Ek Phone Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye ? दो व्हाट्सएप्प कैसे चलाये?

Ek Phone Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye ? पिछले पोस्ट में हमने बताया था कि कैसे व्हाट्सएप में डार्क मॉड चालू कर सकते हैं जिससे रात में आपकी आंखों पर कोई प्रभाव न पड़े और आसानी से उपयोग कर पाए। दोस्तो आज हम बताएंगे कि आप एक फोन में दो व्हाट्सएप्प कैसे चलाये?

इंडिया में 56.5 करोड़ इंटरनेट उपभोक्ता है और इनमें से अधिकांश एंड्रॉयड यूजर हैं और सब व्हाट्सएप चलाते हैं।

इंडिया में लगभग सभी के पास एक फोन में दो सिम होती है जिनमें से एक प्राइवेट नंबर होता है जिसके नंबर कुछ विशेष जानकार लोगों के पास ही होते हैं और एक दूसरी सिम जिससे अन्य सभी काम किए जाते हैं।

व्हाट्सएप एक फोन में दो व्हाट्सएप इंस्टॉल करने की सुविधा नहीं देता है। आज हम आपकी इस समस्या का हल लेकर आए है। जिसमें हम आपको बताएंगे कि आप कैसे एक फोन में दो व्हाट्सएप चला सकते हैं वह भी बिना कोई परेशानी के।

Ek Phone Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye ? दो व्हाट्सएप्प कैसे चलाये?

Ek-Phone-Me-2-Whatsapp-Kaise-Chalaye

हम यहां आपको ड्यूल व्हाट्सएप चलाने की 3 तरीके बताएंगे।

ताकि आप उन तीनों तरीकों में से जो भी आपको पसंद हो उससे उसका उपयोग आप कर सके और आपने एंड्राइड मोबाइल में एक साथ दो व्हाट्सएप चला सके।

#1 Parallel Space App se

आप Parallel Space App की मदद से अपने फोन में इंस्टॉल किसी भी ऐप का डुप्लीकेट ऐप बना सकते हैं।

इसकी मदद से आप एक फोन में दो व्हाट्सएप चला सकते हैं या कोई भी ऐप जो आप चलाना चाहे दो या दो से अधिक बार भी उसमें चला सकते हैं।

नीचे दी गयी स्टेप्स को ध्यान में रखकर 2 whatsapp in 1 android चलाये :

Steps

#1 : प्ले स्टोर से Parallel Space App डाउनलोड करके Install करे।

#2 : App को ओपन करने पर आपको कुछ Apps के आइकॉन दिखाई देंगे। जो आपके फ़ोन में इनस्टॉल है। ये सब पहले से आटोमेटिक सेलेक्ट रहते है तो इसलिए सभी को हटाए और बस whatsapp को select करें।

parallel-space-app-step2

#3 : अब Add to Parellel Space button पर क्लिक करे।

parallel-space-app-step3

#4 : आपका दूसरा whatsapp तैयार है अब उस पर क्लिक करके ओपन करे और whatsapp चलाएं।

parallel-space-app-step4

#2 GB Whatsapp से दो व्हाट्सएप चलाएं

GB Whatsapp एक ऐसा ऐप है जो कि आपको डबल व्हाट्सएप चलाने की सुविधा देता है।

यह ऐप आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिले नहीं मिलता है क्योंकि यह प्ले स्टोर की पॉलिसी का पालन नहीं करता है।

इसे आप सीधे गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं जो कि आपको आसानी से मिल जाएगा।

इसमें नॉर्मल व्हाट्सएप से काफी ज्यादा फीचर्स होते हैं जो की निचे बताये गए है।

Steps

#1 : Google से GB whatsapp app download करके इनस्टॉल करले।

#2 : App को ओपन करे और अपना नंबर डालकर वेरीफाई करे और नाम डालें।

#3 : GB Whatsapp का उपयोग करे।

Features Of GB Whatsapp

  • Auto Reply
  • Message Schedule
  • Hide Blue Tick
  • Password Protection
  • 100 से ज्यादा भाषाओ में उपलब्ध।
  • एकसाथ कई लोगो को Message foreword कर सकते है।
  • Voice Calling & Video calling
  • 2 whatsapp in one device

#3 Mobile के Dual App से 2 Whatsapp Chalaye

काफी सारी मोबाइल कंपनीया अपने मोबाइल के साथ ही Dual App की इनबिल्ट सेवा देती है। जैसे अगर हम MI Mobiles की बात करे तो उनमे यह फीचर्स by default आता है। जिससे यूजर किसी भी ऐप का Dual App क्रिएट कर सकता है और इसकी मदद से आप अपने व्हाट्सएप को भी Dual App से डबल बना सकते हैं और 2 whatsapp in one phone app चला सकते हैं।

आपके मोबाइल में यह फीचर है या नहीं इसे चेक कैसे करे : –

इसके लिए सबसे पहले अपनी फोन की सेटिंग में जाएं और वहां पर सर्च करें Dual App या Clone App .

अगर आपको आपके फोन में यह फीचर होता है तो सर्च करने पर आइकन मिल जाता है।

उसकी मदद से आप किसी भी ऐप का Dual App क्रिएट कर सकते हैं और अपने व्हाट्सएप का भी डबल एप क्रिएट करके एक फोन में दो व्हाट्सएप चला सकते हैं।

Conclusion

आज हमने आपको बताया की आप कैसे अपने Ek Phone Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye . उम्मीद है आपको पसंद होगा।

ek mobile me do whatsapp चलने के लिए हमने आपको 3 तरीके बताये है। जिनमे से आप कोई भी तरीका अपना सकते है। अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और Social Media पर share करना न भूले।

यह भी पढ़े :

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here