Delete Call Recording Wapas Kaise Laye : Call Recording की इम्पोर्टेंस आजकल किसी से छिपी हुई नहीं है। कॉल रिकॉर्डिंग्स कई बार हमारी बहुत मदद कर जाती है चाहे वो किसी बिजनेस डील हों या किसी व्यक्तिगत समस्या की। पर क्या होगा अगर Call Recordings गलती से Delete हो जाए? आज हम इसी के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग वापस कैसे लाएं ?
हमारे फ़ोन में बहुत सारे इम्पोर्टेन्ट कॉल्स आते है और उन्हें मिस ना करने के लिए हम इन कॉल्स को रिकॉर्ड करते है। कई बार इन रिकॉर्डिंग की बाद में बहुत आवश्यकता पड़ जाती है। बहुत बार ऐसा हो जाता है की हमारे द्वारा की गयी Call Recordings गलती से Delete हो जाती है।
जब कोई बहुत जरुरी call recording delete हो जाए, तो हमारे मन में सवाल आता है की Delete Call Recording Wapas Kaise Laye ?
अगर आपकी भी Call Recording Delete हो गयी हैं और आप Delete की गयी Call Recording को वापस लाना चाहते हैं। तो आज की यह पोस्ट आपके लिए ही है।
पिछली पोस्ट में हमने किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले के बारे में जानकारी उपलब्ध करवायी थी। यदि आपको किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकालते हैं। के बारे में नहीं पता हैं, तो आप निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके उस पोस्ट की जरुर पढ़ सकते हैं। Adelgazamiento localizado: aquí tienes algunos consejos útiles – Personal Trainer Online: entrenamiento, adelgazamiento y bienestar físico comprar levitra 20 mg en linea de forma segura síndrome de down: una introducción para los profesionales del acondicionamiento físico y del entrenamiento de fuerza – calzetti & mariucci editori.
Table of Contents
Delete Call Recording Wapas Kaise Laye
हम सभी अपने जीवन में कभी ना कभी इस प्रॉब्लम से जरूर गुजरे है की जरूरी कॉल रिकॉर्डिंग को अनजाने में या फिर गलती से डिलीट कर दी। ऐसे में हमारे मन में एक ही सवाल उठता है, “डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले?”
बहुत से लोग कॉल रिकॉर्डिंग करते हैं क्योंकि वे किसी जरूरी बात को बाद में सुनना चाहते हैं या कोई जरूरी जानकारी शेयर करनी है।
Delete हुई Call Recording को वापस लाने के लिए इन्टरनेट पर आपको बहुत सारे Apps मिल जायेंगे। लेकिन वो सभी Apps सही से काम नहीं करते हैं। इसलिए हम आपके लिए सबसे बेस्ट डिलीट कॉल रिकॉर्डिंग रिकवरी अप्प लेकर आये हैं।
जिसकी मदद से आप Delete Call Recording को कुछ ही मिनट के अन्दर वापस ला सकते हैं और साथ ही आप Delete की गयी Audio File को भी वापस ला सकते हैं।
इस आर्टिकल में आपको डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग वापस लाने के 2 तरीके बताये गए है :
1. डिलीट कॉल रिकॉर्डिंग रिकवरी अप्प
2. डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले (बिना किसी ऐप के)
तो चलिए इन दोनों तरीको के बारे में विस्तार से जानते है।
डिलीट कॉल रिकॉर्डिंग रिकवरी अप्प
कई बार हमारे साथ यह हादसा हो जाता है की कुछ जरूरी रिकार्डेड ऑडियो कॉल्स होती हैं जो हमसे गलती से डिलीट हो जाती हैं। आज आपको ऐसे ही एक रिकवरी अप्प के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप खोयी हुई कॉल रिकॉर्डिंग को वापस पा सकते हैं।
डिलीट कॉल रिकॉर्डिंग को वापस लाने के लिए निचे पूरी जानकारी दी गयी है।
डिलीट हुई रिकॉर्डिंग्स को वापस पाने के लिए निचे दी गयी स्टेप्स को Follow करे :
स्टेप 1. डाउनलोड App : सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में नीच दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके रिकॉर्डिंग रिकवरी एप को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है। रिकॉर्डिंग रिकवरी अप्प को आप चाहे तो Google Play Store से भी डाउनलोड कर सकते है।
स्टेप 2.ऐप को खोलें : एप को Download करने के बाद, उस ऐप्प को ओपन करे।
स्टेप 3. Allow Permissions : जैसे ही आप ऐप को खोलेंगे, आपको ऊपर दी गयी फोटो के अनुसार, Permissions देने का ऑप्शन मिलेगा। आपको इन परमिशन को allow करना है।
स्टेप 4. Recovery Method चुने : पर्मिशन्स देने के बाद, अगली स्क्रीन पर आपको 2 ऑप्शंस दिखाई देंगे। ये है : Recovery Method 1 और Recovery Method 2 . आप इन दोनों में से कोई भी एक चुन सकते है। हमने निचे दी गयी फोटो में Recovery Method 1 को चुना है।
स्टेप 5. फाइल एक्सेस दें : जैसे ही आप रिकवरी मेथड के दोनों ओपशंस में से किसी एक को चुनते है तो इसके बाद में आपको यहाँ फाइल का access देना होगा। आपको एक्सेस वाले बटन को टिक करना है।
स्टेप 6. स्कैनिंग शुरू करें : एक्सेस देने के बाद निचे फोटो में दिए अनुसार आपके सामने स्कैनिंग शुरू करने का ऑप्शन आएगा। आपको स्टार्ट बटन पर क्लिक करके स्कैनिंग शुरू करनी है। अब स्कैन होना शुरू हो जायेगा और स्कैन हो जाने के बाद में Finish बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 7. रिकवर्ड ऑडियो देखें : उसके बाद आपके फाइल मैनेजर में ‘All Recoverd Audio’ नाम से फोल्डर दिखेगा उसे आपको Open करे । आप देखेंगे कि आपके द्वारा डिलीट की गई सारी ऑडियो फाइलें वापस आ चुकी होंगी।
इस प्रकार, आप बड़ी आसानी से डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग वापस ला सकते हैं। बस उपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और आपकी डिलीट हुई ऑडियो फाइलें वापस मिल जाएंगी। इस तरह से आप अपनी Delete Call Recording Recover कर सकते हैं।
यह भी सीखे
- 2 मिनट में Call Recording चालू और बंद करना सीखे
- किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकले ?
