Gmail Se Facebook Account Kaise Banaye ? How To Create Facebook Account With Gmail ? Facebook दुनिया की सबसे ज्यादा Popular सोशल मिडिया साईट हैं। आजकल हर किसी का Facebook पर अपना अकाउंट बना हुआ होता हैं। चाहे वह छोटे से छोटे बच्चे हो या 50-60 वर्ष के लोग भी Facebook चलाते हैं।
Facebook Id दो तरह से बना सकते हैं।
- Gmail Id से Facebook (Fb) Account बनाया जा सकता हैं।
- Mobile Number से Facebook (Fb) Account बनाया जा सकता हैं।
दोनों में से किसी से भी Facebook (Fb) Account बना सकते हैं। आज हम आपको फ़ोन नंबर और जीमेल अकाउंट से फेसबुक अकाउंट बनाना सिखायेंगे। जिससे आप भी अपना Fb पर अकाउंट बना सके।
आप Fb अकाउंट Facebook की Website से भी बना सकते हैं। और फेसबुक Apps से भी बना सकते हैं। यदि आपके पास Smartphone नहीं हैं, तो आपको फेसबुक की वेबसाइट पर ही जा कर Fb अकाउंट बनाना होगा। और जिनके पास एंड्राइड मोबाइल हैं, वो किसी से भी Fb अकाउंट बना सकते हैं। दोनों से Fb अकाउंट बनाना बहुत ही आसान हैं। आज हम आपको वेबसाइट और Apps से फेसबुक अकाउंट बनाना सिखायेंगे।
Facebook Account बनाने के बाद आप Fb पर Video, Photo, Live Video, Story, Location भी Share कर सकते हैं। और साथ ही आप Facebook पर अपने दोस्तों या परिवार वालो के साथ Chatting (बाते ) भी कर सकते हैं। आपको इन सभी में बहुत ही ज्यादा मज़ा आएगा।
इनके अलावा आप Facebook ( Fb ) पर अपना खुद का Business (व्यापर) भी कर सकते हैं | पूरी दुनिया में फेसबुक पर 2.5 अरब से ज्यादा लोग Facebook अकाउंट चलाते हैं। और कुछ लोग ऐसे हैं जो Facebook अकाउंट का उपयोग सिर्फ Business करने के लिए ही करते हैं। चलिए अब जानते हैं। Facebook Account कैसे बनाये ?
- यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में कैसे चलाये
- Whatsapp Kaise Use Kare
- Gb Whatsapp Latest Version Download
Gmail Se Facebook Account Kaise Banaye ( Website )
#1. Facebook Account बनाने के लिए आपको सबसे पहले Www.Facebook.Com Website Open (खोले) करें।
#2. उसके बाद Create New Account पर Click करें।
#3. उसके बाद First Name में अपना नाम डाले जिस नाम से आपको Fb अकाउंट बनाना हैं।
#4. Last Name में अपना Last नाम डाले। ( जैसे:- वर्मा, शर्मा, कुमार )
#5. फिर अपनी Gmail Id डाले।
#6. New Password डाले। ( जो आपको हमेशा याद रहे )
#7. Birthday :- अपनी जन्म तिथि डाले।
#8. उसके बाद अपना Jender डाले। ( आप लड़के हैं तो Male पर Click करें और लड़की हैं तो Female पर Click करें। )
#9. अब Last में Sign Up पर Click करें।
अब आपका Facebook Account बन गया हैं। अब आपक अपने दोस्तों को Friend Request Send कर सकते हैं। अपनी Photo लगा सकते हैं। और Photo, Video आदि Share कर सकते हैं।
Facebook App से Fb Account कैसे बनाये ?
उपर Website से और Gmail Id से Facebook New खाता बनाना सिखाया हैं। अब हम आपको मोबाइल फ़ोन नंबर से और फेसबुक App से Fb अकाउंट बनाना सिखायेंगे निचे बताई गयी Step को अच्छे से Follow करके आप अपना Fb अकाउंट बना सकते हैं।
Facebook Account बनाने के लिए आपको सबसे पहले Facebook App Download करके Install करना हैं। फेसबुक एप्प को आप निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।
#1. सबसे पहले फेसबुक एप्प कको खोले।
#2. उसके बाद Create New Account पर Click करें।
#3. उसके बाद First Name में अपना नाम डाले जिस नाम से आपको Fb अकाउंट बनाना हैं।
#4. Last Name में अपना Last नाम डाले। ( जैसे:- वर्मा, शर्मा, कुमार )
#5. उसके बाद अपनी जन्म तिथि डाले।
#6. उसके बाद अपना Jender डाले। ( आप लड़के हैं तो Male पर Click करें और लड़की हैं तो Female पर Click करें। ) फिर Next कर करें।
#7. फिर मोबाइल नंबर डाले।
#8. New Password डाले। ( जो आपको हमेशा याद रहे ) फिर Next पर Click कर दे।
यह जरूर पढ़े:-
- Whatsapp Dark Mode Feature Kaise On kare
- Jio Phone से Paise कैसे कमाए
- Mp3 Gana Download Karne Wala App
- Paise कमाने वाला App
Conclusion:-
हमें उमीद हैं Gmail Se Facebook Account Kaise Banaye ? आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा। आज हमने फेसबुक अकाउंट के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई हैं। जिससे आप अपना fb अकाउंट आसानी से बना सकते हैं। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों परिवार, सोशल मिडिया पर Share करें, और हमारी मदद करें। यदि आपको कुछ परेशानी आती हैं, तो आप हमें Comment करके आपकी समस्या बता सकते हैं। हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी समस्या का समाधान निकलने की।
ऐसे ही नयी जानकारी जानने के लिए हमारी Site पर रोज आते रहे। और आप हमेशा कुछ अच्छा और नया Daily सीखते रहे। धन्यवाद !