2 मिनट में Train की Live Location कैसे देखे

Indian Railway Network दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क्स में से एक है। अगर आप किसी भी Train Ki Live Location Kaise Dekhe जानना चाहते है तो आज हम इसी के बारे में बताने वाले है। अक्सर यह होता है की हम स्टेशन पर पहुंच जाते है और ट्रैन लेट हो जाती है तो वही स्टेशन पर घंटो इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में अगर घर से ही ट्रैन की लाइव लोकेशन का पता चल जाये और साथ में यह भी की वह ट्रैन किसी भी स्टेशन पर कितनी बजे पहुंचेगी तो इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। यह डिजिटल युग है इसमें इंटरनेट और स्मार्टफोन की सहायता से Train Ticket Book करने के साथ साथ Live Train Status भी चेक किया जा सकता है।

2 मिनट में Train की Live Location कैसे देखे

2 मिनट में Train की Live Location कैसे देखे

किसी भी Train Ki Live Location देखने के 2 तरीके है।

पहला – लाइव लोकेशन देखने वाली वेबसाइट से और दूसरा – स्मार्टफोन App की सहायता से।

अगर आप वेबसाइट की सहायता से Train की Live Location देखना चाहते है तो ऐसे में आपको Train Number पता होना चाहिए। यह ट्रेन नंबर आपकी टिकट पर होता है। वहां से आप देख सकते है। अगर आपने टिकट ऑनलाइन बुक करवाई है तो भी आपको डिजिटल टिकट मिलती है और साथ में मोबाइल में SMS भी आता है वह से भी आप ट्रेन नंबर देख सकते है।

अगर आपने टिकट बुक नहीं की है तो आप गूगल से भी ट्रेन नंबर पता कर सकते है। इसके लिए आपको बस ट्रैन का नाम गूगल में लिखना है।

ऐसा करने पर आपको वहां ट्रैन का नाम और साथ में नंबर दिख जायेंगे।

वेबसाइट से Train Ki Live Location Kaise Dekhe

RailYatri वेबसाइट से Live Train Status :

  • सबसे पहले अपने फ़ोन या लेपटॉप में कोई भी ब्राउज़र खोल ले।
  • अब Train Live Status लिखकर सर्च करे और इसके बार RailYatri वेबसाइट पर जाये।
  • अब आपको यहाँ 2 ऑप्शन मिलते है: Search by Train और Search by Station .
  • अगर आपको ट्रैन नंबर पता है तो Search by Train वाले ऑप्शन में ट्रेन नंबर डाले और सर्च करे।
  • क्लिक करते ही अगली स्क्रीन पर आपको ट्रेन की लाइव जानकारी मिल जाएगी की वह कोनसे स्टेशन पर है और अगर ट्रेन लेट है तो कितनी लेट है।
  • अगर आपको ट्रेन नंबर नहीं पता तो जिस स्टेशन से आप ट्रेन बैठना चाहते है और जिस स्टेशन पर जाना चाहते है दोनों का नाम Search by Station वाले सेक्शन में डाले। इसका उदाहरण निचे फोटो में दिया गया है।
  • अब अपनी ट्रेन choose करे और क्लिक करे।
  • क्लिक करते ही अगली स्क्रीन पर आपको ट्रैन की लाइव लोकेशन मिल जाएगी।
RailYatri वेबसाइट से Train Ki Live Location Kaise Dekhe
Train Ki Live Location Kaise Dekhe

IndianRailway वेबसाइट से Live Train Status [NTES] :

  • सबसे पहले अपने फ़ोन या लेपटॉप में कोई भी ब्राउज़र खोल ले।
  • अब Train Live Status लिखकर सर्च करे और इसके बार IndianRailway [NTES] वेबसाइट पर जाये।
  • यहाँ Train No./Name का ऑप्शन मिलेगा। यहाँ ट्रेन का नाम या नंबर डाले और Find पर क्लिक करे।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी ट्रेन का नाम आ जायेगा।
  • इसके बाद Journey Station वाले ऑप्शन में जिस स्टेशन से आप ट्रेन में बैठेंगे वह डाले।
  • अब Journey Date सेलेक्ट करे।
  • इसके बाद आपके निचे ट्रेन की सारी जानकारी मिल जाएगी।
IndianRailway वेबसाइट से Train Ki Live Location Kaise Dekhe
IndianRailway Train Ki Live Location Dekhe

App से Train की Live Location कैसे देखे

Where Is My Train एप से ट्रेन की लाइव लोकेशन :

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से Where Is My Train App इनस्टॉल करे।
  • अगर आपको ट्रेन नंबर पता है तो Spot Train वाले ऑप्शन में लिखकर सर्च करे।
  • ट्रेन नंबर नहीं पता तो 1st ऑप्शन में स्टेशन से बैठना है उसका नाम और जिस स्टेशन जाना है उसका नाम लिखकर Find Trains पर क्लिक करे।
  • अब आपको ट्रेन की पूरी लिस्ट मिलेगी जो उस date को available है। यहाँ से जिस train का स्टेटस देखना चाहते है उसपर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर ट्रैन का स्टेटस दिखेगा की वह ट्रैन अभी कहा है, अगला स्टेशन, पिछला स्टेशन आदि सभी जानकारी मिलेगी।
App से Train की Live Location कैसे देखे

RailYatri एप से ट्रेन की लाइव लोकेशन :

सबसे पहले प्ले स्टोर से RailYatri App डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले।

अब निचे फोटो में दिखाए अनुसार Train Status पर क्लिक करे।

इसके बाद जिस स्टेशन से बैठना है और जिस स्टेशन जाना है उसका नाम लिखकर सर्च करे।

यहाँ आपको बहुत साडी ट्रैन की लिस्ट मिलेगी। उस ट्रेन पर क्लिक करे जिसका स्टेटस जानना है।

इसके बाद आपको ट्रैन का स्टेटस दिखाई देगा।

RailYatri एप से ट्रेन की लाइव लोकेशन :

आपको “2 मिनट में Train की Live Location कैसे देखे | Train Ki Live Location Kaise Dekhe” की जानकारी कैसी लगी ? यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों परिवार, सोशल मिडिया पर Share करें, और हमारी मदद करें। यदि आपको “2 मिनट में Train की Live Location कैसे देखे | Train Ki Live Location Kaise Dekhe” इस आर्टिकल में बताई गयी स्टेप्स के बाद भी कुछ परशानी आती हैं तो आप हमें Comment करके आपकी समस्या बता सकते हो। हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी समस्या का समाधान निकालने की।

से ही नयी जानकारी जानने के लिए हमारी Site पर रोज आते रहे। और आप हमेशा कुछ अच्छा और नया Daily सीखते रहे। धन्यवाद !


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here