में डार्क मोड चालू हो जायेगा।
तो चलिए जानते है की यह ट्रिक कैसे काम करेगी step by step :
- सबसे पहले अपने play store से Dark Mode App को इनस्टॉल करे।
- इनस्टॉल करने के बाद इस app को ओपन करे।
- अब आपके सामने 3 ऑप्शन आते है – Day Mode , Night Mode ,Auto Mode.
- इनमे से आपको Night Mode को select करना है।
- अब आप अपने सभी apps में डार्क मोड फीचर का उपयोग कर पाएंगे। (जिस app में डार्क मोड फीचर उपलब्ध होगा)
Instagram Par Dark Mode Kaise Kare? यह ट्रिक वीडियो में देखे :
आपने इस आर्टिकल में पढ़ा की Instagram का Dark Mode feature कैसे Enable करे (Instagram black theme) . यह फीचर android और ios दोनों में उपलब्ध है। यहाँ हमने आपको एंड्राइड और आईओएस में इंस्टाग्राम डार्क मोड फीचर को चालू करने का तरीका स्टेप बाई स्टेप बताया।
हमे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। हमने कमेंट करके जरूर बताये।
अगर आपको कोई समस्या आ रही हो तो कमेंट करके बता सकते हैं । हम जल्द से जल्द आपके समस्या का निवारण करने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़े :
[…] Instagram में Dark Mode कैसे चालू करे? […]
[…] […]
[…] Instagram Me Dark Mode Kaise Enable Kare […]
[…] Instagram Me Dark Mode Kaise Enable Kare […]
[…] Instagram Me Dark Mode Kaise Enable Kare […]
Nice post
Thank You Suman
[…] Instagram Me Dark Mode Kaise Enable Kare […]