Sim Port Kaise Karte Hain : यूजर हमेशा सस्ते और बढ़िया Recharge प्लान की खोज में रहते हैं। ऐसे में वह जब अपने वर्तमान Telecom Operator की सर्विस से खुश नहीं रहते हैं या फिर उन्हें अपने वर्तमान टेलीकॉम ऑपरेटर की तरफ से सस्ते और अच्छे प्लान प्राप्त नहीं हो पाते हैं तो वह अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर से जुड़ना चाहते हैं।
परंतु वह यह भी चाहते हैं कि वर्तमान में उनका जो नंबर है, उनके पास दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर के साथ जुड़ने के बाद भी वही नंबर हो।
इसके लिए वह Sim Card Port करवाते हैं। अब ऐसे में सिम कार्ड पोर्ट करवाने की प्रक्रिया क्या है और आखिर सिम कार्ड पोर्ट क्या है इसके बारे में जानना आवश्यक होता है, तो आइए चलते हैं आर्टिकल पर और जानते हैं कि “सिम पोर्ट क्या होता है” और “सिम पोर्ट कैसे करें।”
Table of Contents
Sim Port Kya Hota Hai ?
सिम पोर्ट करने से तात्पर्य अपने वर्तमान चालू मोबाइल नम्बर के टेलीकॉम ऑपरेटर को बदलने से है!
दूसरे शब्दों में कहने का आशय है की आपके पास वर्तमान में जो फोन नंबर है आप उस फोन नंबर के ऑपरेटर को सिम कार्ड को पोर्ट करवा करके चेंज कर सकते हैं।
काफी लोग यह भी सोचते हैं कि आखिर वह कितनी बार सिम को पोर्ट करवा सकते हैं, तो बता दे कि सिम को पोर्ट करवाने की कोई भी लिमिट नहीं होती है। आपकी जितनी बार इच्छा करें आप उतनी बार सिम को पोर्ट करवा सकते हैं।
हालांकि आपको हम यहां पर यह बात बता देना चाहते हैं कि आप जब एक बार सिम पोर्ट करवा लेते हैं, तो उसके बाद अगर आपको फिर से सिम को पोर्ट करवाना है तो आप को कम से कम 3 महीने तक इंतजार करना पड़ता है। उसके बाद ही आप दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर के साथ सिम पोर्ट करके जुड़ सकते हैं।
इसे हम आपको उदाहरण सहित समझाते हैं कि मान लीजिए आपके पास एयरटेल का सिम कार्ड है जिसका नंबर 123456789 है और आप एयरटेल की सुविधा से खुश नहीं है और आप यह चाहते हैं कि आप वर्तमान में जो नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं नंबर वही हो!
परंतु आपको जिओ कंपनी की सुविधा प्राप्त हो। इस प्रकार आप जब सिम पोर्ट की प्रोसेस करवाते हैं तो 123456789 नंबर आपके पास रहता है परंतु आपका टेलीकॉम ऑपरेटर जिओ हो जाता है जिससे आपको जिओ की सुविधाएं प्राप्त होती है।
Sim Port Kaise Karte Hain
सिम पोर्ट करवाने के लिए आपको कुछ आसान सी प्रक्रियाओं का पालन करना पड़ता है जिसके अंतर्गत आपको अपने फोन के जरिए एक एसएमएस एक नंबर पर सेंड करना होता है जिसके पश्चात आपको एक कोड प्राप्त होता है।
उसी कोड को ले करके आपको नजदीकी मोबाइल फोन की दुकान पर जाना पड़ता है और वहां से आवश्यक कार्रवाई करके आपको सिम पोर्ट करवाना पड़ता है। नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप सिम पोर्ट करवाने की प्रक्रिया बताई जा रही है :
1: सबसे पहले एक Message करना है। लिखे PORT और उसे 1900 पर सेंड कर देना है।
2: अब कुछ देर बाद फोन नंबर पर एक Unique Porting Code (Upc) प्राप्त होगा।
3: इसके पश्चात यूजर को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज को लेकर के अपने घर के आस-पास में स्थित रिटेल स्टोर पर जाना है।
4: रिटेल स्टोर पर पहुंचने के पश्चात आपको दुकान के कर्मचारी से सिम पोर्ट करवाने के मामले में बातचीत करनी है।
