How To Block Number In Jio Phone

अगर आप अपने जियो मोबाइल में किसी अनचाही कॉल को ब्लॉक करना चाहते हैं या जानना चाहते हैं कि जियो फोन में कोई नंबर ब्लॉक कैसे करे स्टेप बाई स्टेप और उसे नंबर से छुटकारा पाए तो आप सही जगह जगह आये है। आज हम आपको बताएंगे How To Block Number In Jio Phone.

आजकल हमारी जिंदगी काफी व्यस्त हो गई है और ऐसे में अनजान या कोई परेशान करने वाली कॉल हमें परेशां और बेचैन कर देते है।हम उनको जवाब देने से बचते हैं या बचना चाहते हैं। स्मार्टफोन में तो यह फीचर आसानी से मिल जाता है और फोन नंबर ब्लॉक करने की सुविधा मिल जाती है। लेकिन जियो फोन (Jio Phone) में यह सुविधा आसानी से नहीं मिलती है।

पर हम आपको एक ट्रिक बताएंगे जिससे आप अपने जियो फोन में कोई भी कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं कि जिओ फ़ोन में नंबर ब्लॉक कैसे करे?

जिओ फ़ोन में नंबर ब्लॉक कैसे करे [How To Block Number In Jio Phone]

How-To-Block-Number-In-Jio-Phone

किसी भी एंड्राइड या आईओएस फोन में नंबर को ब्लॉक करना आसान सा काम होता है और अगर हम जियो फोन में करना चाहे तो इसके लिए हम कुछ स्टेप्स बता रहे है जिससे आप जान पाएंगे की हम Jio Phone me Number Block kaise kare?

यदि आप Jio Phone 1500 me Number Block करना चाहते हैं तो आपने यह चेक किया होगा कि यह कितना कठिन है। यह ऑप्शन नहीं हमें नहीं मिल पाता।

लेकिन यह सब हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे जिससे कि आप किसी भी नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं।

Jio Phone Number Block करने के Steps :

  1. सबसे पहले अपने जिओ मोबाइल फ़ोन में डाटा (इंटरनेट) चालू करले या wifi से connect करलें।
  2. Menu बटन दबाए।
  3. अब यह पर Jio Chat आइकॉन पर क्लिक करे।
  4. यह आपको right साइड में निचे की तरफ option दीखता है उसको सेलेक्ट करके ओपन करे।
  5. यहाँ पर आपको ‘search’ , ‘New Group’ और ‘Setting’ दिखाई देते है। इनमे से ‘Setting’ पर क्लिक करे।
  6. यहाँ पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देते हिअ जैसे – “Profile”, “Chat Setting“ “Language” “Security and Privacy” and “Clear all chat history”.
  7. इनमे से “Security and Privacy” को सेलेक्ट करके क्लिक करें।
  8. यहाँ पर आपको left साइड में निचे की तरफ ‘ADD’ का ऑप्शन मिलता है। उस पर क्लिक करे।
  9. अब आप जो भी नंबर block करना चाहते है उसको सेलेक्ट करे और OK करदे।
  10. अब वो नंबर Jio Mobile Phone की block list में आ जाता है।

Jio Security App से Phone Number Block करने के Steps

जिओ सिक्योरिटी एप को आप jio app store से डाउनलोड कर सकते है।

  1. Jio Security App को ओपन करे।
  2. अब Device screen पर जायें और Call Blocking को सेलेक्ट करे।
  3. अगर आप किसी भी unknown (अनजान) नंबर से आने वाले किसी भी कॉल या मैसेज को ब्लॉक करना चाहते है तो “Block all unknown callers” को सेलेक्ट करें।
  4. अगर आप किसी विशेष नंबर को ब्लॉक करना चाहते है तो Right साइड में निचे की तरफ “+” पर क्लिक करे।
  5. अब आपको जो भी नंबर ब्लॉक करना है उसको select करे।
  6. Confirm block list पर क्लिक करे।
  7. अब वह नंबर ब्लॉक हो गया है।

Conclusion :

हमने आपको कुछ steps बताई जिनसे आप Jio Phone me Number Block kaise kare (How To Block Number In Jio Phone) यह जान पाएंगे। मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल से आपको वे सभी दिक्कते दूर हो जाएँगी जो की jio mobile number block करने में आ रही थी।

अगर आपको इस आर्टिकल से मदद मिलती है या यह आपको अच्छा लगता है तो कमेंट करके बताये।

इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और social media पर Share करना ना भूले। कोई अन्य समस्या हो तो आप कमेंट करके बता सकते है। हम उसका समाधान जल्द से जल्द करेंगे।

यह भी पढ़े :

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here