Sim Port Number Airtel To Jio

Sim Port Number Airtel To Jio : यूजर हमेशा सस्ते और बढ़िया Recharge प्लान की खोज में रहते हैं। ऐसे में वह जब अपने वर्तमान Telecom Operator की सर्विस से खुश नहीं रहते हैं या फिर उन्हें अपने वर्तमान टेलीकॉम ऑपरेटर की तरफ से सस्ते और अच्छे प्लान प्राप्त नहीं हो पाते हैं तो वह अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर से जुड़ना चाहते हैं।

परंतु वह यह भी चाहते हैं कि वर्तमान में उनका जो नंबर है, उनके पास दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर के साथ जुड़ने के बाद भी वही नंबर हो।

इसके लिए वह Sim Card Port करवाते हैं। अब ऐसे में सिम कार्ड पोर्ट करवाने की प्रक्रिया क्या है और आखिर सिम कार्ड पोर्ट क्या है इसके बारे में जानना आवश्यक होता है, तो आइए चलते हैं आर्टिकल पर और जानते हैं कि “सिम पोर्ट क्या होता है” और “सिम पोर्ट कैसे करें।”

Sim Port Number Airtel To Jio

Airtel से Jio में अपने मोबाइल नंबर को पोर्ट करने के लिए आप निम्न कदमों का पालन कर सकते हैं:

  1. Generate a unique porting code (UPC) by sending an SMS with the text “PORT” followed by your mobile number to 1900. For example, “PORT 98XXXXXXXX”
  2. सरकारी पहचान पत्र की कॉपी और UPC के साथ Jio की निकटतम स्टोर या रिटेलर पर जाएं .
  3. आवश्यक फार्म भरें और आवश्यक दस्तावेज़ सहित सबमिट करें
  4. The new Jio SIM card will be activated within a few days and your number will be ported to Jio.

Port की हुई Sim Ko Activate Kaise Kare

To activate a ported SIM card, you can follow these steps:

  1. सबसे पहले फ़ोन में सिम डेल और फ़ोन को चालू करे।
  2. चालू करने के बाद इंतज़ार करे और फ़ोन में सिम के नेटवर्क आने दे।
  3. जैसे ही सिम के नेटवर्क आएंगे आपके फ़ोन में एक मैसेज आएगा।
  4. सके बाद आपको मोबाइल का डायल पैड ओपन करना है और *123# टाइप करना है।
  5. इतनी प्रोसेस पूरी करने के पश्चात पोर्ट सिम एक्टिवेट हो जाती है।
  6. एक बार सिम एक्टिव हो जाती है तब आप यह सब कर सकते है : make and receive calls, send and receive text messages, and access other services provided by the network.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here