5: दुकान का कर्मचारी आपकी बात को समझते हुए आपसे कुछ दस्तावेज मांगेगा जिसमें मुख्य तौर पर एड्रेस प्रूफ, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज की फोटो शामिल होती है।
6: इसके बाद आपको निर्धारित फीस को भी जमा कर देना है, जिसके बाद आपके डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
7: जब वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा तो आपके पास वर्तमान में जो सिम मौजूद है वह बंद हो जाएगी और आपको दुकान वाले की तरफ से जो सिम कार्ड दिया जाएगा वह 3 से 4 दिनों के अंदर चालू हो जाएगा।
इसके बाद आप प्राप्त हुए नए सिम कार्ड का इस्तेमाल अपने फोन में लगा कर के कर सकते हैं।
Port Sim Ko Kaise Chalu Kare
जब आप सिम कार्ड पोर्ट करवाने के लिए जाते हैं तो आपको एक नया सिम कार्ड दिया जाता है जिसे आपको अपने फोन के अंदर लगा करके रखना होता है और 1 से 2 दिनों का इंतजार करना पड़ता है। कभी-कभी यह इंतजार 3 से 4 दिनों का भी हो सकता है।
इसी दरमियान आपने जिस जगह से सिम कार्ड को पोर्ट करवाने के लिए कार्यवाही की है, वहां से ही आवश्यक दस्तावेज टेलीकॉम कंपनी में भेजे जाते हैं जिसके बाद टेलीकॉम कंपनी के कर्मचारी भी वेरिफिकेशन करने के पश्चात आपके सिम कार्ड को एक्टिवेट कर देते हैं। इस प्रकार आपको अपने सिम कार्ड को पोर्ट करवाने के लिए ज्यादा झंझट का सामना नहीं करना पड़ता है। आपका सारा काम मोबाइल की दुकान वाला कर्मचारी ही करता है।
Port Sim Ko Activate Kaise Kare
पोर्ट सिम को एक्टिवेट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के अंदर नए प्राप्त हुए सिम कार्ड को डालना है और उसके बाद आपको अपने मोबाइल फोन को स्विच ऑन कर लेना है। इसके बाद आपको मोबाइल का डायल पैड ओपन करना है और *123# टाइप करना है।
इतनी प्रोसेस पूरी करने के पश्चात पोर्ट सिम एक्टिवेट हो जाती है। हो सकता है कि कुछ सिम कार्ड में यह तरीका काम ना करें क्योंकि हर सिम कार्ड का तरीका अलग अलग होता है। यह तरीका एयरटेल कंपनी के सिम कार्ड के लिए है।
सिम पोर्ट करवाने हेतु कौनसे Documents लगेंगे?
सिम पोर्ट करवाने के लिए आपको अपनी पुरानी सिम को दुकान वाले को जमा कर देना पड़ता है, साथ ही साथ आपको दस्तावेज के तौर पर आधार कार्ड की फोटो कॉपी, एड्रेस की फोटो कॉपी और सेल्फी भी देनी पड़ती है। हालांकि कई जगह पर अब आधार कार्ड से ही सारे काम हो जाते हैं।
एक Sim को कितनी बार Port किया जा सकता है?
आप चाहे कितनी भी बार एक सिम कार्ड को पोर्ट करवाने की प्रक्रिया कर सकते हैं। सिम कार्ड को पोर्ट करवाने की कोई भी लिमिट नहीं होती है। हालांकि जब आप एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क में चले जाते हैं और उसके पश्चात आपको सिम कार्ड को पोर्ट करवाने की आवश्यकता पड़ती है।
तो आपको कम से कम 3 महीने तक इंतजार करना पड़ता है, क्योंकि नियमों के अनुसार एक बार सिम पोर्ट करवाने के पश्चात आप 3 महीने के बाद ही सिम पोर्ट करवाने की प्रक्रिया कर सकते हैं। इस प्रकार से देखा जाए तो आप 1 साल में 4 बार सिम पोर्ट करवा सकते हैं।
एक सिम को कितनी बार Port कर सकते हैं?
अनलिमिटेड
90 दिन से पहले सिम पोर्ट कैसे करें?
ऊपर इसके बारे में सबकुछ बताया गया है।
वोडाफोन की सिम पोर्ट कैसे करें?
ऊपर आर्टिकल में दी हुई विधि को फॉलो करके।
सिम पोर्ट करवाने के लिए कौन से दस्तावेज लगते हैं?
एड्रेस प्रूफ, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज की फोटो