Threads Se Video Download Kaise Kare

Threads Se Video Download Kaise Kare : आपने Thread के बारे में सुना ही होगा। यह एक नया social media app है जो कि Mark Zuckerberg ने Twitter को पीछे छोड़ने के लिए शुरू किया है। डेटा की बात करे तो यह सबसे तेज़ 1M user बनाने वाला app है। Threads ने 7 घंटे में 1M user बना लिए थे। इससे पहले ChatGpt ने नया record बनाया था, जिसने 5 दिन में 1M users बना लिए थे।

Meta का यह नया Threads app बहुत ही तेज़ी से growth कर रहा है। इस app में आप 500 characters तक और 5 minutes तक की video के साथ photo को भी upload कर सकते हैं।

अगर आप भी Threads app पर हैं और आपको कोई video या photo अच्छी लगी है और अगर आप उसको download करना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए इस post में बताएंगे कि Threads app से video download कैसे करें।

how to download threads videos

How to Download Threads Videos

Threads app में कहीं पर भी video और photo download करने का option नहीं है। अगर आप फिर भी photo या video download करना चाहते हैं तो आपको third-party apps या website का use करना पड़ेगा। हम आपको इस post में 2 तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप Threads app से video download कर सकते हैं।

1. Website से Threads Se Video Download Kaise Kare

यहाँ हमने नीचे एक website बताई है जो आपको Threads video को download करने की facility देती है। साथ में step-by-step guide भी दी गई है कि आपको यहाँ से video download कैसे करना है। नीचे दिए गए steps को follow करें:

Step 1. सबसे पहले आपको Threads app को open करना है।

Step 2. जिस video download करना है, उसके share button पर click करके “Copy link” पर click करें।

Website से Threads Video Download कैसे करें

Step 3. अब आपको इस website पर जाना है: https://threadsdownloader.io/

Step 4. यहाँ आपको Threads video के URL को paste कर देना है, फिर “Submit” button पर click करें।

Step 5. जैसे ही आप “Submit” पर click करेंगे, आपको नीचे video दिखाई देगी।

How to download threads video step by step

Step 6. नीचे दिए गए “Download” वाले button पर click करें।

Step 7. बॉटम लेफ्ट साइड में 3 dots पर click करें और फिर “Download” पर click करें।

Step 8. जैसे ही download button पर click करेंगे, आपकी video download होना शुरू हो जाएगी।

How to download threads video using website

डाउनलोड हो जाने के बाद वह video, आपको अपने phone की gallery में दिखाई देगी, जिसका आप जैसे चाहें उसे कर सकते हैं।

2. Third Party App से Threads Video Download कैसे करें

यह एक ऐसा ऐप है जिसकी सहायता से आप Threads ऐप की वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप आपको वीडियो को सीधे डाउनलोड करने की सुविधा देता है। डाउनलोड होने के बाद वह फ़ाइल आपके फ़ोन की गैलरी में दिखाई देगी। अगर आप भी ऐप से Threads वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

Step 1. आपके android mobile में Threads ऐप को open करें और वीडियो की URL को copy करें।

Step 2. URL copy करने के लिए, जिस वीडियो को डाउनलोड करना है, उसके share button पर click करके “Copy link” पर click करें।

Step 3. अब आप नीचे दिए गए download button से Threads ऐप डाउनलोड करने वाला app download करें।

Step 4. App को install करें और open करें।
अगर आपको Play Store से app download करने में दिक्कत है तो यहाँ click करके सीखें।

Step 5. Threads Video Downloader App को open करें और वीडियो की URL को paste करें।

threads video download kaise kare

Step 6. वहाँ आपको नीचे check link का button दिखाई देगा, उसपर click करें।

Step 7. जैसे ही आप click करेंगे, आपकी वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।

threads app video download kaise kare

जब वीडियो download हो जाए, आप उसको अपने phone की gallery में देख सकते हैं और जैसा आप उस वीडियो को use करना चाहते हैं, वैसा आप उस वीडियो को use कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here