Jio Caller Tune कैसे सेट करें/लगाए Free में सभी जिओ users को जिओ की तरफ से फ्री में कॉलर ट्यून लगाने की सुविधा मिलती है जिसका उपयोग करके वो अपने नंबर पर कोई भी गाना, भजन अपनी कॉल पर सेट कर सकते है।
आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप अपने नंबर पर Jio Caller Tune लगा सकते है वो भी एकदम free में। लोग जानकारी के अभाव में कॉलर ट्यून सेट नहीं कर पाते है। तो चलिए आज जानते है की कैसे फ्री में जिओ कॉलर ट्यून सेट करे।
Table of Contents
Jio Caller Tune कैसे सेट करें/लगाए
आज हम आपको 4 तरीके बताएंगे जिनसे आप कॉलर ट्यून सेट कर सकते है।
- पहला तरीका है My Jio App से, जिसमे आपको ये एप इनस्टॉल करना होगा।
- दूसरे तरीके में आप JioSaavn app से कॉलर ट्यून लगा सकते है।
- तीसरा तरीका SMS के द्वारा हेल्लो ट्यून लगाने का है।
- चौथे तरीके में आप Star(*) से ट्यून कॉपी कर सकते है।
1. My Jio App से Caller Tune लगाए
Step1 : पहले प्ले स्टोर से My Jio App डाउनलोड करें।
Step2 : My Jio App को Open करें और ऊपर की ओर Left Side में 3 डॉट्स पर क्लिक करें और Jio Tune पर टेप करें।
Step3 : अपना मनपसंद गाना search करके Play करे।
Step4 : Set as Jio Tune पर क्लिक करें। आपको स्क्रीन पर और SMS के द्वारा Activate का कन्फर्मेशन प्राप्त हो जाएगा।
2. JioSaavan App से Caller Tune कैसे Set करें
Step1 : JioSaavan App से Caller Tune लगाने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से जियो सावन ऐप को डाउनलोड करें और ओपन करें।
Step2 : अपना पसंदीदा गाना जिसे caller tune लगाना चाहते है उसे Search करें और Play करें।
Step3 : Set as Jio Tune पर क्लिक करें। आपको SMS के द्वारा Caller Tue Activate का कन्फर्मेशन प्राप्त हो जाएगा।
यह भी पढ़े
- जिओ से घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- इंस्टाग्राम में डार्क मोड कैसे चालू करे
- वीडियो एडिटिंग करने वाले 5 बेस्ट एप
3. SMS से Caller Tune कैसे लगाए
Step1 : अपने SMS में टाइप करे “JT “ और Send करें 56789 पर।
Step2 : जिओ से प्राप्त मैसेज की हेल्प से कॉलर ट्यून पर सेट करने वाला गाना सेलेक्ट करें।
Step3 : मैसेज के अनुसार Free caller Tune लगाने के लिए मैसेज करे।
Step4 : अब आपको Caller Tue Activate का कन्फर्मेशन प्राप्त हो जाएगा।
4. Star(*) से jio caller tune copy करे
आप किसी गाने को स्टार (*) दबाकर भी अपनी कॉलर ट्यून बना सकते हैं। इसके लिए जब आप कॉल करते हैं और तब आपको कोई गाना पसंद आता है जो कि कॉलर ट्यून पर लगा हुआ है उसे लगाने के लिए सिंपली आप स्टार दबा दें। आपको एक्टिवेशन का मैसेज प्राप्त हो जाएगा और ऐसे वह गाना आप की कॉलर ट्यून आपकी कॉलर ट्यून पर सेट हो जाएगा।
FAQ
क्या Jio Caller Tune फ्री है?
जी हां, Reliance jio ने कॉलर ट्यून की सुविधा फ्री दे रखी है।
Jio Caller tune कब तक एक्टिव रहेगी ?
यह एक्टिव करने के 1 महीने तक रहती है। इसके बाद आप दोबारा इसे चालू कर सकते है।
Jio Caller Tune कितनी बार लगा सकते है?
आप जितनी बार लगाना चाहे उतनी बार लगा सकते है।
नाम की caller tune कैसे लगाए?
मैसेज में टाइप करे <अपना नाम> और सेंड करे 56789 पर।
In Conclusion :
यहाँ हमने Jio Caller Tune कैसे सेट करें/लगाए के बारे में सभी 4 तरीके आपको ऊपर बता दिए है। अगर आपको कॉलर ट्यून लगाने समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। हम उसका समाधान जल्द से जल्द करने की कोशिश करेंगे।
[…] जिओ सिम में कॉलर ट्यून कैसे लगाए […]
[…] Jio Caller Tune कैसे सेट करें/लगाए Free में […]
[…] Jio Caller Tune कैसे सेट करें/लगाए Free में […]