- 1 मिनट में Fake Call कैसे करें (2022) आसान तरीका
- सिर्फ 1 मिनट में Facebook का password Change करें
डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले (बिना किसी ऐप के)
आजकल नए फ़ोन में Android Update के साथ में कुछ नए फीचर्स भी आये है। जिनमे से एक है की फ़ोन के Recorder से भी अपने फ़ोन की गलती से डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग और वोइस रिकॉर्डिंग को वापस ला सकते है। निचे हम इसके बारे में विस्तार से बात करेंगे और जानेंगे की डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले (Delete Call Recording Kaise Nikale) वो भी बिना किसी ऐप के।
Delete Recording Kaise Nikale Step by Step :
स्टेप 1. Open Recorder App : सबसे फ़ोन फ़ोन की होम स्क्रीन पर जाना है और यहाँ आपको Recorder ऐप को ओपन करना है। यह ऐप हर फ़ोन में होता है और इसी से हम फ़ोन में कोई भी recording करते है।
स्टेप 2. Settings : अब आपको ऊपर की तरफ right side में एक सेटिंग का आइकॉन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करना है। (जैसा की निचे फोटो में दिया गया है।)
स्टेप 3. Recently Deleted Items : अब नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Recently Deleted Items नाम के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4. Deleted Recording List : यहाँ आपको सभी डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग दिखाई देगी। उस पर क्लिक करके आप रिकॉडिंग सुन सकते है।
स्टेप 5. Restore Recordings : आप जिस भी रिकॉर्डिंग को वापस लाना चाहते है उसपर क्लिक करे और Restore या Recover वाले ऑप्शन पर क्लिक करके वापस प्राप्त करे।
ध्यान देने वाली बातें:
- इस तरीके से आप केवल 30 दिन तक की डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग को वापस ला सकते हैं।
- अगर आपकी रिकॉर्डिंग 30 दिन से पहले की है, तो आप उसे रिकवर नहीं कर पाएंगे।
- यदि आपने किसी ऑडियो फ़ाइल को कई दिनों या महीनों पहले हटा दिया है, तो वो फ़ाइल वापस नहीं आएगी।
इस प्रकार, आप अपने फ़ोन के रिकॉर्डर ऐप की मदद से डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग वापस ला सकते हैं। यह तरीका सीधा और आसान है, और आपको किसी अतिरिक्त ऐप की आवश्यकता नहीं होगी। बच्चों के लिए भी, इस तरीके को समझना और इस्तेमाल करना काफी आसान होगा।
इसलिए, अगली बार जब भी आपकी कोई कॉल रिकॉर्डिंग गलती से डिलीट हो जाए, तो आप इसे आसानी से वापस ला सकते हैं। इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी शेयर करें, ताकि वो भी इस जानकारी का लाभ उठा सकें।
Delete Call Recording Wapas Kaise Laye Video
Conclusion:-
Delete Call Recording Wapas Kaise Laye आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा। आज हमने कॉल रिकॉर्डिंग के बारे जाना हैं। जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में डिलीट कॉल रिकॉर्डिंग को वापस ला सकते हैं। और उस कॉल रिकॉर्डिंग को सुन सकते हैं। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों परिवार, सोशल मिडिया पर Share करें, और हमारी मदद करें। यदि आपको कुछ परेशानी आती हैं, तो आप हमें Comment करके आपकी समस्या बता सकते हैं। हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी समस्या का समाधान निकलने की।
ऐसे ही नयी जानकारी जानने के लिए हमारी Site पर रोज आते रहे। और आप हमेशा कुछ अच्छा और नया Daily सीखते रहे। धन्यवाद !
Google dialler me se delete ho gai ho recording kaise prapt kare jo fill me save nahi hoti hai
Google dialler se delete recording ko wapas kaise laye
Great Job